ये कोई नई बात नहीं है कि बॉलीवुड से अक्सर खबरे आती रहती है कि आज इस एक्टर और एक्टर्स का तलाक होने वाला है। किसी का तलाक आपसी सहमती से होती है तो किसी का किसी विदाद के चलते। ऋतिक रोशन-सुजैन का तो कभी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक की खबरे सुर्खिया बटोर रही होती है तो कभी किसी और एक्टर-एक्ट्रेस का। इसी कड़ी में इस बार नाम जुड़ा है अपने पहले फिल्म "प्यार इश्क और मोहब्बत" में करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया का। तो चलिए जानते हैं इस तलाक के पीछे क्या वजह रही है-
इसे भी पढ़ें:नेहा धूपिया और अंगद बेदी की बेटी की तस्वीरें आईं सामने, पहले जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में दिखीं मेहर
21 साल पहले-
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिका की शादी साल 1998 में हुआ था तब से दोनों साथ ही रहते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से इन दोनों में कुछ आपसी मतभेद की खबरे मीडिया में बहुत अधिक चली थी और अंतत 21 साल बाद ये दोनों फ़िल्मी सितारे अगल हो गए। कहा जा रहा है की दोनों के आपसी विचार नहीं मिलने के चलते ऐसा हुआ है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया को मुंबई के बांद्रा की एक पारिवारिक अदालत ने तलाक दे दिया है इनके दायर याचिका के बाद। इसी साल मई में दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी जिसके बाद ये फैसला लिया लेकिन बच्चों क लेकर दोनों ही परेशान भी थे।
दोनों बेटियां-
आपके जानकारी के लिए बता दे की अर्जुन रामपाल और मेहरा जेसिका की दो बेटियां है। मुंबई के बांद्रा में पारिवारिक अदालत ने तलाक देते हुए कहां है ये कहां कि दो बेटियाँ मिहिका और मायरा बांद्रा में अपनी माँ के साथ रहेंगी। आपसी सहमति से तलाक याचिका दायर करने के बाद उनकी याचिका की जांच हुई और दोनों को अलग क्र दिया है।
अर्जुन रामपाल की instagram
अर्जुन रामपाल ने इसी साल अपने instagram पर एक एक छोटी सी बच्चे का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि " आप सभी को मेरे तरफ से शुक्रिया"। आगे इसी फोटो में लिखते हैं कि स्वागत है जूनियर रामपाल और इतना सारा अपनी प्यार, दुआं और सुन्दर सुभकामनाओं के लिए धन्यवाद्।
इसे भी पढ़ें:भारत की पहली समलैंगिक वेडिंग फोटोग्राफर कौन है, जानें?
पूर्व सुपर मॉडल रही है-
अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर जेसिका पूर्व सुपर मॉडल रही है। साल 1998 में जब दोनों की शादी हुई थी तब मेहर जेसिका भारत कि जानेमाने मॉडल रही है। अर्जुन रामपाल ने रिश्ते से अगल होते हुए कहां कि हम दोनों आगे भी एक अच्छे दोस्त और अच्छे रिलेशनशिप बना के रखेंगे। उन्होंने कहां कि प्यार और खूबसूरत यादों से भरी इस 20 साल की खूबसूरत यात्रा के लिए धन्यवाद और हम आगे भी इस रिश्ते को दोस्ती में बरकरार रखेंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों