Kasautii Zindagii Kay एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का पार्थ समथान के साथ ये मजेदार डांस देखिए

एरिका फर्नांडिस अपने शो Kasautii Zindagii Kay 2 में अक्सर मस्ती करती नजर आती हैं। पार्थ समथान के साथ उनका ये डांस वीडियो देखिए।

erica fernandes with parth samthaan main

एरिका फर्नांडिस टीवी की सबसे ज्यादा चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिलहाल पार्थ समथान के साथ उनका शो कसौटी जिंदगी की टीवी पर हाई टीआरपी वाला शो बना हुआ है। एरिका शो में अपनी इंप्रेसिव एक्टिंग से दर्शकों का पूरा मनोरंजन करती हैं, लेकिन शूटिंग के बीच भी वह जमकर मस्ती करती हैं। मजेदार बात ये है कि एरिका अपनी मौज-मस्ती की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती हैं। शो में इंटेंस भूमिकाओं में नजर आने वाली एरिका शो की शूटिंग के बीच खुद को रिलैक्स करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं।

पार्थ-एरिका का रोमांटिक डांस

अपने एक नए वीडियो में वह अपने को-स्टार पार्थ समथान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एरिका एक पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। एरिका और पार्थ दोनों ही इस गाने पर ठुमके लगाते और झूमते नजर आ रहे हैं। एरिका फर्नांडिस एक वर्किंग वुमन हैं और शो में लीड एक्टर होने के नाते उन्हें अपने काम को लेकर स्ट्रेस भी जरूर होता होगा, लेकिन मस्ती भरे पल बिताकर वह ना सिर्फ अपना स्ट्रेस रिलीज करती हैं, बल्कि अपने परफॉर्मेंस को भी तरोताजा बनाए रखती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की के सेट पर प्रेरणा ने जमकर की मस्ती, वीडियो हो रहा है वायरल

पार्थ के साथ एरिका फर्नांडिस काफी कंफर्टेबल नजर आती हैं। दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं। कुछ महीनों पहले माना इन दोनों की रोमांस की खबरें जोर-शोर से उड़ी थीं। उसके बाद खबरें आईं कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और पार्थ कसौटी शो की ही दूसरी को-स्टार को डेट कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से एरिका और पार्थ फिर से साथ में हैप्पी मोमेंट्स बिताते नजर आ रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2 से लीजिए रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स

'आंख मारे' गाने पर पार्थ-एरिका के ठुमके

पिछले हफ्ते भी एरिका और पार्थ का एक डांस वीडियो आया था, जिसमें ये दोनों सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा के गाने 'आंख मारे ओ लड़की आंख मारे' पर डांस करते नजर आए थे।

जब मिस हवा-हवाई बनीं एरिका

बात जब डांस की हो, तो एरिका सबसे आगे रहती हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए अपने एक वीडियो में वह श्रीदेवी के गाने हवा-हवाई से लेकर कई दूसरे गानों पर मस्ती करती नजर आईं थीं। एरिका अपने फैन्स को एंटरटेन करने का हुनर बखूबी जानती हैं। इसीलिए वह अपने शो कसौटी की शूटिंग के बीच हर बार खुद को अनूठे अंदाज में पेश करती हैं और अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं।

अंग्रेजी गाने भी गाती हैं एरिका फर्नांडिस

View this post on Instagram

And after a long long time ! SAY MY NAME SAY NAME IF U LOVE ME LET ME HEAR YOU 🎵🎶

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) onNov 21, 2019 at 9:29pm PST

एरिका ने इंस्टाग्राम पर अपने सिंगिंग टैलेंट को शोकेस करते हुए एक सिंगिंग वीडियो भी पोस्ट किया था। इस वीडियो में एरिका एक इंग्लिश सॉन्ग पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं। इसमें एरिका का एक्सेंट सुनकर उनके फैन्स जरूर हैरान रह जाएंगे। वैसे इस गाने को गाते हुए उन्होंने गजब के एक्सप्रेशन्स दिए हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP