Kushal Punjabi Suicide: कुशल की शादीशुदा जिंदगी में चल रही थीं परेशानियां, दोस्त चेतन हंसराज का खुलासा

कुशल पंजाबी की मौत के बाद उनके गहरे दोस्त रहे चेतन हंसराज ने कहा है कि कुशल अपनी मैरिटल लाइफ में परेशानियों से जूझ रहे थे।

kushal punjabi chetan hansraj were close friends main

टीवी और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर कुशल पंजाबी के फांसी लगाकर सुसाइड कर लेने की खबर से उनके करीबी लोग और उनके फैन्स सदमे में हैं। कुशल के मौत की खबर उनके करीबी दोस्त करणवीर सिंह बोहरा के एक पोस्ट से मिली थी। कुशल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। कुशल के सुसाइड करने के बाद उनके दोस्त चेतन हंसराज ने इस बात की तस्दीक की है कि डिप्रेशन के चलते उन्होंने सुसाइड किया।

सदमे में हैं कुशल के गहरे दोस्त चेतन हंसराज

chetan hansraj says kushal punjabi was having marital problems

चेतन हंसराज ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनके पेरेंट्स का मेरे पास कॉल आया कि वह दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। हमने चाबी वाले को बुलाया और जब हमने दरवाजा खोला तो कमरे में उनकी डेड बॉडी लटकी हुई पाई। हम सभी सदमे में थे और मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है। हमने Cardiopulmonary resuscitation (ब्रेन फंक्शन्स को बनाए रखने के लिए छाती पर दबाव दिए जाने की इमजेंसी प्रक्रिया) के लिए भी कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।'

इसे जरूर पढ़ें: महिलाएं पहचानें अपनी कीमत और सुसाइड से खुद को इस तरह बचाएं

View this post on Instagram

RIP ! Kushal Punjabi, we will really miss you bro 🙏🙏🙏 @itsme_kushalpunjabi

A post shared by Chetan Hansraj (@chetan_hansraj) onDec 27, 2019 at 12:08am PST

चेतन ने आगे बताया 'कुशल की लाइफ में वास्तव में क्या चल रहा था, यह उसने मुझे नहीं बताया था। मुझे वह दुखी दिखता था और इस बारे में हमने बात भी की थी। लेकिन मैंने इस बात की कल्पना नहीं की थी कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेगा।' चेतन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'कुशल अपनी पत्नी से अलग नहीं हुए थे, लेकिन उनके अलगाव की प्रक्रिया चल रही थी। कुशल भारत में रह रहे थे और उनकी उनके बच्चे के साथ विदेश में रह रही थीं। मुझे यह बात कुछ दिन पहले ही पता लगी थी। वह डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे'

चेतन ने कुशल की मौत से दो दिन पहले ही उनसे बात की थी। चेतन के अनुसार, 'कुशल ने मुझसे कहा था कि वह परेशान हैं। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की थी कि जिंदगी में ये चीजें भी होती हैं और उन्हें इससे लड़ना होगा। लेकिन मैं यह नहीं सोच सकता था कि कुशल ऐसा कदम उठा लेंगे। मैं कुशल को हमेशा एक फाइटर के तौर पर याद रखूंगा। वह बहुत पॉजिटिव और फन लविंग इंसान थे। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी। वह अपने आसपास मौजूद लोगों को फिट रहने के लिए इंस्पायर करते थे।' गौरतलब है कि कुशल पंजाबी और चेतन हंसराज 20 साल से दोस्त थे और एक-दूसरे की खुशियों में शरीक होते थे।

कुशल पंजाबी की मां से मिले टीवी एक्टर कुशाल टंडन

कुशाल टंडन अपने दोस्त कुशल की मौत के बाद उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुशल पंजाबी की मां का रो रोकर बुरा हाल है। एक बड़े मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं कुशल से एक दिन पहले ही रेस्टोरेंट में मिला था। जब मुझे उसके सुसाइड करने की खबर पता चली तो मैं हैरान रह गया। वो एक सुलझा हुआ इंसान था। मैं समझ नहीं पा रहा कि ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठाया, ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए।'

कुशाल टंडन ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं कि उनकी शादी में कुछ प्रॉब्लम्स चल रही थीं, लेकिन ऐसा कदम उठाना वाकई हैरान कर देने वाला है। डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात होनी चाहिए। कभी-कभी हमें पता नहीं होता कि हमारे सामने खड़ा इंसान किस दौर से गुजर रहा है। कुशल पंजाबी के एक और दोस्त करणवीर बोहरा भी उनके हालात के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते थे और उनके सुसाइड से सदमे में नजर आए।

जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ने जताया दुख

कुशल की मौत पर बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने भी दुख जताया है। जॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा दिल टूट गया है। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे कुशल।' अक्षय कुमार ने इस बारे में मीडिया से कहा, 'कुशल ने मेरे साथ एक फिल्म (अंदाज-2003) में काम किया था। हर किसी की अपनी प्रॉब्लम्स होती हैं। कुछ लोग ये समझ जाते हैं, लेकिन कुछ ये समझ नहीं पाते। हमेशा याद रखें कि आपकी फैमिली सबसे जरूरी है, अपनी मुश्किलों का सामना हिम्मत से करें, क्योंकि ये जिंदगी खूबसूरत है। आपके माता-पिता ने ये खूबसूरत जिंदगी आपको दी है। आप अपनी जिंदगी पर ध्यान दें और अपने डिप्रेशन का भी इलाज कराएं।'

कुशल पंजाबी के कमरे से मिला सुसाइड नोट

View this post on Instagram

🧡💛❤️

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) onDec 23, 2019 at 8:50pm PST

कुशल ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, लेकिन इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। कुशल ने नवंबर 2015 में अपनी यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोलें से शादी की थी। उनकी पत्नी ऑड्रे बेटे कियान के साथ अलग रह रही थीं। सूत्रों के अनुसार कुशल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे फ्रांस से भारत आएंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP