करण जौहर के फेमस सेलिब्रिटी टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ को सभी ने देखा होगा। इस शो कहा हर सीजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है। दरअसल, शो में करण अपने सेलिब्रिटी गेस्ट से इतने दिलचस्प सवाल हैं कि उनके जवाब देने पर बड़े-बड़े खलासे हो जाते हैं। वैसे तो ऐसा हर सीजन में होता है। मगर, करण जौहर के ‘कॉफी विद करण’ के इस सीजन में क्रिकेटर हार्दिक पांडया और केएल राहुल ने जो खुलासे किए उसकी आंच उनके करियर तक पर पड़ गई।
गौरतलब है कि हार्दिक पांडया ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में शो में काफी डींगे हांकी थीं। उनके कॉन्ट्रोवर्सियल कमेंट्स पर देश भर ने उन्हें खरीखोटी सुनाई थी। यह कॉन्ट्रोवर्सी इतनी बढ़ गई बीसीसीआई ने हार्दिक और राहुल पर बैन लगा दिया। हालांकि हार्दिक ने बिना शर्त के माफी मांग ली है मगर, उन पर बैन नहीं हटा है। खैर हार्दिक की तरह ‘कॉफी विद करण’ के बीते सीजन में कई दूसरे सेलिब्रिटीज ने भी कई कॉन्ट्रोवर्सियल बातें बोली हैं। मगर, उनकी बातों का असर उनके करियर पर नहीं पड़ा। आइए जानते हैं कि वो कौन से सेलिब्रिटीज हैं।
‘कॉफी विद करण’ सीजन 4 में आलिया भट्ट आपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद अपने को स्टार्स वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आई थीं। ‘कॉफी विद करण’ शो के क्विज राउंड में आलयिा से करण ने सवाल किया ‘भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?’ इस पर आलिया ने बिना सोचे समझे कहा दिया पृथ्वीराज चव्हाण, जो कि उस वक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। आलिया के इस जवाब पर न केवल मीडिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके जर्नलनॉलेज पर सवाल उठाए जाने शुरू हो गए। आलिया के आईक्यू लेवल पर अभी तक जोक्स बनते हैं और इंडस्ट्री के लोग भी उनके इस जवाब पर आजतक उनका मजाक बनाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें : आलिया भट्ट को रणबीर कपूर की बहन से मिला प्यार का तोहफा, जल्द होने वाली है सगाई!
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत कितनी बेबाक हैं इस बात पर किसी को कोई शक नहीं है। ‘कॉफी विद करण’ की सीजन 5 में कंगना अपनी फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए आई थीं। शो में नेपोटिज्म पर कंगना ने बड़ी बेबाकी से बाते बोलीं। बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर कंगना की कहीं बातों ने तहलका मचा दिया और पूरी इंडस्ट्री में यह बहस का मुद्दा हो गया। कंगना की फिल्म रंगून तो नहीं चली मगर, उनकी बातों पर काफी दिन तक चर्चा होती रही।
इसे जरूर पढ़ें : मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के इन बोल्ड बयानों में झलकती है उनकी शख्सीयत
एक समय था जब इंडस्ट्री में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बीच कोल्ड वॉर काफी फेमस था। इस कोल्ड वॉर की शुरुआत ‘कॉफी विद करण’ से ही हुई थी। शो में करीना कपूर और सोनम कपूर महमान बन कर आए थे। दोनों से ही अलग सवाल जवाब किए गए। एक सवाल पर करीना ने कहा कि उन्हें जानना है कि प्रियंका अपना इंग्लिश एक्सेंट कहां से सीख कर आई है। यह बात जब प्रियंका के कानों में पड़ी तो उन्होंने इस के जवाब में बोला जहां से उनका बॉयफ्रेंड सैफ को इंग्लिश एक्सेंट मिला है वहीं से उन्होंने ने भी सीखा है। हाला कि यह कैट फाइट ज्यादा खराब शेप नहीं ले पाई। आपको बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ के इस सीजन में करण जौहर ने करीना और प्रियंका को एक साथ बुलाया था, जहां दोनों के बीच सारे गिले शिकवे भी दूर होते हुए नजर आए।
इसे जरूर पढ़ें : करीना कपूर के ‘वॉट्सऐप ग्रुप’ की सीक्रेट बातें हुई रिवील
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के लव रिलेशनशिप और फिर ब्रेकअप और फिर ब्रेकअप के बाद दोस्ती के बारे में सभी लोग जानते हैं। ‘कॉफी विद करण’ के पुराने सीजन में दीपिका पादुकोण को सोनम कपूर के साथ इनवाइट किया गया था। काउच पर रणबीर कपूर की दो एक्स गर्लफ्रेंड्स थीं। दरअसल, फिल्म सांवरिया के दौरान सोनम और रणबीर के रिलेशनशिप को लेकर काफी बातें होती थीं। सोनम भी इस बात को एक्सेप्ट कर चुकी हैं कि बहुत कम समय के लिए वह दोनों एक रिश्ते में बंधे थे मगर, बाद में दोनों ने एक दूसरे से दोस्ती रखना ही सही समझा। खैर, ‘कॉफी विद करण’ शो में करण ने दोनों से पूछा कि रणबीर को कौन से प्रोडक्ट एंडोर्स करने चाहिए तो दीपिका ने तपाक से बोला रणबीर को कंडोम्स ब्रैंड एंडोर्स करने चाहिए। दीपिका के इस कमेंट पर रणबीर के फादर ऋषि कपूर काफी नराज हो गए थे।
हालाकि इन सारी कॉन्ट्रोवर्सीज पर काफी बहस हुई थी मगर, कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी इतनी बड़ी नहीं हुई कि किसी सेलिब्रिटी के करियर पर आंच आई हो।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।