herzindagi
covid   testing  locations

करण जौहर के हाउसहोल्‍ड स्‍टाफ में निकले 2 कोविड-19 पॉजिटिव

कोरोना वायरस संक्रमण का कहर पूरे देश में है। करण जौहर के घर पर भी 2 स्‍टाफ मेंबर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-05-26, 12:26 IST

पूरा देश इस वक्‍त कोरोना संक्रमण से निपटने की जंग लड़ रहा है। ऐसे में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी अपने-अपने तरह इस संक्रमण से बचने की कोशिशों में लगे हुए हैं। सावधानी बरतने के बाद भी लोग कोविड 19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। केवल आम आदमी ही नहीं सेलिब्रिटीज के घर में भी कोरोना संक्रमण बहुत सावधानी बरतने के बाद भी घुस रहा है। 25 मई को करण जौहर के घर पर भी 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने दी है। 

करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के इस बात की जानकारी रात में दी कि उनके हाउसहोल्‍ड स्‍टाफ के मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: तस्‍वीरों और वीडियो देखें करण जौहर का खूबसूरत घर, गौरी खान ने किया है इंटीरियर

covid  test results

गौरतलब है, 25 मई को करण जौहर का बर्थ डे भी होता है। करण जौहर ने दिन में अपने परिवार के साथ बर्थ डे सेलिब्रेट किया था। इसका एक वीडियो भी उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वहीं रात में करण जौहर ने सोशल मीडिया ट्विटर की मदद से जानकारी दी कि उनके घर में भी कोरोना वायरस से 2 लोग संक्रमित हो गए हैं।जाह्नवी कपूर ने हाउस हेल्प के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद किया मैसेज, 'घर पर रहना ही सबसे अच्छा विकल्प है हमारे पास'

इसे जरूर पढ़ें: कॉफी विद करण में इन एक्‍ट्रेसेस ने बोला कुछ ऐसा कि हो गया विवाद

एक ओपन लेटर लिख कर करण ने बताया, 'मेरे घर के 2 स्‍टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हमें जैसे ही पता चला था कि उन्‍हें कोरोना संक्रमण के लक्षण महसूस हो रहे हैं वैसे ही हमने उन्‍हें आइसोलेशन में जानें के लिए कह दिया था। उन्‍हें बिल्डिंग में ही एक सेक्‍शन में क्वारंटाइन किया गया था। हमें जैसे ही पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं वैसे ही हमने बीएमसी को इंफॉर्म किया। पूरी बिल्डिंग को सेनेटाइज किया गया है। घर में बाकी सभी सेफ हैं। हम सभी ने अपना टेस्‍ट करवाया है और सभी के टेस्‍ट नेगेटिव आए हैं। मगर, हम 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे। ' कनिका कपूर ने ठीक होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने की जताई इच्छा

 

 

 

View this post on Instagram

#karanjohar mom #hiroojohar going through sanitization process. Two members of their household staff tested positive. The BMC was informed immediately, and the building has been fumigated and sterilised by them as per the norms . In the statement said by Karan Johar " The rest of us in the family and staff are all safe and display no symptoms. We have taken the swab test this morning and have tested negative,but will remain in self isolation for next 14 days for the safety of everyone around us #karanjohar #stayhome #staysafe #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMay 25, 2020 at 9:46am PDT

 

करण जौहर के इस ओपन लेटर के साथ ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करण जौहर के घर को सेनेटाइज किया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे करण जौहर की मां हीरू जौहर खुद को सेनेटाइज कर रही हैं। 

 

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित इलाकों में मुंबई टॉप पर है। यहां हर रोज बहुत सारे कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं। देश के बाकी हिस्‍सों की तरह मुंबई में भी लगभग 2 महीने से लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। शाहरुख खान-गौरी खान ने अपने ऑफिस स्‍पेस को बनाया Quarantine Zone, देखें झलक

 

इस मुश्किल दौर में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी को खुद को बचाने के लिए कुछ नियम कायदों का पालन करना पड़ रहा है और यह खुद की और दूसरों की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी भी है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।