क्रॉप टॉप को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा तो पहलें देखें बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह लुक्स

अगर आप क्रॉप टॉप को कई अलग-अलग तरीकों से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

crop top designs main

क्रॉप टॉप एक ऐसा लेडीज वियर है, जिसे कई अलग-अलग तरीकों से आसानी से कैरी किया जा सकता है। आप इसे जींस से लेकर लहंग के साथ टीमअप करके वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, क्रॉप टॉप को किसी भी मौसम में आसानी से पहना जा सकता है। हो सकता है कि आपके वार्डरोब में भी क्रॉप टॉप मौजूद हो या फिर आप उसे वार्डरोब में शामिल करने का मन बना रही हों और आपको समझ नहीं आ रहा हो कि आप इसे अलग-अलग तरीके से किस तरह स्टाइल करें तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। जी हां, कई टॉप हीरोइन एक बार नहीं बल्कि कई मौकों पर क्रॉप टॉप को कैरी कर चुकी हैं और हर बॉलीवुड एक्ट्रेस का स्टाइल काफी अलग है। ऐसे में आप अलग-अलग बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर बेहद आसानी से अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कुछ बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस के क्रॉप टॉप लुक्स-

सारा अली खान

crop top designs inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस लुक में क्रॉप टॉप को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। ब्लू कलर के क्रॉप टॉप पर की गई मल्टीकलर एंब्रायडरी इसे और भी खास बना रही है। इस क्रॉप टॉप के साथ सारा ने ब्लू एंड व्हाइट हाई वेस्ट प्लाजो पैंट को टीमअप किया है। इस स्लीवलेस क्रॉप टॉप के साथ सारा ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं और लाइट मेकअप किया है।

अनन्या पांडे

crop top designs inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को क्रॉप टॉप पहनना काफी पसंद है और वह अक्सर डिफरेंट स्टाइल क्रॉप टॉप में नजर आती हैं। इस लुक में अनन्या ने वन शोल्डर क्रॉप टॉप को पहना है। इस ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ अनन्या ने प्लीटेड ब्लैक स्कर्ट को कैरी किया है। हॉलिडे मूड में आप भी इस तरह के क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 2021 में खास होने वाले हैं ये दो रंग, Pantone कलर्स से ऐसे लें इंस्पिरेशन

कियारा आडवाणी

crop top designs inside

कियारा आडवाणी ने ऑल व्हाइट लुक में क्रॉप टॉप को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। अनन्या ने जैकेट स्टाइल क्रॉप टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने फिटेड स्कर्ट को टीमअप किया है। वहीं गोल्डन कलर की ज्वैलरी उनके लुक को और भी खास बना रही है। नो मेकअप लुक में कियारा बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।

सोनम कपूर

crop top designs inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को फैशनिस्ता यूं ही नहीं कहा जाता। वह हर स्टाइल को बेहद ही यूनिक तरीके से कैरी करती हैं। इस लुक में भी सोनम ने क्रॉप टॉप को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। हाउस ऑफ मसाबा ब्रांड का को-आर्ड स्टाइल क्रॉप टॉप पहना है। जिसमें फ्रंट टाई स्टाइल लुक इसे और भी खास बना रहा है। वहीं क्रॉप टॉप की स्लीव्स को फ्लेयर्ड लुक दिया गया है। सोनम कपूर का यह स्टाइल यकीनन काफी अट्रैक्टिव है।

आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का क्रॉप टॉप लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP