Coronavirus Update: कोरोना वायरस को मात दे 18 दिन बाद घर वापिस लौटीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर

कोरोना वायरस से जंग जीत 18 दिन बाद हॉस्पिटल से घर वापिस लौटीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर। 

kanika kapoor discharged from hospital

पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण से जुझ रहा है। ऐसे में उत्‍तर प्रदेश से भी बहुत सारे कोरोना पॉजिटिव केसेज आ रहे हैं। मगर इन सबके बीच में एक अच्‍छी खबर उत्‍तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है। यहां के एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना वायरस को मात दे दी हैं। उनकी छठी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद कनिका को अस्‍पताल से डिसचार्ज भी कर दिया गया है।

कनिका कपूर अस्‍पताल से सीधे लखनऊ स्थित अपने घर जाएंगी। मगर, अभी भी कनिका कपूर को 14 दिनों तक घर में सेल्‍फ क्‍वारंटीन में रहना होगा। न तो वह किसी से मिल सकती हैं न कहीं जा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कौन कहता है कि मां बनने के बाद आप किसी को डेट नहीं कर सकतीं?

गौरतलब है कि 20 मार्च से कनिका कपूर अस्‍पताल में एडमिट हैं। कनिका कपूर, को जब कोरोना पॉजिटिव पाया गया था तो पूरे देश में हड़कम्‍प मच गया था। आपको बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से आई थीं। दूसरे दिन ही होली के मौके पर वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए के लिए अपने घर लखनऊ आ गईं। वह लखनऊ में घर पर रुकने की जगह ताज होटल में रुकी थीं। लखनऊ में कनिका ने 2 पार्टीज भी अटेंड की थीं।18 साल की उम्र में हो गई थी शादी, बकिंघम पैलेस में गा चुकी हैं गाना

इनमें से एक पॉलिटिकल पार्टी थी और दूसरी उनके ननिहाल कानपुर में थी। दोनों ही पार्टीज को मिला कर कुल 400 लोगों के वह संपर्क में आई थीं। उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन पर कानून द्वारा कई आरोप भी लगाए गाए। कनिका पर आरोप है कि वह जनबूझ कर बीमारी को फैलाने की अपराधी हैं। वहीं एयरपोर्ट पर उन्‍होंने अपनी जांच भी सही तरह से नहीं कराई थी। इतना ही नहीं अस्‍पताल में भी कनिका ने डॉक्‍टर्स और नर्सेज को काफी परेशान किया था।इसे जरूर पढ़ें: 'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर भी हुईं कोरोना वायरस की शिकार, लंदन से आने के बाद की थी ये गलती

View this post on Instagram

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) onMar 8, 2020 at 10:23am PDT

हालाकि, कनिका कपूरन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ही अपने इंस्‍टाग्राम पर दी थी। अब यह पोस्‍ट वह अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर चुकी हैं। इस पोस्‍ट पर उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा था,

'सभी को मेंरा नमस्कार, मैं पिछले 4 दिनों से फ्लू के लक्षण महसूस कर रही थी, चेकअप करवाया तो Covid 19 पॉजिटिव आया है। मेरी वजह से कोई दूसरा संक्रमित न हो इसलिए मैं परिवार के लोगों से भी अलग डॉक्टर की देखरेख में आइसोलेशन हूं। मैं डॉक्‍टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रही हूं। मैं जिन लोगों से मिली हूं उनकी जानकारी इक्‍ट्ठा कराई जा रही है। एयरपोर्ट पर नॉर्मल प्रोसेस से मेरी जांच हुई थी। यह 10 दिन पहले की बात है। उसके बाद मैं घर आ गई थी। यह लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं।'

आपको बता दें कि जब कनिका हॉस्पिटल में थीं तब ही उनके खिलाफ शहर के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269 और की 270 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन पर ये प्राथमिकी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। फिलहाल, कनिका कपूर ने कोरोना वायरस को तो मात दे दी है अब देखना यह है कि वह खुद को इन कानूनी दांव-पेच से कैसे बचाती हैं।Fact Check: कनिका कपूर की वजह से नहीं हुआ है प्रिंस चार्ल्स को कोरोना संक्रमण, ये है वायरल तस्वीर का सच

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP