यह तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता बहुत पुराना रहा है। कुछ कपल्स शादी के मुकाम तक पहुंचे हैं और कुछ का बेक्रअप हो गया। आपको बता दें कि कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर रहे हैं जो बॉलीवुड हसीनाओं के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए हैं। इन कपल्स का फैन्स के बीच में जबरदस्त क्रेज है। पिछले कुछ सालों में कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी की है।
इस लेख के जरिए हम उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर नज़र डालते हैं जिन्होंने क्रिकेटरों से शादी की है-
1. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी की है। दोनों ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी की थी। कपल ने अपनी शादी को बहुत सीक्रेट रखा था। इस शादी में दोनों की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। बाद में दोनों ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली और मुबंई में दिया था। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थी। साल 2021 में दोनों की एक बेटी हुई है जिसका नाम वमिका है।
2. सागरिका घटगे और जहीर खान
सागरिका घटगे ने 'चक दे इंडिया', 'इरादा' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान से शादी की है। इन दोनों ने साल 2017 में मुंबई की कोर्ट में गुपचुप तरीके से शादी की थी। बाद में कपल ने मुंबई के ताज पैलेस में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था जिसमें कई बड़ी हस्तियां ने शिरकत की थी।
इसे जरूर पढ़ें: बेहद दिलचस्प रही है समांथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य की लव स्टोरी, जानें यहां
3. हेजल कीच और युवराज सिंह
बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री हेजल कीच ने इंडियन टीम के जबरदस्त बैट्समैन रहे युवराज सिंह से शादी की है। दोनों साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था और फिर 30 नवंबर 2016 को पारंपरिक सिख रीति-रिवाज से जालंधर के गुरुद्वारे में शादी कर ली थी। गुरुद्वारे में शादी करने के बाद कपल ने गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी। आपको बता दें कि हेजल कीच इंग्लैंड की रहने वाली है।
4. गीता बसरा और हरभजन सिंह
अभिनेत्री गीता बसरा ने भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से साल 2015 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। आपको बता दें कि गीता बसरा कई पंजाबी फिल्मोंक में भी काम कर चुकी हैं और फिलहाल वह लाइमलाइट से दूर हैं। साल 2016 में कपल को एक बेटी हुई थी जिसका नाम हिनाया है। कुछ दिन पहले ही कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि वह फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। गीता जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
इसे जरूर पढ़ें: जानिए महिला IPS रूपा दिवाकर मौदगिल के बारे में जिसने सीएम तक को गिरफ्तार कर लिया था
5. शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर ने भी एक क्रिकेटर से शादी की थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नवाब मंसूर अली खान पटौदी से साल 1969 में शादी की थी। इस कपल के तीन बच्चे हैं जिनके नाम सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हैं। साल 2011 में मंसूर अली खान पटौदी की मृत्यु हो गई थी।
इन क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की जोड़ी बहुत हिट रही है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: pinterest.com, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों