नेहा धूपिया और अंगद बेदी की बेटी मेहर अब 1 साल की हो गई है। आजकल जहां सेलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें लगातार शेयर करते रहते हैं वहीं नेहा और अंगद ने अभी तक अपनी बेटी की पूरी तस्वीर अभी तक शेयर नहीं की थी। नेहा और अंगद हमेशा मेहर की तस्वीर शेयर करते समय उसका चेहरा छुपा लेते थे। पर अब अंगद के पिता यानी पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने अपनी पोती की तस्वीरें शेयर कर दी हैं। यकीन मानिए मेहर की तस्वीरें काफी क्यूट हैं और अब वो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई हैं।
अंगद बेदी और नेहा धूपिया अपनी बेटी को लेकर बिशन सिंह बेदी की पुरानी हवेली में गए थे। ये हवेली पंजाब में है और वहीं से मेहर की तस्वीरें शेयर की गई हैं। मेहर का पहला जन्मदिन मनाने के लिए ही नेहा धूपिया और अंगद उसे अपने दादा की हवेली में ले गए थे। इसके पहले नेहा और अंगद ने मेहर को अमृतसर के गोल्डन टेम्पल के दर्शन भी करवाए थे। शेयर की गई तस्वीरों में मेहर बहुत ही चुलबुले अंदाज़ में दिख रही हैं और कैमरा के लिए पोज कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 DIY हेयर पैक
स्टार किड्स जैसे तैमूर अली खान, आराध्या बच्चन आदि की तस्वीरें तो लगातार शेयर होती ही रहती हैं, लेकिन मेहर की पहली बार आई हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते समय बिशन सिंह बेदी ने लिखा, 'मेहर अपनी मौजूदगी इस खंडहर हवेली में दर्ज करवा रही है। ये उसके पर दादा-दादी की हवेली है। हो सकता है इस पुरानी हवेली को जल्द ही सुधारा जाए। शुक्रिया मेरे जन्मस्थान में आने के लिए, गुरु मेहर करे। उम्मीद है कि तुम लोगों ने अपनी ऊर्जा यहां छोड़ी होगी।'
MEHR seems to approve of her presence in the dilapidated ‘Haveli’ of her Great GrandParents..Maybe the renovation of the Old Relic is around the corner..!! Thx Fellas for visiting my Birth Place..Guru MEHR Kareh..Love All Always..Hope U all left behind yur Youthful Energies..!! pic.twitter.com/LUUAiL5LxT
— Bishan Bedi (@BishanBedi) November 20, 2019
इसके अलावा, मेहर की एक और तस्वीर शेयर की गई जिसमें वो खिलखिलाते हुए पिता अंगद की तरह अपने हाथ फैलाए हुए हैं।
जहां बिशन सिंह बेदी की प्रोफाइल पर इन तस्वीरों को काफी ज्यादा प्यार मिला और उनके कई फॉलोवर्स ने मेहर को दुआएं दीं, वहीं एक फॉलोवर ने ये भी बताया कि ये हवेली अमृतसर के पुतलीघर इलाके में स्थित है।
इसके पहले नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपनी बेटी को लेकर गोल्डन टेम्पल गए थे। उस समय नेहा ने पीले रंग का सूट पहन रखा था और मेहर ने सफेद रंग का सूट। मेहर का सिर नेट के दुपट्टे से ढका हुआ था। ये तस्वीरें काफी क्यूट लग रही थीं।
इसे जरूर पढ़ें- इन 8 लहंगों में नहीं दिखेगा आपका पेट, शादियों के सीजन के लिए हैं परफेक्ट
नेहा धूपिया ने सोमवार 18 नवंबर को एक ट्विटर पोस्ट के जरिए मेहर की तस्वीरें शेयर की थीं। मेहर की तस्वीरों में उसका चेहरा नहीं दिख रहा था। नेहा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरी नन्ही परी.. मेरे दिल में सिर्फ प्यार भरा है... मुझे नहीं पता मैं कितनी काबिल हूं, लेकिन तुमने मुझे जिंदगी का सबसे अच्छा तोहफा दिया है। मां बनने का तोहफा। भगवान तुम्हारा भला करे।'
Happy 1st Birthday our little angel .... my heart is so full of love... I don’t know what I am capable of giving you but you gave me the best gift of my life, the gift of motherhood. May god bless you ... Guru ‘Mehr’ Karein 🎉❤️😍 pic.twitter.com/ps7ZZ1bFJx
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) November 18, 2019
मेहर को उसके जन्मदिन पर कई सेलेब्स ने बधाई दी। फरहान अख्तर, सोनू सूद आदि कलाकार इसमें शामिल थे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों