herzindagi
arjun rampal meher jessia divorced

अर्जुन रामपाल ने 21 साल बाद पत्नी से लिया तलाक, जानिए असल वजह

फिल्म "प्यार इश्क और मोहब्बत" से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया अब एक साथ नहीं रहेंगे
Editorial
Updated:- 2019-11-21, 15:21 IST

ये कोई नई बात नहीं है कि बॉलीवुड से अक्सर खबरे आती रहती है कि आज इस एक्टर और एक्टर्स का तलाक होने वाला है। किसी का तलाक आपसी सहमती से होती है तो किसी का किसी विदाद के चलते। ऋतिक रोशन-सुजैन का तो कभी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक की खबरे सुर्खिया बटोर रही होती है तो कभी किसी और एक्टर-एक्ट्रेस का। इसी कड़ी में इस बार नाम जुड़ा है अपने पहले फिल्म "प्यार इश्क और मोहब्बत" में करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया का। तो चलिए जानते हैं इस तलाक के पीछे क्या वजह रही है- 

इसे भी पढ़ें: नेहा धूपिया और अंगद बेदी की बेटी की तस्वीरें आईं सामने, पहले जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में दिखीं मेहर

21 साल पहले-

arjun rampal meher jessia granted divorced inside one

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिका की शादी साल 1998 में हुआ था तब से दोनों साथ ही रहते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से इन दोनों में कुछ आपसी मतभेद की खबरे मीडिया में बहुत अधिक चली थी और अंतत 21 साल बाद ये दोनों फ़िल्मी सितारे अगल हो गए। कहा जा रहा है की दोनों के आपसी विचार नहीं मिलने के चलते ऐसा हुआ है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया को मुंबई के बांद्रा की एक पारिवारिक अदालत ने तलाक दे दिया है इनके दायर याचिका के बाद। इसी साल मई में दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी जिसके बाद ये फैसला लिया लेकिन बच्चों क लेकर दोनों ही परेशान भी थे।

 

दोनों बेटियां- 

 

 

 

View this post on Instagram

The luckiest Dad in town. Thank you girls for such special memories. Thank you @subisamuel for these precious images. Thank you @htbrunch for our first interview together. Very special. #happyfathersday to all you dads out there. @jamalshaikh and @karishmaupadhyay for the lovely words.

A post shared by Arjun (@rampal72) onJun 15, 2019 at 9:45pm PDT

 

आपके जानकारी के लिए बता दे की अर्जुन रामपाल और मेहरा जेसिका की दो बेटियां है। मुंबई के बांद्रा में पारिवारिक अदालत ने तलाक देते हुए कहां है ये कहां कि दो बेटियाँ मिहिका और मायरा बांद्रा में अपनी माँ के साथ रहेंगी। आपसी सहमति से तलाक याचिका दायर करने के बाद उनकी याचिका की जांच हुई और दोनों को अलग क्र दिया है। 

अर्जुन रामपाल की instagram 

 

 

 

View this post on Instagram

That gracious thing made of tears, of happiness, gratitude and light. A rainbow appeared into our lives. So blessed we feel, gratitude and abundance of joy. Welcome junior Rampal, into our lives. Thank you all for your graciousness, love and beautiful wishes. Say hello to baby Arik Rampal. #ArikRampal

A post shared by Arjun (@rampal72) onJul 28, 2019 at 12:20am PDT

 

अर्जुन रामपाल ने इसी साल अपने instagram पर एक एक छोटी सी बच्चे का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि " आप सभी को मेरे तरफ से शुक्रिया"। आगे इसी फोटो में लिखते हैं कि स्वागत है जूनियर रामपाल और इतना सारा अपनी प्यार, दुआं और सुन्दर सुभकामनाओं के लिए धन्यवाद्।  

इसे भी पढ़ें: भारत की पहली समलैंगिक वेडिंग फोटोग्राफर कौन है, जानें?

पूर्व सुपर मॉडल रही है-

arjun rampal meher jessia granted divorced inside inside two

 

अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर जेसिका पूर्व सुपर मॉडल रही है। साल 1998 में जब दोनों की शादी हुई थी तब मेहर जेसिका भारत कि जानेमाने मॉडल रही है। अर्जुन रामपाल ने रिश्ते से अगल होते हुए कहां कि हम दोनों आगे भी एक अच्छे दोस्त और अच्छे रिलेशनशिप बना के रखेंगे। उन्होंने कहां कि प्यार और खूबसूरत यादों से भरी इस 20 साल की खूबसूरत यात्रा के लिए धन्यवाद और हम आगे भी इस रिश्ते को दोस्ती में बरकरार रखेंगे। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।