herzindagi
shahid kapoor mira kapoor lovely pictures main

Relationship Goals : शाहिद कपूर मीरा कपूर से करते हैं बेपनाह मुहब्बत, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मीरा कपूर की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ शेयर किए मैसेज में झलकता है उनका प्यार।
Editorial
Updated:- 2019-12-24, 15:18 IST

शाहिद कपूर और मीरा कपूर बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में शुमार किए जाते हैं। ये जोड़ी जहां भी जाती है, अपने खूबसूरत कैमेस्ट्री के लिए सुर्खियों में आ जाती है। कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को एंजॉय कर रहे शाहिद कपूर मीरा कपूर के साथ अपनी जिंदगी के खुशनुमा पल बिता रहे हैं। शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते रहते हैं। शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर मीरा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो अपनी पत्नी के लिए उनके जज्बात बयां करती है।

 

 

 

View this post on Instagram

Such a feelin's comin' over me There is wonder in 'most every thing I see Not a cloud in the sky, got the sun in my eyes And I won't be surprised if it's a dream I’m on the top of the world 🎶

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onDec 23, 2019 at 4:42am PST

इस तस्वीर में मीरा कपूर जींस और स्नीकर्स के साथ पोंचो में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ शाहिद ने लिखा है, 

'मुझे अहसास हो रहा है कि मैं जो कुछ भी देखता हूं, वह अद्भुत लग रहा है। मुझे बादल नहीं नजर आ रहे, मुझे हर चीज रोशन नजर आ रही है। मैं यह जानकर हैरान नहीं होउंगा का यह कोई ख्वाब नहीं, हकीकत है। मुझे लग रहा है कि मैं दुनिया में टॉप पर हूं।'

इसे जरूर पढ़ें: पापा शाहिद कपूर और मां मीरा कपूर की आंखों का तारा हैं मीशा कपूर

इन लफ्जों में शाहिद का अपनी पत्नी मीरा के लिए प्यार झलक रहा है। साथ में उन्होंने ये भी लिखा है, 'सूरज की चमक भी तुम्हारे आगे फीकी पड़ गई है।' शाहिद कपूर अपनी पोस्ट्स में अक्सर बहुत सरल शब्दों में अपने प्यार का इजहार कर देते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Her first picture I saved on my phone. And now almost every second picture has her in it. She is #life. I love you @mira.kapoor thank you for being you.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) onJul 7, 2019 at 7:24am PDT

 

इससे पहले शाहिद कपूर ने मीरा की एक स्माइल करती हुई तस्वीर पोस्ट की थी और इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'यह मीरा की पहली तस्वीर थी, जिसे मैंने अपने फोन में सेव किया था। और अब मेरे फोन में हर दूसरी तस्वीर उनकी है। मीरा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया। 

 

 

 

View this post on Instagram

#throwback

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) onSep 17, 2018 at 1:13am PDT

इसे जरूर पढ़ें: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के बारे में कितना जानती हैं आप? इन दिलचस्प सवालों के दीजिए जवाब 

 

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में लंबा स्ट्रगल किया है और इस समय वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल किए जाते हैं। शाहिद अक्सर इसका क्रेडिट अपनी पत्नी मीरा को देते हैं। शाहिद और मीरा के बीच उम्र का लंबा फासला है। शाहिद मीरा से 13 साल बड़े हैं। इसके बावजूद मीरा के साथ उनकी कंपेटिबिलिटी गजब की है।

 

 

 

मीडिया को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने मीरा के लिए कहा था, 'मीरा ने बहुत यंग एज में शादी कर ली। हमारे दो बच्चे हैं। अभी उन्होंने अपने बचपन से बाहर कदम रखा ही था और वह दो बच्चों की मां बन गईं। उनके भी अपने कुछ ख्वाब रहे होंगे, उनकी भी कुछ इच्छाएं रहीं होंगी। लेकिन उन्होंने इन चीजों से आगे बढ़कर फैमिली को अहमियत दी। हमारे बीच में उम्र के फासले के बावजूद उन्होंने कभी भी इस चीज को हमारे बीच नहीं आने दिया। हम बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।