Love Quotes in Hindi: अपने पार्टनर को खुश करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप प्यार का इजहार करें। प्यार का इजहार करने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ स्पेशल करना चाहता है। इसके लिए आप कुछ कोट्स की भी मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ लव कोट्स, जो आप अपने पार्टनर को भेज कर प्यार का इजहार कर सकते हैं।
पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक कोट्स (Romantic Quotes for Couples)
1. छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से,
जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से।
2. अपने सब यार काम कर रहे हैं
और हम हैं कि नाम कर रहे हैं
अब तो हर बात याद रहती है
ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया
इसे भी पढ़ेंःNicknames for Wife: अपनी वाइफ को इन प्यारे नामों से बुलाकर करें इंप्रेस
3. सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं
4. आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।
5. आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
अपने पार्टनर को खुश करने के लिए मैसेज (Best Love Messages for partner)
6. तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत
जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं
इसे चुमने को
7. प्रिय लिखकर
नीचे लिख दूँ नाम तुम्हारा
कुछ जगह बीच में छोड़ दूं
और लिख दूं सदा तुम्हारा
लिखा बीच में क्या
यह तुमको पढ़ना है
कागज पर मन की परिभाषा का
अर्थ समझना है
इसे भी पढ़ेंःInstagram Captions: ये खूबसूरत Selfie Captions आपकी इंस्टाग्राम तस्वीर में चार-चांद लगा देंगे
8. बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं, तब होश कहां होते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों