Instagram Captions: खूबसूरत और प्यारी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करना आजकल करोड़ों लोग पसंद करते हैं। जब भी कोई सेल्फी लेता है, तो सबसे पहले इंस्टाग्राम या फेसबुक अपलोड जरूर करता है।
जब कोई अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है या स्टेटस लगाता है तो बेहतरीन कैप्शन के लिए नेट पर सर्च करते रहते हैं। जब कोई बेहतरीन कैप्शन के साथ फोटो अपलोड करता है तो हजारों लाइक्स और कमेंट भी आते हैं।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड करने के लिए कुछ हसीन, रोमांटिक और खूबसूरत कैप्शन सर्च कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कैप्शन लेकर आए हैं।
Selfie Shayari For Instagram In Hindi (सेल्फी शायरी फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी)
1. बुराई ढूंढने का शौक है,
तो आईने का इस्तेमाल कीजिए
मुझे यूं न निहारे !
2. एक दिन में सब कुछ नहीं बना सकते,
मगर एक अच्छा दिन जरूर बना सकते हैं !
3. वो समझे थे तमाशा होगा,
हमने चुप रहकर बाजी पलट दी !
Good Selfie Quotes In Hindi (गुड सेल्फी कोट्स इन हिंदी)
4. प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो,
सिर्फ Attitude ही काफी है !
इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
5. न ही सजा और न ही माफ़ी,
चमचों के लिए अपनी Selfie ही हैं काफी !
Instagram Captions For Selfies In Hindi (इंस्टाग्राम कैप्शन फॉर सेल्फी इन हिंदी)
6. ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है....
कुछ तेरी तरह....
कुछ मेरी तरह.. !
7. तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !
8. मैं यह मिरर सेल्फी NASA को भेज रहा हूं,
क्योंकि मैं एक स्टार हूं !
9. जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है !
Romantic Selfie Quotes In Hindi (रोमांटिक सेल्फी कोट्स इन हिंदी)
10. जिंदगी संवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
चलो वो लम्हा सवारते हैं, जहां जिंदगी खड़ी है !
11. राह में सैकड़ों ठोकर आ जाए कोई फ़िक्र नहीं
बस फोन में सेल्फी अच्छी आनी चाहिए !
इसे भी पढ़ें:Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज
12. चलो आज कुछ खास करते हैं
एक सेल्फी में दोनों आते हैं !
13. सुन पगली जितनी F B पे तेरे फ्रेंड है
उससे ज्यादा तो हमारी सेल्फी पे लाइक कॉमेट है !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों