कसौटी जिंदगी की के सेट पर प्रेरणा ने जमकर की मस्ती, वीडियो हो रहा है वायरल

एरिका फर्नांडिस जब अपने शो 'कसौटी जिंदगी की' की शूटिंग के बीच सेट पर कैसे करती हैं मस्ती, इस वायरल वीडियो में देखिए

erica fernandes popular actress beauty main

एरिका फर्नांडिस टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में एरिका फर्नांडिस लीड रोल में और इस शो में शुरू से अब तक वह अपने किरदार से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही हैं। चाहें शो में मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर, जो फिलहाल शो छोड़ चुके हैं) के साथ उनकी कैमिस्ट्री की बात हो या फिर अनुराग बासु के साथ रोमांस, स्क्रीन पर एरिका बेहद इंप्रेसिव नजर आती हैं। दिलचस्प बात ये है कि शो के अलावा भी एरिका अपनी लाइफ को कैसे एंजॉय करती हैं, इसमें दर्शकों की काफी दिलचस्पी है। इंस्टाग्राम पर एरिका के फॉलोअर्स की संख्या 2.3 मिलियन है।

erica fernandes prerna kasautii zindagii kii

एरिका अपने फैन्स से कनेक्टेड रहने के लिए इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फोटोशूट्स, हॉलीडे और अपनी लाइफ के कूल मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं। इस बार एरिका ने अपने फैन्स को खुश करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो डाला है, जिसमें वह पूरी तरह से मस्ती करती नजर आ रही हैं।

एरिका शो में प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अनुराग के बच्चे की मां बनने वाली हैं। शो में एरिका कई तरह की इमोशनल प्रॉब्लम से गुजर रही हैं और अपने डायलॉग्स में भी उनकी संजीदगी देखकर दर्शक इमोशनल हो जाते हैं। लेकिन शो की शूटिंग के बीच भी एरिका मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।

इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2 से लीजिए रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स

जब घाघरा पहनना भूल गईं एरिका

एरिका शो में अपने सीन करने के लिए काफी एक्साइटेड रहती हैं। एक सीन में एरिका को घाघरा-चोली में अपना सीन देना था। शूटिंग की तैयारी पूरी थी। एरिका को सेट पर बुलाया गया, लेकिन वह जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो डायरेक्टर उन्हें देखते रह गए। जब एरिका ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा, अपना घाघरा तो पहन लो। इस फनी सीन का वीडियो एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है, जिसमें उनके रिएक्शन्स देखकर आप भी हंस पड़ेंगी।

शूटिंग में इंटेंस एक्टिंग करते हुए कलाकारों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अपने किरदार को स्क्रीन पर संजीदगी के साथ पेश करने के लिए एरिका फर्नांडिस कड़ी मेहनत करती हैं। और अपना स्टेमिना बनाए रखने के लिए वह मस्ती के मौके खोज लेती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:एरिका फर्नांडिस की ये 5 इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस के साथ खूब जचेंगी

सेट पर एरिका बनीं मिस हवा हवाई

इस मजेदार वीडियो में एरिका डांस की मस्ती में सराबोर हो गई हैं। श्रीदेवी के आईकॉनिक सॉन्ग 'बिजली गिराने मैं हूं आई' की धुनों पर एरिका डांस करती नजर आईं, उनका मिस हवा-हवाई का ये अंदाज बेमिसाल है। इस गाने के बाद एरिका दीपिका पादुकोण के गाने 'घूमर' के स्टेप्स करती नजर आईं।

एरिका की तरह अगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कमिटमेंट्स के बीच महिलाएं खुद को रिलैक्स करना सीख लें, तो उनका काम भी बेहतर होगा और अपनी तमाम जिम्मेदारियों को भी वे बखूबी निभा सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP