इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच इन दिनों अपनी सासू मां की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें कर रही हैं। हेजल की सास ने उनकी नाक की सर्जरी करवायी है। वैसे अभी तक तो आपने ये कई बार सुना होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और भी खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे की सर्जरी करवाती हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर ऐश्वर्या राय अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर तक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर खूबसूरत फीचर पाएं हैं। लेकिन आप भी अगर ये सोच रही हैं कि हेजल की सास ने उन्हें और खूबसूरत बनाने के लिए उनकी नाक की सर्जरी करवायी है तो ऐसा नहीं है। हेजल कीच ने युवराज सिंह से कुछ साल पहले शादी की और अब वो उनकी फैमिली के साथ ही अपने ससुराल में रहती हैं। हेजल की सास यानि युवराज की मां तो पिछले काफी समय से हेजल की नाक की परेशानी परेशान कर रही थी। हेजल पिछले कई सालों से ठीक से सांस नहीं ले पाती थी। लेकिन उन्होंने अपनी इस बीमारी को हमेशा इग्नोर किया और इसे कोई बड़ी प्रोब्लम नहीं समझा
ये तो सब जानते हैं कि युवराज सिंह ने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़कर जीत हासिल की थी और उनकी इस मुशकिल घड़ी में उनकी मां हमेशा उनके साथ थी। युवराज सिंह और हेजल की शादी से भी उनका परिवार बेहद खुश है। हेज़ल को युवराज के परिवार में बहू नहीं बेटी बनाकर रखा गया है। एक दिन हेजल को सांस लेने में परेशान देखकर उनकी सासू मां ने उन्हें डॉक्टर से मिलने की सलाह दी। फिर वो उन्हें ही अपने साथ ले गयी और फिर क्या हुआ हेजल ने ये सब कुछ सोशल मीडिया पर सर्जरी के बाद अपनी पिक्चर के साथ पोस्ट किया।
हेजल ने एक सेल्फी शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा है। हेजल ने लिखा-
'मैं काफी वक्त से गायब थी तो मुझे लगा कि आपको बता देना चाहिए कि मैं इन दिनों कहां गायब थी। एक महीना पहले मेरी नाक की सर्जरी हुई थी। मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं थी लेकिन पता चलने पर इसका इलाज करवाया।'
हेजल ने आगे लिखा-
'मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि मुझे ऐसी सास मिली। जब उनके साथ चेकअप कराने गई तो पता चला कि नाक में अंदर की ओर डैमेज हुआ है। अब मेरी नाक पूरी तरह से ठीक है और मैं आराम से सांस ले सकती हूं। नाक की वजह से मेरा एक्सरसाइज करना भी बंद हो गया था।'
हेजल की नाक की सर्जरी नाक के अंदर से हुई है जिसके बाद अब वो आराम से सांस ले पा रही हैं। हेजल अपनी सासू मां को इस बात के लिए ना सिर्फ थैंक्यू बोल रही हैं बल्कि वो उन्हे अपने दिल से कई बार ब्लैसिंग्स भी दे रही हैं।
हेजल कीच की ये बीमारी काफी लंबे समय से थी और उनका कहना है कि अब इसके साथ रहने की आदत हो गयी थी। बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल ने करीना कपूर की दोस्त का रोल प्ले किया था। युवराज के साथ जब से हेजल रिलेशनशिप में आयी उन्होंने करियर पर फोकस करना कम कर दिया।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।