शाहिद कपूर और मीरा कपूरका परिवार मीशा कपूरऔर बेटे जैन के साथ पूरा हो गया है। इस घर में बच्चों की किलकारियां हर वक्त गूंजती रहती हैं। बड़ी बेटी मीशा शाहिद और मीरा दोनों के लिए बहुत स्पेशल है। यह कपल अक्सर अपनी बेटी के साथ खेलते-कूदते और शरारती अंदाज में फोटो क्लिक करता है। खासतौर पर शाहिद कपूर की बात करें तो वह खासतौर पर मीशा के साथ मस्ती करते हुए देखे जाते हैं। आज हम आपको मीशा राजपूत की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगी एक्साइटेड-
इस तस्वीर में मीशा कपूरचुलबुले अंदाज में खड़ी हुई हैं और उनकी आंखों में शरारत नजर आ रही है। मीशा कपूरअक्सर अपने पेरेंट्स के साथ खुशनुमा पल बिताती नजर आती हैं। कभी मम्मी मीरा कपूरतो कभी पापा शाहिद के साथ वह खेलती-कूदती नजर आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मीरा राजपूत नहीं, भाई के रोने पर यह गाना गाकर चुप कराती है मीशा
इस तस्वीर में मीशा कपूरअपनी मम्मी मीरा कपूरके साथ बाजार में नजर आ रही हैं। मीशा को बाहर मां मीरा कपूरके साथ घूमना बहुत अच्छा लगता है। आखिर क्यों ना हो, मां के साथ घूमते हुए उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स जो मिलते हैं और मनपसंद एक्टिविटीज में शामिल होने का मौका भी मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें:इन फोटो और वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे शाहिद और मीरा की अपनी नन्ही परी मीशा में बसती है जान
ये पल हैं बेहद खास
मां-बाप के लिए बेटियां बहुत स्पेशल होती हैं, इसीलिए उनके यादगार पलों को पेरेंट्स अक्सर तस्वीरों में कैद कर लेते हैं। इस तस्वीर में मीशा राजपूत एक पैकेट को ध्यान से देखती हुई नजर आ रही हैं।
बेटियां होती हैं खास
मां मीरा कपूरके साथ नन्ही मीशा जमकर मस्ती करती हैं। इस तस्वीर में मां और बेटी दोनों ट्रडीशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं। मीरा राजपूत और बेटी मीशा का पिंक कलर का ग्रीन कलर का सूट और पिंक दुपट्टा उन्हें खूबसूरत लुक दे रहा है। इस तस्वीर में मां मीरा राजपूत और बेटी मीशा पूरी तरह से मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
पापा शाहिद की लाडली मीशा
अगर इस तस्वीर की बात करें तो शाहिद कपूर अपनी बेटी मीशा के साथ बहुत हैप्पी नजर आ रहे हैं। आखिर क्यों ना हो, पापा शाहिद की लाडली हैं मीशा। जब भी शाहिद अपने काम से छुट्टी पाते हैं, फौरन अपनी बेटी के पास पहुंच जाते हैं। बेटी मीशा के साथ खेलना-कूदना और मस्ती करना उनके लिए सबसे खास पल हैं।
बेटी मीशा में बसी है शाहिद की जान
शाहिद कपूर अपनी बेटी मीशा के साथ होते हैं तो पूरी तरह से बच्चे बन जाते हैं। इस तस्वीर में बेटी मीशा उनके साथ काफी खुश नजर आ रही है। शाहिद अपने कई इंटरव्यूज में यह बात कह चुके हैं कि मीशा उनके साथ खेलना बहुत पसंद करती है। वैसे मीशा अपने पापा से ढेर सारे सवाल पूछती है और पापा भी बड़े प्यार से अपनी बेटी को समझाते हैं। जब छोटा भाई जैन आने वाला था, तब भी शाहिद और मीरा कपूर ने बेटी मीशा को बातों-बातों में बड़ी बहन होने का अहसास करा दिया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों