मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बेटे जैन के रोने पर मीरा चुप नहीं कराती हैं बल्कि उनकी बड़ी बहन मीशा उन्हें चुप कराती हैं। बॉलीवुड एक्टमर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। पिछले साल सितंबर में मीरा राजपूत ने अपने दूसरे बच्चेर को जन्म दिया था। मीरा और शाहिद ने उसका नाम ज़ैन रखा।
मीरा राजपूत ने मीशा को किया तैयार
मीरा राजपूत ने अपनी बेटी मीशा और बेटे ज़ैन से जुड़ी कई बातें अपने फैंस के साथ शेयर की। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मीरा राजपूत के फैंस ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने बड़ी बहन बनने के लिए मीशा को कैसे तैयार किया तो इस सवाल का जवाब मीरा ने ये कहते हुए दिया, 'हमने उससे इसके बारे में बात की थी। उसे खूब किताबें और कहानियां पढ़कर सुनाईं। हमने उसे मां की मदद करना, उनके लिए एक ग्लास पानी लाना हो या जैन के रोने पर उसे चुप कराना हो। यह सब सिखाया। हमने उसे यह महसूस करवाया कि वह बेबी मानों उसका खुद का हो।“
इस सवाल जवाब राउंड के दौरान फैन ने जब मीरा से पूछा कि वह दूसरी बार मां बनने के बाद कोई बदलाव महसूस करती हैं तो उन्होंने लिखा, इस बार मैं पहले से कई गुना रिलैक्स मां हूं।
इसके अलावा फैंस ने उनके और शाहिद की पहली मुलाकत के बारे में भी सवाल पूछा। मीरा ने बताया कि तब वह 16 साल की थीं और एक फैमिली फ्रेंड के घर सूफी संगीत कार्यक्रम के लिए गई थीं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके और शाहिद के पिता दोनों को ही इस तरह के म्यूगजिक बहुत पसंद हैं।
यहां बता दें कि जब मीरा और शाहिद की शादी हुई थी तो उस दौरान मीरा और शाहिद के बीच 13 साल की उम्र का अंतर था जिसकी वजह से इन दोनों की शादी महीनों तक सुर्खियों में बनी रहीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों