herzindagi
How is rambha now

सफल करियर के बाद एक्टिंग छोड़ की थी शादी, जानें अब कहां हैं सलमान की हीरोइन रह चुकी रंभा

एक्ट्रेस रंभा ना सिर्फ दक्षिण भारत में बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत फेमस रह चुकी हैं। अब वो ग्लैमर की दुनिया से दूर अपनी जिंदगी बिता रही हैं। जानिए उनके बारे में। 
Editorial
Updated:- 2023-06-12, 15:20 IST

आपने फिल्म 'जुड़वां', 'बंधन' आदि देखी हैं, तो आपको शायद रंभा के बारे में पता होगा। रंभा एक समय की चर्चित एक्ट्रेस रह चुकी हैं, लेकिन अब वह बॉलीवुड से पूरी तरह से गायब हैं। रंभा की पहचान सिर्फ दो फिल्मों से ही नहीं है। उन्होंने 8 भाषाओं में लगभग 100 फिल्में की हैं। रंभा 90 और 2000 के दशक में काफी लोकप्रिय हैं। रंभा का करियर 2 दशक तक फैला रहा। 

उन्होंने अपने करियर को एक मुकाम तक पहुंचाया फिर काम छोड़ उन्होंने अपना घर बसा लिया। क्या आपको पता है कि रंभा का असली नाम असल में कुछ और है। चलिए आज आपको उनके बारे में ही जानकारी देते हैं। 

कैसे बदला रंभा का नाम?

रंभा का जन्म 5 जून 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। तेलुगु परिवार से ताल्लुक रखने वाली रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है। विजयवाड़ा के लोकल स्कूल में पढ़ते हुए ही उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ा। रंभा ने सातवीं कक्षा में स्कूल के एनुअल डे कंपटीशन में अम्मावारू (मां भगवती) का किरदार निभाया था। 

actress rambha and her history

इसे जरूर पढ़ें- भाग्यश्री से लेकर रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके सलमान खान अब भी दिखते हैं Young

इस इवेंट को मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर हरीहरण ने अटेंड किया था। उन्होंने रंभा से कॉन्टैक्ट नहीं छोड़ा और बाद में उन्हें अपनी फिल्म में ले लिया। पहली फिल्म 'सरगम' के लिए रंभा को अपना स्क्रीन नेम चुनना था। उस समय उनका नाम अमृता रखा गया, लेकिन डेब्यू तेलुगु फिल्म 'आ ओक्काती एडाक्कू' में उनके कैरेक्टर का नाम रंभा था जो उनके साथ ही आगे बढ़ गया। ऐसे उनका नाम रंभा पड़ गया। 

15 साल की उम्र में छोड़ा स्कूल 

रंभा ने अपनी पहली फिल्म के लिए ही पढ़ाई छोड़ दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो गई और फिर उन्हें पहले तेलुगु फिल्म मिल गई। शुरुआती दो फिल्में हिट होने के बाद रंभा के पास ऑफर्स की लाइन लग गई। रंभा 90 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक बन गई थीं। 

rambha and salman khan

एक्टिंग में सफल पारी पूरी करने के साथ ही रंभा ने प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया। उन्होंने 2003 में 'थ्री रोज' नामक एक फिल्म प्रोड्यूस की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल नहीं हो पाई और रंभा पर बहुत कर्ज हो गया। उन्हें अपना चेन्नई का घर बेचना पड़ा और वह चेक बाउंस केस में भी फंस गईं। 

biography of rambha

रंभा ने इसके बाद भी कुछ फिल्में की, लेकिन उनमें से कोई भी सफल नहीं हो पाईं। 2010 में रंभा ने प्रकाश राज के साथ एक थ्रिलर फिल्म शूट तो की, लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।  

रंभा की लोकप्रियता फिल्मों में कम हुई, लेकिन उन्होंने रिएलिटी टीवी जज के रूप में खुद को स्थापित करना शुरू कर दिया।  

शादी के बाद छोड़ दी एक्टिंग 

रंभा ने 8 अप्रैल 2010 में ही कनाडा स्थित श्रीलंकाई तमिल बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से शादी कर ली। रंभा ने इसके बाद लंबे समय तक ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली। हालांकि, शादी के बाद रंभा ने जी तेलुगु डांस शो और किंग्स ऑफ कॉमेडी के जज के तौर पर काम किया, लेकिन रंभा ने फिल्में नहीं की। 

rambha actress

इसे जरूर पढ़ें-  सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल  

40 की उम्र में दिया बेटे को जन्म 

रंभा एक सफल एक्ट्रेस तो रह ही चुकी थीं और अब वह एक सफल मां हैं। शादी के बाद उनकी जिंदगी में दो प्यारी बेटियां आईं और 2018 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।  

रंभा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने कल्चर से जुड़ी हुई हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप उनकी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं की झलक देख सकते हैं।  

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: Rambha Instagram 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।