आज (8 मई) को सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी से पहले सोनम और आनंद ने एक दूसरे को काफी सालों तक डेट किया। आनंद आहूजा दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैंं जिनके पास तीन हजार करोड़ की संपत्ति है। आनंद का बॉलीवुड से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन सोनम उनसे मिलकर बिज़नेस वुमेेन जरूर बन गई हैं और अपनी छोटी बहन रिया के साथ मिलकर अपना एपेरल ब्रैंड शुरू कर दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेसेज ने किसी बिजनेसमैन से शादी की है। सोनम से पहले कई सारी एक्ट्रेसेज़ हैं, जिन्होंने जीवन साथी के रुप में किसी बिज़नेसमैन को चुना है।