बॉलीवुड में रिश्तों का टूटना और जुड़ना कोई नई बात नहीं है। यहां हर रोज एक नए रिश्ते बनते हैं तो हर रोज एक पुराने रिश्ते टूटते है। कभी किसी एक्टर ने एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया तो कभी किसी एक्ट्रेस ने एक्टर का। अरबाज खान-मलिका अरोड़ा का रिश्ता हो या अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया या फिर सैफअली खान-अमृता सिंह का रिश्ता हो किसी ना किसी वजह से टूट जरूर गया।
कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर-संजय कपूर का भी रिश्ता कुछ इसी तरह का है। कुछ वर्षों पहले ही करिश्मा ने अपने पति संजय कपूर से तलाक ले लिया था। उस समय तलाक की वजह ना बबाते हुए करिश्मा ने अपना पल्ला झार लिया था लेकिन कुछ दिन पहले ही करिश्मा कपूर ने इस शादी के टूटने की वजह बताई है। करिश्मा कपूर ने अपने रिश्ते को लेकर जो बाते मीडिया के सामने बोली वो कुछ इस तरह है-
इसे भी पढ़ें:अर्जुन रामपाल ने 21 साल बाद पत्नी से लिया तलाक, जानिए असल वजह
करिश्मा कपूर-संजय कपूर का रिश्ता
करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन में शामिल संजय कपूर से वर्ष 2003 में किया था। उस समय करिश्मा अपने लाइफ को लेकर एकदम निश्चिंत थी और आगे बढ़ रही थी लेकिन शादी के तकरीबन 5-6 सालों बाद ही लाइफ में दुरिया आने लगी। 2003 से आते-आते 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया और वो अलग हो गई।
करिश्मा ने क्या वजह बताई तलाक की
खबरों के मुताबिक करिश्मा अपनी शादीशुदा जिंदगी में कभी खुश नहीं थी। वो संजय कपूर पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है। खबरों के अनुसार वार्ता में करिश्मा ने संजय कपूर के साथ अपने तलाक के बारे में कुछ चौंकाने वाले खबरों का खुलासा किया था। करिश्मा ने आगे कहां कि संजय हमेशा मरने कि धमकी दिया करते थे। वो कभी कभी हिंसा पर भी आ जाते थे।
90 के दशक में
करिश्मा कपूर 90 की दशक की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी। उन्होंने लगातार कई हीट और सुपरहीट फिल्मे दिए है। लेकिन 2003 में शादी के बाद अचानक से बॉलीवुड से गायब हो गई। 90 के दशक में करिश्मा एक्ट्रेस के लिस्ट में ए पायदान पर थी लेकिन उसके नाद फिर उस पायदान पर कभी लेत के नहीं आई।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे तलाक, ऋतिक, सैफ और संजय दत्त ने चुकाए थे इतने करोड़!
अन्य आरोप-
करिश्मा ने एक अन्य आरोप में कहा कि "जब हम अपने हनीमून पर थे, तब संजय ने अपने दोस्तों के साथ मेरी कीमत का हवाला दिया था। उन्होंने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर कर दिया था। संजय मुझे बहुत मारा करते थे और मैं मेकअप लगाकर घावों को छुपाती थी।
करियर की शुरुआत-
90 के दशक में अपने प्रशंसकों का दिल जितने वाली करिश्मा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'प्रेम कैदी' से की थी, जो उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद किसी ने भी नहीं सोचा था कि करिश्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक बन जाएंगी। जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, अजय, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, और जिगर जैसे फिल्मों के सुपरहिट एक्ट्रेस रही है। फ़िलहाल अपने बच्चों के साथ वो अकेली रहती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों