सीरियल ‘कुमकुम’ की लीड एक्ट्रेस नहीं बचा पाईं अपना सिंदूर, अलग हो गई जूही और सचिन की राहें

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ की लीड एक्ट्रेस जूही परमार अपना सिंदूर नहीं बचा पाईं, उनका उनके पति एक्टर सचिन श्रॉफ से तलाक हो गया है।

juhi parmar granted divorce

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ की लीड एक्ट्रेस जूही परमार अपना सिंदूर नहीं बचा पाईं, उनका उनके पति एक्टर सचिन श्रॉफ से तलाक हो गया है। वैसे मीडिया सूत्रों के मुताबिक काफी लंबे समय से दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं रह रहे थे। शादी के लगभग 9 साल बाद कानूनी तौर पर जूही और सचिन ने तलाक ले लिया है।

juhi parmar granted divorce

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से दोनों का तलाक केस मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा था। दोनों की आपसी सहमति से ये तलाक हुआ है। साथ ही मीडिया सूत्रों से ऐसी खबरे भी मिल रही हैं कि जूही परमार ने अपने पति सचिन से किसी भी प्रकार की एलिमनी की मांग नहीं की है और दोनों की बेटी समायरा जूही के साथ ही रहेंगी।

साल 2011 में जूही और सचिन के रिश्ते में खटपट शुरू हुई थी लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था। दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे और 20 दिसंबर 2017 को दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी।

juhi parmar granted divorce

इस वजह से टूट गया जूही और सचिन का रिश्ता

कुछ दिन पहले जूही परमार राजीव खंडेलवाल के टीवी शो ‘जज्बात’ का हिस्सा बनी थीं और इसी दौरान उन्होंने सचिन के साथ अपनी शादी टूटने की वजह का खुलासा भी किया था। जूही ने कहा, ''मैं सचिन को शादी से पहले जानती थी लेकिन हमारे बीच कोई कोर्टशिप पीरियड नहीं रहा। उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया और मैंने तुरंत शादी कर दी थी। उनके प्यार की वजह से मैं शादी के लिए मान गई थी लेकिन आज भी मुझे लगता है कि ये लव मैरिज नहीं थी।“

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP