शादी के बाद महिलाओं का करियर हमेशा के लिए अस्त मान लिया जाता है। वो तो गनीमत है कि आजकल की महिलाएं इस मिथ को तोड़ रही हैं और शादी के बाद घर और ऑफिस दोनों को संभाल रही हैं। लेकिन हर जमाने में समय से आगे की कुछ महिलाएं जरूर मौजूद होती हैं। आज के जमाने में भी ऐसी ही महिलाएं हैं। दरअसल आजकल की महिलाएं बहुत ज्यादा समझदार और करियर ओरिएंटेड हो गई हैं। वो अब पहली की महिलाओं की तरह नहीं है। उनके लिए उनका करियर जरूरी है। इसलिए महिलाएं अपने करियर को पहले संवार रही हैं।
ऐसे ही करियर संवारने वालों में शामिल है - 'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर।
'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर
कनिका कपूर बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी हैं और वो बॉलीवुड की फेवरेट सिंगर में सुमार हैं। इनकी पूरी जिंद़गी पूरी तरह से एक फिल्म की तरह है। भले ही ये आजकल आदित्य किलाचंद को डेट करने के लिए खबरों में हैं लेकिन इनकी पूरी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। इन्हें भी अपनी जिंदगी में काफी मेहनत करनी पड़ी है।
कर रही हैं आदित्य को डेट
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर राइटर शोभा डे के बेटे आदित्य किलाचन्द को डेट कर रही हैं। उन्होंने आदित्य की फोटो शेयर कर लिखा, 'Always in action @adityak77'. खबरों की मानें तो कनिका और आदित्य एक-दूसरे को पिछले काफी लंबे समय से जानते हैं और आजकल एक-दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। पिछले दिनों ये दोनों साथ में फ्रांस भी घूमने गए थे।
3 बच्चों की मां है कनिका...
आज समाज में जब बच्चे हो जाने के बाद महिलाओं के लव लाइफ के बारे में सोचना बिल्कुल नामुमकिन है, वैसे में कनिका का इस तरह से खुलकर अपने दिल की बात कहना और किसी को डेट करना एक बोल्ड कदम माना जा सकता है।
कनिका के 3 बच्चे हैं। इनकी दो बेटियां और एक बेटा है। वे बतौर सिंगल मदर इन तीनों बच्चों को पाल रही हैं। कनिका की शादी 1997 में 18 साल की उम्र में NRI बिजनेसमैन राज चंडोक से शादी हुई थी। लेकिन 2012 में इनका तलाक हो गया।
शादी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं
शादी टूटने का कारण कनिका ने जल्दबाजी में हुई शादी को बताया। वे बताती हैं कि "मैं एक आदमी से मिली, प्यार हुआ और शादी हो गई। मुझे लगता है कि यह शादी मेरी गलती थी। शादीशुदा जिंदगी के कुछ पहलुओं को मैंने एन्जॉय किया। लेकिन बाकियों में ऐसा लगता था, जैसे मैं कैद हो गई हूं। इस दौरान मैं कई बार मेंटल टॉर्चर से भी गुजरी और डिप्रेशन में चली गई। 25 साल की उम्र में मैंने तीसरे बच्चे को जन्म दिया। इसलिए करियर के लिए कोई स्पेस नहीं था। 2012 में तलाक हुआ और मैंने लंदन में ही बच्चों के साथ अकेले रहने का फैसला लिया। इसी वक्त मैं कुछ नए गानों की तलाश में भी लग गई थी।"
इनके रिकॉर्ड संगीत को 'सारेगामा' में कर दिया गया था रिजेक्ट
कनिका 8 साल की उम्र से संगीत सीख रही हैं। इन्होंने अपनी संगीत की शुरुआती शिक्षा पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा से क्लासिकल म्यूजिक सीखकर की। 12 साल की उम्र में ऑल इंडिया रेडियो पर परफॉर्म दी। ये अनूप जलोटा के साथ कई भजन भी गा चुकी हैं। रियलिटी शो 'सारेगामा' के लिए उन्होंने रिकॉर्डेड सॉन्ग भेजे थे लेकिन वहीं उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन कनिका ने फरि भी हार नहीं मानी और वो खुशी-खुशी आज अपना सफल करियर बनाई हुई हैं।
उनके परिवार में संगीत में करियर बनाने वाली वो पहली है। इसे कहते हैं जहां चाह है, वहां राह है। कनिका अपनी जिंदगी खुलकर जीती हैं और जो फैसले लेती हैं वो बहुत सोच-समझकर एक बार में लेती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों