Relationship Goals : शाहिद कपूर मीरा कपूर से करते हैं बेपनाह मुहब्बत, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मीरा कपूर की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ शेयर किए मैसेज में झलकता है उनका प्यार।

shahid kapoor mira kapoor lovely pictures main

शाहिद कपूर और मीरा कपूर बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में शुमार किए जाते हैं। ये जोड़ी जहां भी जाती है, अपने खूबसूरत कैमेस्ट्री के लिए सुर्खियों में आ जाती है। कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को एंजॉय कर रहे शाहिद कपूर मीरा कपूर के साथ अपनी जिंदगी के खुशनुमा पल बिता रहे हैं। शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते रहते हैं। शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर मीरा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो अपनी पत्नी के लिए उनके जज्बात बयां करती है।

इस तस्वीर में मीरा कपूर जींस और स्नीकर्स के साथ पोंचो में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ शाहिद ने लिखा है,

'मुझे अहसास हो रहा है कि मैं जो कुछ भी देखता हूं, वह अद्भुत लग रहा है। मुझे बादल नहीं नजर आ रहे, मुझे हर चीज रोशन नजर आ रही है। मैं यह जानकर हैरान नहीं होउंगा का यह कोई ख्वाब नहीं, हकीकत है। मुझे लग रहा है कि मैं दुनिया में टॉप पर हूं।'

इसे जरूर पढ़ें: पापा शाहिद कपूर और मां मीरा कपूर की आंखों का तारा हैं मीशा कपूर

इन लफ्जों में शाहिद का अपनी पत्नी मीरा के लिए प्यार झलक रहा है। साथ में उन्होंने ये भी लिखा है, 'सूरज की चमक भी तुम्हारे आगे फीकी पड़ गई है।' शाहिद कपूर अपनी पोस्ट्स में अक्सर बहुत सरल शब्दों में अपने प्यार का इजहार कर देते हैं।

इससे पहले शाहिद कपूर ने मीरा की एक स्माइल करती हुई तस्वीर पोस्ट की थी और इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'यह मीरा की पहली तस्वीर थी, जिसे मैंने अपने फोन में सेव किया था। और अब मेरे फोन में हर दूसरी तस्वीर उनकी है। मीरा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया।

View this post on Instagram

#throwback

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) onSep 17, 2018 at 1:13am PDT

इसे जरूर पढ़ें:शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के बारे में कितना जानती हैं आप? इन दिलचस्प सवालों के दीजिए जवाब

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में लंबा स्ट्रगल किया है और इस समय वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल किए जाते हैं। शाहिद अक्सर इसका क्रेडिट अपनी पत्नी मीरा को देते हैं। शाहिद और मीरा के बीच उम्र का लंबा फासला है। शाहिद मीरा से 13 साल बड़े हैं। इसके बावजूद मीरा के साथ उनकी कंपेटिबिलिटी गजब की है।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने मीरा के लिए कहा था, 'मीरा ने बहुत यंग एज में शादी कर ली। हमारे दो बच्चे हैं। अभी उन्होंने अपने बचपन से बाहर कदम रखा ही था और वह दो बच्चों की मां बन गईं। उनके भी अपने कुछ ख्वाब रहे होंगे, उनकी भी कुछ इच्छाएं रहीं होंगी। लेकिन उन्होंने इन चीजों से आगे बढ़कर फैमिली को अहमियत दी। हमारे बीच में उम्र के फासले के बावजूद उन्होंने कभी भी इस चीज को हमारे बीच नहीं आने दिया। हम बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP