Karwa Chauth ki Hardik Shubhkamnaye: करवा चौथ के मौके पर पति और पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। सदियों से यह प्रथा चली आ रही है कि पत्नी अपने पति के जीवन की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं और आजकल तो पति भी अपनी पत्नियों को खुश रखने के लिए यह व्रत करने लगे हैं। पति और पत्नी का साथ ऐसे ही हंसी-खुशी बीतता रहे उसके लिए जरूरी है कि दोनों आपस में कुछ प्यार भरे शब्द कहें। करवा चौथ पर दोनों ही एक दूसरे के लिए इतना अच्छा काम कर रहे हैं, तो क्यों ना एक दूसरे को इस पर्व की बधाई भी थोड़े स्टाइल से दे दें।
करवा चौथ पर भले ही आप वॉट्सएप मैसेज भेज रहे हों, उनके लिए स्टेटस लगा रहे हों, टेक्स्ट मैसेज भेज रहे हों या फिर शुभ संदेश पढ़कर सुना रहे हों, हमारे ये मैसेज और शायरियां आपके पार्टनर को खुश कर सकती हैं। यकीन नहीं आता तो ट्राई करके देख लीजिए। ये हैं करवा चौथ विशेज और कोट्स
करवा चौथ विशेस इन हिंदी (Karwa Chauth Wishes in Hindi)
1. करवा चौथ का यह पवित्र अवसर आपके मन में सुख और शांति भर दे
आपको मिलें सारी खुशियां और चांद आकर आपका आंगन रौशन कर दे
पति-पत्नी में बढ़ता रहे हमेशा प्यार
मुबारक हो आपको करवा चौथ का त्योहार
इसे जरूर पढ़ें- Heart Touching Love Quotes in Hindi: प्यार का इजहार करने के लिए पार्टनर को ये कोट्स और मैसेज भेजें
2. मौसम हो चला है खुशनुमा,
सर्द रात में बादल के पीछे छुप गया है चांद,
हमारे लिए ना सही हमारे चांद के लिए तो बाहर निकलो यार,
क्योंकि हमें करने है उनके सुहाने रूप का दीदार
करवा चौथ की शुभकामनाएं
3. व्रत रखने वाली स्त्री ने लिया है प्रण
यमराज से भी छीन लाएगी अपने पति का जीवन
बिना खाए-पिए ही करेगी चांद की पूजा
क्योंकि अपने पति के सिवा नहीं चाहिए उसे कोई दूजा
Happy Karwa Chauth
4. करवा चौथ के मौके पर व्रत रखकर
आपने दिखाया है अपना आदर और प्यार
हम भी करते हैं वादा हमेशा निभाएंगे
आपका साथ और कभी नहीं करेंगे टकरार
Karwa Chauth Ki Shubhkamnayein
5. आएं, हसें, खेलें और गुदगुदाएं
साथ मिलकर करवा चौथ का त्योहार मनाएं,
आपका और हमारा रिश्ता है कुछ खास
तभी तो मन में लगाई हुई है यह आस
हमारे ऊपर सदा बना रहे आपका विश्वास
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
करवा चौथ कोट्स इन हिंदी (Karwa Chauth Quotes in Hindi)
1. आज आया है मौसम प्यार का,
ना जाने क्यों छुप गया है हमारा चांद,
पानी के पहले घूंट के साथ बढ़ेगा हमारा प्यार,
आओ मिलकर मनाएं करवा चौथ का त्योहार
Happy Karwa Chauth
2. प्यार हुआ, इकरार हुआ और अब बारी है त्योहार की
हमारे दिल में बस छवि है आपकी,
करवा चौथ का व्रत लाएगा आपको और हमें और पास
चांद को देखकर बुझेगी आपकी प्यास
इसे मानें हमारा पैगाम
आप हमारे लिए बहुत खास हैं, नहीं हैं कोई आम
Karwa Chauth Best Wishes
इसे जरूर पढ़ें- Nicknames for Wife: अपनी वाइफ को इन प्यारे नामों से बुलाकर करें इंप्रेस
3. चेहरे पर आ जाती है खुशी और आंखों में आ जाता है गुरूर
हमें है आपके प्यार का सुसूर, कभी ना जाएं हम आपसे दूर
जब भी प्यार से देखकर आप कहते हैं हमें अपना
आज भी लगता है जैसे हो कोई सुहावना सपना
Karwa Chauth Ki ShubhKamnaye
4. करवा चौथ का मौका है, आज आंख मिचोली खेलेगा चांद
आपने आज छीन ली है चांदनी की खूबसूरती,
हमारे लिए तो आप ही सूरज, आप ही चांद
Karwa Chauth Best Wishes
5. जीवन में नहीं था हमारा कोई ध्यान रखने वाला
आप आए और कर दिया हमारे जीवन में उजाला
आपका साथ हमेशा दिलाता है हमें याद
कि जीवन भी हसीन है और अब भगवान से नहीं है कोई फरियाद
करवा चौथ की शुभकामनाएं
करवा चौथ मैसेज इन हिंदी (Karwa Chauth Message in Hindi)
1. यूं ही नहीं आप आ गए हैं हमारे जीवन में
कुछ तो बात है आपके आने में
हमारे साथ हमेशा रहेंगे आप
तभी तो मजा आएगा जिंदगी बिताने में
करवा चौथ मुबारक हो
2. करवा चौथ का मौका है और आपका साथ है,
हमें जिंदगी से और क्या चाहिए हर वक्त इसमें स्वाद है,
हम नहीं बता सकते कितना करते हैं आपसे प्यार
चलिए साथ मिलकर मनाते हैं यह प्यार भरा त्योहार
Karwa Chauth Ki Shubhkamnaye
3. जिंदगी भर हम देंगे आपका साथ
आपके प्यारे से चेहरे से खिल उठता है हमारा मन
हमें खुद पर ही हो जाता है नाज
जब आप हमें देते हैं प्यार से आवाज
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
4. रंग-रंग राधा हुई, कान्हा ने छेड़ी जो मुरली की धुन
पार्वती ने रखा उपवास, सीता भी है राम के ध्यान में गुम
ईश्वर है साक्षी हम करते हैं आपसे उतना ही प्रेम
करवा चौथ के मौके पर हमारी ओर से आपको शुभकामनाएं
5. कभी सोचा है, करवा चौथ पर क्यों रखती हैं स्त्रियां अपने पतियों के लिए व्रत?
ताकि कभी ना टूटे उनका विश्वास और पति के साथ रहने की आस
करवा चौथ पर हमेशा याद रखना ये सीख
प्यार है तभी त्योहार है, वर्ना किसी काम की नहीं ये सीख
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं (Karwa Chauth ki Hardik Shubhkamnaye)
1. इस करवा चौथ के मौके पर प्यार खुशियों के साथ मनाएंगे यह त्योहार
आप पर हमेशा बनी रहे माता पार्वती की कृपा और बरसे आशीर्वाद
Happy Karwa Chauth
2. करवा चौथ पर सभी स्त्रियों को हमारा सादर प्रणाम
जो उपवास रखकर दे रही हैं अपने पतियों को लंबी उम्र और सम्मान
करवा चौथ की बधाई
3. व्रत रखकर करेंगी पूजा, तो माता पार्वती से मिलेगा आशीर्वाद
सदा सुखी रहेंगे आप और आपका परिवार और कभी नहीं छूटेगा हमारा साथ
करवा चौथ की शुभकामनाएं
4. करवा चौथ पर रखते हैं उपवास,
तो शिव-पार्वती जैसा होता है साथ,
हमारी भगवान से है यही कामना,
जिंदगी भर प्यार से टिके
यह रिश्ता और दुख से कभी ना हो सामना
Karwa Chauth Wishes 2024
5. मेहंदी लगाया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth 2024 !
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों