आपने अक्सर घर के बड़ों को ये कहते हुए सुना होगा कि आंख का फड़कना कुछ शुभ या अशुभ संकेत देता है। कई बार कहीं बाहर जाते समय आंख फड़कती है तो आपकी यात्रा में कोई बाधा भी आ सकती है। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि लड़कियों की यदि बाईं आंख फड़कती है तो उनके जीवन में कुछ नए संकेत मिलने वाले हैं और लड़कों की दाईं आंख का फड़कना अच्छा माना जाता है।
कुछ लोग आंख के फड़कने को अशुभ मान बैठते हैं और चिंता में पड़ जाते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आंख का फड़कना ज्योतिष के अनुसार क्या संकेत देता है। वास्तव में इसके वैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं जैसे नींद का न पूरा होना, स्ट्रेस होना या फिर अन्य कोई स्वास्थ्य समस्या। लेकिन जब बात ज्योतिष की आती है तब इसके कई अलग कारण होते हैं और अलग संकेत भी देते हैं। आइए Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से जानें आंखों के फड़कने से जुड़े कुछ संकेतों के बारे में।
आंख का फड़कना आप के लिए भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं का संकेत देता है, जो भविष्य की भविष्यवाणी कर सकते हैं या ज्योतिष में बदलाव का संकेत दे सकते हैं। शीतल जी बताती हैं कि ज्योतिष के भारतीय स्कूल की बात करें तो उसमें में एक वैज्ञानिक शैली शामिल है जिसे 'निमित शास्त्र' या शगुन का अध्ययन कहा जाता है। ऋषियों और ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार आंख फड़कने जैसे संकेत किसी घटना के कारणों का विश्लेषण और व्याख्या करने का एक तरीका है। इस तरह के संकेतों से पता चलता है कि भविष्य में कुछ घटित होने वाला है।
इसे जरूर पढ़ें:खाने के बाद कभी भी जूठे मुंह क्यों नहीं सोना चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र
भारतीय संस्कृति में आंखों का फड़कना अपशकुन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि बाईं और दाईं आंख फड़कने का अलग-अलग महत्व होता है। महिलाओं के लिए बायीं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है, जबकि दायीं आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है। दूसरी ओर पुरुषों के लिए ये कुछ अलग संकेत देते हैं। ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि पुरुषों की दाईं आंख फड़कने का मतलब है कि उनकी मुलाक़ात किसी प्रियजन से होने वाली है। दाईं आंख फड़कना (जानें आंख फड़कने के कारण) यह भी संकेत दे सकता है कि आपकी कोई लंबे समय से चली आ रही इच्छा शीघ्र ही पूरी हो जाएगी। यह आम तौर पर एक संकेत है कि पुरुष को कोई उत्कृष्ट करियर समाचार मिलेगा। यह सौभाग्य और एक आशाजनक भविष्य का संकेत दे सकता है। दूसरी ओर एक पुरुष की बाईं आंख फड़कना, दुर्भाग्य का संकेत दे सकता है या वह खुद भी मुश्किल में पड़ सकता है। यदि किसी पुरुष की बायीं आंख फड़कने लगे तो यह उसके लिए चिंता की बात हो सकती है। वहीं यदि किसी महिला की बायीं आंख फड़कती है, तो उसका जीवन सुख और सद्भाव से भरा होगा। उसके लिए, सौभाग्य का एक अप्रत्याशित स्ट्रोक रास्ते में आ सकता है। दूसरी ओर, दाहिनी आंख का फड़कना महिला के लिए किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:शुभ या अशुभ नहीं होता है आंख का फड़कना, फिर क्या है इसकी असली वजह, जानें
कुछ संस्कृतियों के अनुसार, ऊपरी पलकों में झिलमिलाहट का मतलब है कि आपको अपने घर पर कुछ अप्रत्याशित आगंतुक मिलेंगे। जब आपकी निचली पलक झपकती है, तो यह संकेत देता है कि आपके आस-पास कोई परेशान हो सकता है। कुछ अन्य जनजातियों का मानना है कि यदि दाहिनी आंख फड़कती है, तो एक करीबी रिश्तेदार की मृत्यु हो सकती है। इसके अलावा, कुछ संस्कृतियां दाहिनी आंख का झपकना सौभाग्य, खुशी और आशावाद का संकेत मानती हैं।
विज्ञान के अनुसार, किसी व्यक्ति की दाहिनी आंख का फड़कना एक आवेगपूर्ण गतिविधि है। यह व्यक्ति के नियंत्रण से बाहर है। आंख का फड़कना यदि लगातार हो रहा है तब यह कोई ज्योतिषीय घटना की ओर संकेत नहीं करता है बल्कि ये किसी स्वास्थ्य समस्या से जुड़ा भी हो सकता है इसलिए आप इसके लिए डॉक्टरी परामर्श भी ले सकते हैं।
ज्योतिष की बात करें तो आंख का फड़कना कुछ संकेत देता है और किसी होने वाली घटना की ओर इशारा करता है। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।