बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के घर में कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके एक हाउस हेल्प के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। जाह्नवी के पिता और फिल्म मेकर बोनी कपूर के मैसेज को जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें बोनी कपूर ने लिखा था , 'हाउस हेल्प चरण साहू (23) हमारे साथ ग्रीन एकर्स, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी, मुंबई में मेरे, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ रहते थे। 16 मई को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल भेजा और उसके बाद से उन्हें आइलेशन में रखा गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोसाइटी की अथॉरिटी और बीएमसी को इसकी जानकारी दी गई। बीएमसी और राज्य सरकार ने तुरंत ही चरण को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की।'
View this post on Instagram
Staying at home is still the best solution we have. Stay safe everyone 🙏🏻
बोनी कपूर ने आगे लिखा 'मैं, मेरे बच्चे और घर में मौजूद बाकी का स्टाफ ठीक हैं और हम में से किसी में भी कोरोना के लक्ष्ण नजर नहीं आ रहे हैं। बल्कि, हम में से कोई भी घर से बाहर नहीं निकला है, जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है। हम सभी अगले 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे। मेडिकल टीम और बीएमसी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का हम सभी पालन कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। मैं यह सूचना इसलिए शेयर कर रहा हूं, ताकि किसी तरह की अफवाह ना उड़े। हम हर तरह की सावधानी बरतेंगे। मुझे उम्मीद है कि चरण जल्द ही ठीक होकर वापस आ जाएंगे।'
इसे जरूर पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने ऐश्वर्या राय के 'उमराव जान' के गाने पर डांस वाला वीडियो शेयर किया, आप भी देखिए
बोनी कपूर के इस स्टेटमेंट को शेयर करने के साथ जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए एक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'अभी भी घर पर रहना सबसे अच्छा उपाय है। आप सभी सुरक्षित रहें।' इस पर जाह्नवी के दोस्तों और शुभचिंतकों ने जवाब में कमेंट किए। कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'तुरंत एक्शन लेना सराहनीय। जागरूक बने रहना अब जरूरी हो गया है।' वहीं फैशन डिजाइनर और कपूर परिवार के करीबी दोस्त मनीष मल्होत्रा और फैशन स्टाइलिस्ट अनाएता श्रॉफ अदजानिया ने लिखा, सुरक्षित रहें। चर्चित फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इस पर दिल की इमोजी शेयर की।
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों ही लॉकडाउन के समय से घर में क्वारंटाइन में हैं। इस दौरान दोनों बेटियां अपने पापा बोनी कपूर का पूरा ध्यान रखती हैं। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, दोनों ही इस समय सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, दोनों अपनी तस्वीरें और मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले सुजैन खान की बहन फराह खान अली के एक हाउस हेल्प भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। फिलहाल वह क्वारंटाइन में हैं।
अगर आपको यह खबर दिलचस्प लगी, तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते सेलेब्स के बारे में जानकारी पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।