herzindagi
shilpa shetty instagram Maldives

शिल्पा शेट्टी के मालदीव के ये 2 किस्से उनके फैंस हमेशा याद रहेंगे

शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस्स में से एक है जो भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन उनकी फैन फ्लॉइंग कुछ कम नहीं है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-30, 13:32 IST

शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस्स में से एक है जो भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन उनकी फैन फ्लॉइंग कुछ कम नहीं है। शायद इसलिए सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी एक फोटो शेयर करें या फिर वीडियो उनके फैंस के बीच में चर्चा का हिस्सा बन जाती है। शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी फैमली के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम इस्पेंड कर रही हैं। 

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक यॉट में नजर आ रही हैं और साथ ही उनके हाथ में एक बड़ी मछली भी दिख रही है। पानी से बाहर आने के बाद मछली कुछ समय के बाद ही फड़फड़ाने लगती है जिसके बाद शिल्पा यॉट पर मौजूद एक गार्ड को मछली को दोबारा से पानी में डालने के लिए कहती हैं। 

शिल्पा के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिल्पा शेट्टी की मछली के साथ इस हरकत को देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। शिल्पा की पोस्ट पर कमेंट कर कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद शिल्पा ने कमेंट्स पर रिप्लाई कर अपनी सफाई दी। 

 

Realised “Fishing” ain’t that easy... not my thing at least !!This beauty got caught in our hook( not the kind to eat) so we released it🙈🤦🏻‍♀️But my son caught the most whilst @rajkundra9 says he already has the best “catch” 😛😅😻 #deepseafishing #kanuhura #memories #fishingexpedition #instagood #maldives #releasedthefish

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onApr 28, 2018 at 9:25am PDT

 

शिल्पा के इंस्टा का वीडियो हुआ वायरल 

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”मछली पकड़ना कोई आसान काम नहीं है। मेरे बस की बात तो नहीं लेकिन मेरे बेटे ने ढ़ेर सारी मछली पकड़ी। पति राज कुंद्रा ने कहा कि उनके पास पहले से ही बड़ी मछली है।” शिल्पा के वीडियो शेयर करते ही यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार लगा दी। जिसके बाद शिल्पा ने लिखा, ”इंस्टाग्राम के फैन्स को बताना चाहती हूं कि मैं एक नॉन वेजिटेरियन हूं। मैंने इसके साथ कुछ भी नहीं किया है लेकिन यह मछली भी खाने योग्य नहीं थी। हां मुझे एहसास है मैंने क्या किया है, मैंने किया है।”

Read more: शमिता शेट्टी ने दिए फिटनेस टिप्स, कहा बहन शिल्पा की तरह नहीं कर पाती डाइट

वहीं एक अन्य यूजर का रिप्लाई देते हुए शिल्पा ने लिखा, “यह मरी नहीं थी।” शिल्पा के कमेंट्स के बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ”हिप्पोक्रिट्स! जब जानवरों को बचाने के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा था तो आंखों में आंसू थे, आज यह रूप देख लो। शिल्पा कह रही हैं कि मछली मरी नहीं, हुक करने के बाद और पानी में छोड़ने के बाद दोबारा से देखा था क्या कि वह जिंदा या है मर गई। बेहद अपमानजनक है। फिर आपको अवॉर्ड नहीं लेना चाहिए था।” 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आपने लगभग आधी मरी हुई अवस्था में मछली को छोड़ा था, आधी मरी हुई स्थिति में पानी में दोबारा छोड़ने का क्या सेंस है?” 

shilpa shetty instagram Maldives inside

शिल्पा की इंस्टा की फोटो हुई वायरल 

इस वीडियो के साथ ही शिल्पा शेट्टी ने अपनी एक फोटो अपलोड की है जिसे देख हर कोई उनके फिगर का दीवाना हो जाएगा। उनके फैंस उनकी इस इंस्टा की फोटो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वैसे शिल्पा शेट्टी की मालदीव की फोटो देख तो यही लग रहा है कि वहां शिल्पा अपनी फैमली के साथ काफी एंजॉय कर रही हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।