टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम' से अपनी पहचान बनाने वाली जूही परमार पति सचिन श्रॉफ से तलाक ले चुकी हैं। पति-पत्नी के अलग होने के बाद बच्चों पर इसका असर पड़ता है कुछ ऐसा ही जूही परमार की बेटी के साथ भी हुआ है।
जूही परमार ने अपनी बेटी समायरा को मीडिया से काफी दूर रखा है लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपनी बेटी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में जूही परमार ने बताया कि उनकी बेटी समायरा ने उनके तलाक को लेकर किस तरह रिएक्ट किया।
जब जूही से सवाल किया गया कि उनके तलाक के बाद बेटी का क्या रिएक्शन था? तो जूही का कहना था, “बच्चे अपने आस-पास हो रही हर हलचल से वाकिफ होते हैं। कई बार आप उन्हें कुछ ना भी बताएं तब भी वह जान जाते हैं कि कुछ हुआ है। ये बहुत मुश्किल था लेकिन समायरा बेहद मैच्योर और समझदार है। ज्यादा सवाल पूछने की उसकी आदत कभी नहीं रही है। उसने इस बारे में ज्यादा सवाल नहीं किए।“
Read more: सीरियल ‘कुमकुम’ की लीड एक्ट्रेस नहीं बचा पाईं अपना सिंदूर, अलग हो गई जूही और सचिन की राहें
जूही का कहना है, “मेरी बेटी समायरा मेरी जिंदगी है। जिंदगी के मुश्किल दौर में समायरा ने मेरे लिए एक बड़े सपोर्ट का काम किया है।“
मीडिया सूत्रों के मुताबिक साल 2011 में जूही और सचिन के रिश्ते में खटपट शुरू हुई थी लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था। दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे और 20 दिसंबर 2017 को दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी। तलाक के बाद जूही ने एक पोस्ट लिखा था, “तमाम कयास, कमेंट्स, सवाल और हर कोई मुझसे पूछता कि मैंने क्यों तलाक ले लिया 27 जनवरी 2013 को मेरी बेटी जन्मी और हमेशा से मेरी प्राथमिकता मेरी बेटी रही। बहुत कुछ कहा गया लेकिन मेरा सवाल क्या है? हमने तय किया था कि हम एक दूसरे पर आरोप नहीं लगाएंगे क्योंकि ये हमारी बेटी के हित में नहीं है।“
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।