herzindagi
janhvi kapoor emotional note on missing mother sridevi

जाह्नवी कपूर ने अपने इमोशनल नोट में क्‍या लिया है मां श्रीदेवी के बारे में, आप भी पढ़ें

मां श्रीदेवी के बारे में इमोशनल नोट में जाह्नवी ने जो बातें लिखी है उसे पढ़कर आप भी हो जाएंगी इमोशनल। 
Editorial
Updated:- 2020-04-01, 12:57 IST

पूरा विश्‍व इस वक्‍त कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ रहा है। भारत भी इस जंग में शामिल है। पूरे देश में लॉकडाउन है। सभी काम ठप पड़े हैं। मगर, इतनी सारी नकारात्‍मकता की बीच कुछ सकारात्‍मक चीजें भी हो रही हैं। जैसे लोगों को अपनी परिवार के साथ समय बिताने का समय मिल रहा है। लॉकडाउन से पहले लोगों की जिंदगी किसी ट्रेन की तरह थी। जो केवल पटरियों पर भागना जानती थी। मगर, अब लोग अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। एक दूसरे को बेहतर समझ पा रहे हैं। 

आम लोगों के साथ यह मौका बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी मिल रहा है। इस दौरान सेलिब्रिटीज अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर भी उन्‍हीं में से एक हैं। जाह्नवी कपूर ने लॉकडाउन के दौरान एक बेहद इमोशनल कर देने वाला लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्‍होंने बताया है कि वह कैसा महसूस कर रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: झाड़ू-पोछे से लेकर खाना बनाने तक सब कुछ कर रहे हैं बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला, देखें वीडियो

janhvi kapoor sister

अपने पिता के बारे में लिखा है 

जाह्नवी कपूर ने इस नोट की शुरुआत कुछ इस तरह की है, 'इस लॉकडाउन ने बहुत सारे अनुभव एक साथ करा दिए हैं। मैं खाने की वैल्‍यू करना सीख गई हूं। मुझे पहली बार एहसास हो रहा है कि मैं कितन लग्‍जीरियस लाइफ जी रही हूं। मगर, घर में राशन है या नहीं, बाहर से सामान लाने वाला अपनी सेहत को कैसे रिस्‍क पर रख रहा है। इन सब बातों के बारे में भी सोच रही हूं। ऐसा पहली बार अनुभव हो रहा है। मुझे लग रहा है कि मैं बहुत सेलफिश और गैरजिम्‍मेदा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा कि लॉकडाउन से पहले मेरे पिता मुझे कितना मिस करते होंगे। तैमूर से लेकर जीवा धोनी और ईरा खान तक, जानिए Coronavirus Quarantine में क्या कर रहे हैं स्टार किड्स

लॉकडाडन से पहले वह घर में अकेले कैसे मेरा और खुशी का पूरे दिन इंतजार करते रहते होंगे। मैंने उन्‍हें कभी इंतजार करते नहीं देखा क्‍योंकि कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ। मगर अब जब मैं सो कर उठती हूं और हॉल में एक सोफे पर उन्‍हें अकेल बैठे देखती हूं तो यह सब कुछ फील होता है। वह आजकल मुस्‍कुराते हुए नजर आते हैं क्‍योंकि अब हम दोनों उन्‍हें पूरे दिन के लिए साथ मिल रहे हैं। मैं सोच सकती हूं कि लॉकडाउन से पहले वह इसी स्‍थान पर अकेले बैठ कर हमारा इंतजार करते होंगे। '

इसे जरूर पढ़ें: Coronavirus Lockdown: घर पर हो रही हैं बोर तो देखें ये क्लासिक फिल्में और वेब सीरीज

 

 

 

View this post on Instagram

Miss you everyday

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) onFeb 23, 2020 at 12:02pm PST

 

क्‍या लिख मां के लिए 

जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए भी कुछ बाते लिखी हैं। उन्‍होंने नोट में लिखा है, 'एक दिन में कितने घंटे होते हैं और वह कितने लंबे होते हैं यह अब पता चल रहा है। मैं इस दौरान कई बार महसूस कर चुकी हूं कि मुझे अभी भी अपनी मां की खुशबू ड्रेसिंग रूम से आती है। अक्षय कुमार ने दिया 25 करोड़ का दान, विराट-अनुष्का, कैटरीना, पीवी सिंधु सहित इन सेलेब्स ने Coronavirus से लड़ने के लिए दिए पैसे

मैं उनकी तरह एक अच्‍छी पेंटर हूं यह भी मुझे अभी महसूस हुआ। मुझे महसूस हो रहा है कि खुशी कितनी अच्‍छी बहन है। मैं कितनी फनी हूं। मुझे मूवी देखना कितना पसंद है और सपने देखने में मुझे कितना आनंद मिलता है यह सब कुछ मुझे अब महसूस हो रहा है। ऐसा करने का पहले वक्‍त नहीं मिलता था। '

 

जाह्नवी ने अपने नोट में यह भी लिखा कि वह कैसे बहुत सारे लोगों पर निर्भर है। वह नोट में लिखती हैं, 'अपनी हेल्‍थ, वैनिटी, इंटरटेनमेंट के लिए मैं दूसरों पर निर्भर हूं। मैं कभी पैदल नहीं चलती हमेशा कार से चलती हूं। मुझे लग रहा है इस घर को मेरी जरूरत है। मैं अपने लोगों के लिए और जिम्‍मेदार बन सकती हूं। मुझे अपने घर में हर चीज पर ध्‍यान देना चाहिए। मुझे मेरे अपनों की सेहत पर ध्‍यान देना चाहिए।' 

 

जाह्नवी के इस इमोशनल नोट को पढ़कर शायद हर कोई इससे इत्‍तेफाक रख सके। हम सभी की जिंदगी लॉकडाउन से पहले इन चीजों की ओर हमारा ध्‍यान आकर्षित ही नहीं करती थी। मगर, अब हम भी जाह्नवी की तरह सोच सकते हैं। हमें भी हमारी जिम्‍मेदारियों का अहसास जरूर हो रहा होगा। इस कठिन समय में अपने परिवार वालों के करीब जाएं अपके लिए वक्‍त बिताना आसान हो जाएगा। लॉकडाउन के दौरान घर पर रहते हुए इन 3 गलतियों को करने से बचें

Image Credit: janhvikapoor/instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।