जब भी स्टाइल आइकन की बात हो तो सोनम कपूर का नाम जरूर लिया जाता है। Paris Fashion Week में Ralph and Russo के लिए रैम्प वॉक करना हो या Abu Jani Sandeep Khosla के शो में ग्रेसफुल दुल्हन बनना हो, सोनम कपूर परफेक्ट है। सोनम कोई भी स्टाइल कैरी कर सकती हैं और वो भी पूरे एटीट्यूड के साथ। दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट राशि अग्रवाल, "सोनम को एक परफेक्ट फैशन आइकन मानती हैं।" वो कहती हैं, "सोनम हर तरह के लुक को काफी कॉन्फीडेंस और elegance के साथ कैरी करती हैं। हर स्टाइल को वे इतने आसान तरीके से कैरी कर लेती हैं जिसके कारण हर आर्टिस्ट उनके साथ काम करने का सपना देखता है। उनका fashion sense काफी versatile है चाहे वो हैवी smokey eyes हों या denim साड़ी हो या फिर नथ में फोटो शूट करना हो, सोनम सारे लुक में बोल्ड और वाइबरेंट लगती हैं। वो ऐसी एक्टर हैं जो फैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाकर एक ट्रेंड बना देती हैं।"
राशि आगे कहती हैं, "हमलोग हमेशा एसा मेकअप कैरी करते हैं जो काफी कम्फर्टेबल हो जैसे कि कुछ खास तरह के lip shades या eyeliner ही लगाते हैं और एक्सपेरीमेंट करने से डरते हैं। जबकि सोनम अपने मेकअप के साथ काफी एक्सपेरीमेंट करती हैं इसलिए शायद ही वो कभी एक मेकअप में दोबारा देखी गई हों। इसलिए उन्हें एक fashionista माना जाता है।" ये रहे सोनम कपूर के 5 लुक्स जो ब्राइडल ब्यूटी की vocabulary में अच्छी तरह से फिट बैठती हैं।