Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए आरती का रिश्ता ले कर जानें वाली है कश्मीरा शाह, जानें पूरी खबर

आरती सिंह की भाभी कश्‍मीरा शाह को ननद के लिए पसंद है सिद्धार्थ शुक्‍ला, आप भी जानें क्‍या हैं उनके आरती सिंह के लिए वेडिंग प्‍लांस। 

 
sidharth  shukla is perfect  marriage material  for arti singh

बिग बॉस सीजन 13 जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। इस वक्त बिग बॉस हाउस के अंदर बचे हुए कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन आए हुए हैं। बिग बॉस 13 की सदस्या आरती सिंह के लिए उनकी भाभी एवं एक्ट्रेस कश्मीरा शाह बिग बॉस हाउस के अंदर आई हुई हैं।

जब से कश्मीरा बिग बॉस हाउस में आई हैं तब से उन्होंने तहलका मचा कर रखा है। वह आरती सिंह को सपोर्ट तो कर ही रही हैं साथ ही वह उनके लिए बिग बॉस हाउस में शादी के लिए रिश्ता भी तलाश रही हैं। कश्मीरा शाह को अपनी ननद आरती के लिए सिद्धार्थ शुक्ला बेहद पसंद है और इस बात का जिक्र उन्होंने लास्ट एपिसोड में भी किया था।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने बिग बॉस हाउस में घुसते ही उड़ाया इन 3 कंटेस्टेंट का मजाक

Bigg boss   arti siddharth  marriage  plans

Image Credit: Arti Singh/Instagarm

कश्मीरा शाह ने अपने ननद आरती से पूछा, ‘क्या तुम्हें सिद्धार्थ शुक्ला पसंद है?’ आरती ने इस बात के जवाब में कहा, ‘सिद्धार्थ बहुत अच्छा दोस्त है और बहुत अच्छा इंसान है। मैं उसे बहुत पसंद करती हूं। मगर, शादी के लिए कभी नहीं सोचा क्योंकि मेरा और उसका टेम्प्रामेंट मैच नहीं करता है। मैं उससे शादी के लिए कभी नहीं सोच सकती हूं।’

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 Latest Updates: सिडनाज फिर से बने दोस्त, आसिम ने घुटनों के बल बैठ कर हिमांशी से कही ये बातें

इस पर कश्मीरा शाह ने कहा, ‘हां, यह बात मैं मानती हूं कि सिद्धार्थ थोड़ा शॉर्ट टेम्पर्ड है और उससे शादी करना बिलकुल वैसा ही होगा जैसे मुझसे शादी कर ली तुम ने। मगर, वह मैरिज मटेरियल है। उसके बारे में सोचो। वो तुम्हारे लिए जिस तरह से प्रोटेक्टिव है उस तरह केवल हसबैंड ही होता है। बेशक इस वक्त शहनाज और सिद्धार्थ का बॉन्ड बहुत अच्छा है मगर, उसने हमेशा तुम को ही प्रोटेक्ट किया है।’ आरती सिंह इस बात पर सहमत तो हुईं मगर, शादी की बात पर उन्होंने अपनी भाभी को मना कर दिया।

कश्मीरा ने यहां तक बोला, ‘तुम कौन होती हो अपनी शादी के मामले में बोलने वाली? घर के बड़े इस बारे में डिसाइड करेंगे और मैं एक बार सिद्धार्थ से बात जरूर करुंगी।’ इतना ही नहीं कश्मीरा ने आरती से विशाल आदित्य सिंह के लिए भी कहा। कश्मीरा ने आरती से कहा कि उनके पास एक च्वाइस विशाल आदित्य सिंह भी हैं। मगर, आरती सिंह ने इस पर हाथ जोड़ कर कहा ‘नहीं’।

View this post on Instagram

The purpose of life is to live it to the fullest..without any fears or restrictions..and explore all the opportunities life hands over to us! For Arti..#BiggBoss13 is all about these new experiences..which are definitely helping her learn and grow in life. The house has shown her all its different sides of relationships, friendships, fights and life time lessons to be kept forever... So here we have some happy moments of Arti and @realsidharthshukla playing imaginary cricket in the bedroom of the house. Happy times that are to be cherished forever..! Credits: Outfit @drobekart Styling @saachivj Assisted by @sanzimehta777 . . . #ArtiKiArmy #BB13 @BiggBoss13 @colorstv @beingsalmankhan @voot @endemol_shine #SalmanKhan #BiggBoss13 #artisingh

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) onNov 25, 2019 at 7:06am PST

आपको बता दें कि बिग बॉस हाउस के अंदर ऐसे कई मोमेंट्स आए हैं जब सिद्धार्थ को आरती सिंह को सपोर्ट करते देखा गया है। जब बिग बॉस का सबसे पहला टास्क हुआ था, जिसमें घर में किसी को क्वीन बनाना था तब भी सिद्धार्थ ने आरती को ही आगे रखा।

वहीं हाल हि में चैस वाले टास्क में भी सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती सिंह को सेव करने की कोशिश की थी हालाकि आरती सेव नहीं हुई थीं। आरती सिंह इस बात को कई बार बोल चुकी हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से इमोशनली अटैच्ड हैं। एक एपिसोड में आरती और पारस का झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती को जब सपोर्ट नहीं किया तो उन्हें पैनिक अटैक आ गया था।

इन सबके बावजूद आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हमेशा दोस्ती ही नजर आई है। आरती सिंह खुद कहती हैं कि वह इंडीपेंडेंट खेल खेलती हैं मगर वह हमेशा ही गेम में सिद्धार्थ का साथ देती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP