करीना कपूर और शाहिद कपूर का नाम जब भी सामने आता है हमें फिल्म 'जब वी मेट' और शाहिद और करीना के ब्रेकअप के बारे में याद आती है। करीना और शाहिद का ब्रेकअप काफी खराब हुआ था और उस ब्रेकअप के बाद सभी को शॉक लगा था। लंबे अफेयर के बाद एकदम से ब्रेकअप और उस वक्त फिल्म 'जब वी मेट' का रिलीज होना लोगों को बहुत अजीब लगा था। उनके फैन्स का दिल टूट गया था। इस बारे में बात करने से ये दोनों एक्टर्स कतराते रहे हैं, लेकिन अब शाहिद और अपने ब्रेकअप को लेकर करीना कपूर ने कुछ बातें बोली हैं।
इन दोनों सितारों के ब्रेकअप को 13 साल हो गए हैं और करीना कपूर खान ने आखिर कार इसके बारे में बात की है। उन्होंने फिल्म 'टशन' के बारे में भी बात की जिसकी शूटिंग के दौरान करीना को सैफ अली खान से प्यार हो गया था। फिल्म टशन में करीना कपूर खान का जीरो फिगर और उनकी और सैफ की ट्यूनिंग के बारे में काफी बातें हुई थीं।
'टशन' फिल्म ने बदली करीना की जिंदगी...
हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा कि यश राज फिल्म्स की 'टशन' ने उनकी जिंदगी बदल दी और उसी दौरान 'जब वी मेट' की शूटिंग भी चल रही थी तभी उनका अप्रोच उस फिल्म के लिए बदल गया। करीना ने कहा, 'मैं टशन फिल्म की शूटिंग कर रही थी जो यश राज की फिल्म थी। मैं उस समय जब वी मेट की शूटिंग भी कर रही थी और मैं खुद से बोल रही थी कि सुनो तुम यश राज की फिल्म कर रही हो, तुम अनिल कपूर, अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ लीड रोल में हो, तुम्हें साइज जीरो होना है, तुम्हें बिकनी पहननी है और तुम इसे बहुत अच्छा करोगी। मैं जब वी मेट को इस तरह से शूट कर रही थी।'
इसे जरूर पढ़ें- अपने 20 साल के करियर में करीना कपूर ने इन फिल्मों से बटोरी खूब तारीफे
उन्होंने आगे कहा, 'टशन फिल्म मेरे पैशन की तरह थी और वो मेरा फ्यूचर डिसाइड करने वाली थी। वो किल बिल (अंग्रेजी फिल्म) की तरह थी। जब वी मेट के लिए मैं डायलॉग याद कर रही थी, मैं काम कर रही थी वो फन फिल्म थी, लेकिन टशन ऐसी फिल्म होने वाली थी जो जिंदगी बदल दे।'
शाहिद की वजह से की थी जब वी मेट
करीना ने शाहिद कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग की बात करते हुए कहा था, 'शाहिद इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित थे। उन्होंने ही कहा था कि इस स्क्रिप्ट को मुझे सुनना चाहिए, लड़की का रोल काफी अच्छा है और मुझे ये करनी चाहिए। उनकी वजह से ये फिल्म ऐसी बनी और हम दोनों इस फिल्म का हिस्सा बने।'
'हां, इसके बाद किस्मत कुछ और ही थी, जब वी मेट और टशन की शूटिंग के दौरान काफी कुछ हुआ, मेरी जिंदगी और करियर ने अलग-अलग मोड़ लिया। दोनों फिल्में अलग तरह से बनीं और जब वी मेट काफी अच्छी फिल्म साबित हुई।'
'मैं टशन में सैफ अली खान से मिली और उसी फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी। वहीं जब वी मेट ने मेरा करियर बदला। टशन की वजह से मैं उस इंसान से मिली जो मेरे सपनों का राजकुमार था और मेरी उससे शादी हुई।'
इसे जरूर पढ़ें- सैफ और करीना का प्यार जताने का अंदाज़ है कुछ अलग, जानिए उन्ही की ज़ुबानी
जब वी मेट फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और टशन उसके एक साल बाद 2008 में रिलीज हुई थी।
शाहिद और करीना कपूर ने 2004 में डेटिंग शुरू की थी। उनका प्यार फिल्म 'फिदा' के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ा था। इन दोनों का रिश्ता इम्तियाज़ अली की फिल्म जब वी मेट की शूटिंग के दौरान ही खत्म हो गया था। इस शूटिंग के दौरान ही करीना फिल्म टशन की शूटिंग में व्यस्त थीं और वो सैफ अली खान से मिल चुकी थीं। इसके बाद की कहानी तो सब जानते ही हैं। शाहिद का नाम करीना के अलावा, प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन से भी जुड़ा, लेकिन उन्होंने 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली।
All Image Credit: Pinterest/Instagram Fan Page
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों