जब दुल्हन और सासू मां के बीच फंस जाए दूल्हा और दुल्हन हर बात में कहे, 'मैं मायके चली जाऊंगी'

नया कॉमेडी शो 'मैं मायके चली जाऊंगी..' में मायके की तरफ से जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी को कॉमिक तरीके से पेश किया है, जिससे महिलाएं काफी हद तक खुद को रिलेट कर सकती हैं। 

 
neelu vaghela srishti jain main

पहले के समय में शादी होने पर सारा एडजस्टमेंट लड़कियों को करना पड़ता था। मां-बाप अपनी बेटियों को अच्छी-खासी ट्रेनिंग देकर भेजते थे कि उन्हें ससुराल में किस तरह से एडजस्ट करना है। लेकिन आज के समय में एडजस्टमेंट सिर्फ महिलाएं की समाज में बढ़ती भूमिका से शादी जैसे इंस्टीट्यूशन में भी काफी बदलाव आ गए हैं। महिलाएं शादी के बाद भी अपने मायके से दूर नहीं होतीं, बल्कि वे ससुराल और मायके दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाती हैं। वहीं महिलाओं के घरवाले भी उनकी काफी ज्यादा फिक्र करते हैं, स्पेशली उनकी मां, जो हर छोटी बात के लिए भी अपने बेटी को ढेर सारी सलाह दे बैठती हैं। कभी-कभी मां अपने बेटी को लेकर पजेसिव हो जाती है तो कभी नई जिम्मेदारियां संभालने में शादी-शुदा महिलाएं थोड़ी उलझन में फंस जाती हैं। अगर नई-नई शादी-शुदा जिंदगी की सिचुएशन को हल्के-फुल्के तरीके से देखा जाए तो ये एक लिहाज से काफी फनी भी हो जाती है। एक एंटरटेनमेंट चैनल कुछ इसी तरह की फनी सिचुएशन वाला शो शुरू होने वाला है, जिससे हर महिला खुद को रिलेट करके देख सकती है।

srishti jain namish taneja neelu vaghela aditi deshpande inside

मॉडर्न सोसाइटी में आए हैं पॉजिटिव बदलाव

मॉडर्न सोसाइटी की एक अच्छी बात यह है कि सिंगल फैमिली, जेंडर इक्वॉलिटी और कई अन्य प्रगतिशील दृष्टिकोणों से समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। आज के समय में पेरेंट्स और उनकी बेटियों के रिश्ते में शादी से पहले और उसके बाद में कोई खास बदलाव नहीं आता और कुछ हद तक एक-दूसरे के जीवन में उनकी पर्याप्त भागीदारी भी बनी रहती है। हालांकि कभी-कभी कुछ मामलों में तो पेरेंट्स की भागीदारी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है। अगर ऐसा हो तो यह मैरिड कपल के लिए एक नया चैंलेज साबित होता है क्योंकि दोनों को अपनी नई-नई लाइफ में तालमेल बिठाने में अच्छा-खासा समय लगता है। कुछ ऐसे ही हालात इस शो में भी नजर आएंगे। जाहिर है जिन महिलाओं में अपने घर में इस तरह की सिचुएशन्स का सामना किया है, वे इसे काफी एंजॉय करेंगी।

neelu vaghela aditi deshpande inside

हल्के-फुल्के तरीके से कही गई है कहानी

ससुराल और मायके दोनों में ही महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जहां मां अपने बेटी को ससुराल की जिम्मेदारियां निभाने के लिए बेहतर तरीके से समझा सकती है, वहीं सासू मां बहू को नए परिवार का हिस्सा बनाने में मदद कर सकती है। सास और मां की अहम भूमिकाएं इस शो में प्रमुखता से दिखाई जाएंगी। सृष्टि जैन शो में प्यारी और भोली-भाली बहू जया का किरदार निभा रही हैं, जो एक वेडिंग प्लानर है और अपनी मां सत्या देवी के कहने में आकर अपने पति को बार-बार मायके जाने की धमकी देती रहती है। शो में कॉमिक अंदाज में मां की अपनी बेटी के लिए पजेसिवनेस दिखाई गई है, वह बेटी के ससुराल की हर चीज को शक की निगाह से देखती है, हर छोटी बात में कह देती है कि ससुराल में उसकी आजादी खतरे में है। लेकिन क्या शादी के बाद उसकी जिंदगी वाकई दुखों में गुजर रही है? उसका प्यार करने वाला पति समर जया के मन से इस फर्क को दूर करेगा। खूबसूरत शहर भोपाल की इस कहानी के जरिये शो यह बताने की कोशिश होगी कि माता-पिता का गैरजरूरी हस्तक्षेप किस तरह उनके बच्चों की वैवाहिक आजादी को गुलामी में बदल सकता है।

neelu vaghela srishti jain namish taneja inside

शो में जया की मां बनी हैं, 'भाभो' फेम नीलू वाघेला, जो इस शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रही हैं। वह सत्या देवी (वकील ) का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें रिश्ते तुड़वाने में महारत हासिल है। स्वरागिनी में नजर आए नमिश तनेजा शो में समर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं अदिति देशपांडे एडजस्ट करने वाली और समझदार सास रमा की भूमिका में नजर आएंगी।

बेटी की शादी के लिए अभी से तैयार नीलू वाघेला

सीनियर एक्ट्रेस नीलू वाघेला सत्या देवी के किरदार में काफी जम रही हैं। उन्होंने खास बातचीत के दौरान कहा, 'मैं खुद एक मां हूं, लेकिन आज भी कई सारी बातों के लिए अपनी मां से सलाह लेती हूं। इसी वजह से मुझे सत्या देवी का चरित्र काफी इंट्रस्टिंग लगा। वह अपने बच्चों को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव हैं और खासकर जया के लिए, जो सबसे छोटी है। मुझे लगता है कि महिलाएं इस भावना को समझेंगी। हकीकत तो यह है कि मेरे पति मजाक में मुझसे कहते हैं कि चूंकि मेरी भी एक बेटी है, मैं भविष्य के लिए तैयार हो गई हूं।”

नमिश तनेजा की घर वापसी

दिल्ली के रहने वाले नमिश काम के सिलसिले में भले ही मुंबई शिफ्ट हो गया हों, लेकिन उनका दिल हमेशा दिल्ली में ही रहता है। नमिश कहते हैं, 'दिल्ली आना मेरे लिए घर आने जैसा है! मैं मायके चली जाउंगी में मेरा किरदार समर अपने परिवार से बेहद करीबी रिश्ता रखता है। चूंकि मैं इससे खुद को रिलेट कर पाता हूं इसीलिए मुझे यह काफी दिलचस्प लगा। जिस तरह रियल लाइफ में पति हमेशा अपनी पत्नी और परिवार के बीच फंसा हुआ महसूस करता है, कुछ वैसा ही यहां मेरा किरदार भी नजर आएगा, लेकिन जिस तरह के ट्विस्ट इसमें नजर आएंगे, उससे दर्शकों को काफी मजा भी आएगा।'

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP