बॉलीवुड की चर्चित सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटव होने की खबर सुर्खियों में रही थी। उनके फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे। अब रिकवरी के बाद कनिका कपूर ने अन्य कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई है। कनिका कपूर ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज(केजीएमयू) में अपना ब्लड सैंपल टेंस्टिंग के लिए दिया है। केजीएमयू की Head of Department of Transfusion Medicine ने पीटीआई को बताया, 'कनिका कपूर ने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद उन्हें बुलाया गया और टेस्टिंग के लिए उनका सैंपल लिया गया। अगर उनके ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट सही पाई गई तो उनका प्लाज्मा डोनेट करने के लिए उन्हें बुलाया जाएगा।'
लखनऊ के केजीएमयू में दिया ब्लड सैंपल
इस अस्पताल से अब तक कोरोना के तीन मरीज ठीक होकर जा चुके हैं और तीनों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। इसमें यहां के एक रेजिडेंट डॉक्टर तौसीफ खान भी शामिल हैं। कनिका कपूर 20 मार्च को नोवेल कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं। इससे पहले कनिका ने एक पार्टी दी थी, जिसमें कई बड़े सेलेब्रिटीज और नेता शामिल हुए थे। तब कोरोना इन्फेक्शन के बीच लापरवाही बरतने और क्वारंटाइन में नहीं रहने के मद्देनजर कनिका कपूर को आलोचना का शिकार होना पड़ा था। कनिका ने अपने हालिया बयान में कहा, 'मुझे इस बात का पता है कि मीडिया में किस तरह की खबरें आईं। लेकिन नेगेटिव खबरें आने से सच्चाई नहीं बदल जाती।'
इसे जरूर पढ़ें: Coronavirus Update: कोरोना वायरस को मात दे 18 दिन बाद घर वापिस लौटीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर
'नहीं दी थी कोई पार्टी'
कनिका ने आगे बताया, 'मैं 11 मार्च को अपने परिवार से मिलने गई थी और वहां पर डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए किसी तरह की स्क्रीनिंग का इंतजाम नहीं था। 14 और 15 मार्च को मैंने अपने दोस्त के यहां लंच और डिनर किया।' कनिका ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई पार्टी नहीं दी थी और वह पूरी तरह से सामान्य थीं।
इसे जरूर पढ़ें:18 साल की उम्र में हो गई थी शादी, बकिंघम पैलेस में गा चुकी हैं गाना, जानिए कनिका कपूर के बारे में कुछ अनसुनी बातें
'21 दिन क्वारंटाइन में रही'
17 और 18 मार्च को लक्षण नजर आने लगे और इसके बाद कनिका अपना टेस्ट कराने के लिए गईं। कनिका ने आगे बताया, '20 मार्च को जब मुझे सूचित किया गया कि टेस्ट पॉजिटिव आया है, तो मैं हॉस्पिटल गई। तीन नेगेटिव टेस्ट के बाद मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया और इसके बाद मैं 21 दिनों तक घर पर रही।'
इसी बीच 58 साल के एक डॉक्टर को कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के दौरान प्लाज्मा थैरेपी से इलाज किए जाने की खबर आई। उत्तर प्रदेश के उरई की डॉक्टर को प्लाज्मा कनाडा की एक डॉक्टर की तरफ से मिला, जो केजीएमयू में कोरोना की पहली मरीज के तौर पर एडमिट हुई थी और इसके बाद ठीक हो गई।
प्लाज्मा थेरेपी से मिले पॉजिटिव रिजल्ट
प्लाज्मा थेरेपी कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए एक नया प्रयोग है, जिसमें शुरुआती परिणाम पॉजिटिव मिले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में इस बात की घोषणा की थी कि प्लाज्मा थेरेपी से इलाज में बेहतर नतीजे मिले हैं। दरअसल जो मरीज कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, उनके शरीर में बन चुकी एंटी बॉडीज कोरोना से प्रभावित होने वाले दूसरे मरीजों के इलाज में कारगर साबित होती है। प्लाज्मा डोनेट करने की प्रक्रिया खून डोनेट करने जैसी ही होती है और इसमें लगभग एक घंटे का समय लगता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्लाज्मा थेरेपी के रिजल्ट देखने के बाद राज्य की मेडिकल अथॉरिटीज से इस थैरेपी को प्रमोट करने के लिए कहा था। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने हाल ही में प्लाज्मा थेरेपी के क्लीनिकल ट्रायल्स की स्वीकृति दे दी थी
बहरहाल कनिका कपूर की ब्लड रिपोर्ट्स अगर नॉर्मल रहती हैं और वह अपना प्लाज्मा डोनेट करके किसी कोरोना से पीड़ित मरीज की मदद करती हैं तो इससे बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता। देश में अभी भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगर कनिका कपूर की तरह अन्य कोरोना पीड़ित अपना प्लाज्मा स्वेच्छा से डोनेट करने के लिए आगे आएं, तो कोरोना की कड़ी को तोड़ने और इस पर जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की जा सकती है।
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें और अपने चहेते सेलेब्रिटीज के बारे में अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों