टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ की लीड एक्ट्रेस जूही परमार अपना सिंदूर नहीं बचा पाईं, उनका उनके पति एक्टर सचिन श्रॉफ से तलाक हो गया है। वैसे मीडिया सूत्रों के मुताबिक काफी लंबे समय से दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं रह रहे थे। शादी के लगभग 9 साल बाद कानूनी तौर पर जूही और सचिन ने तलाक ले लिया है।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से दोनों का तलाक केस मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा था। दोनों की आपसी सहमति से ये तलाक हुआ है। साथ ही मीडिया सूत्रों से ऐसी खबरे भी मिल रही हैं कि जूही परमार ने अपने पति सचिन से किसी भी प्रकार की एलिमनी की मांग नहीं की है और दोनों की बेटी समायरा जूही के साथ ही रहेंगी।
Read more: एक्ट्रेस नारायणी को था गौरव से बेहद प्यार, ब्रेकअप के सालों बाद आएं एक-दूसरे के बेहद करीब
साल 2011 में जूही और सचिन के रिश्ते में खटपट शुरू हुई थी लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था। दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे और 20 दिसंबर 2017 को दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी।
कुछ दिन पहले जूही परमार राजीव खंडेलवाल के टीवी शो ‘जज्बात’ का हिस्सा बनी थीं और इसी दौरान उन्होंने सचिन के साथ अपनी शादी टूटने की वजह का खुलासा भी किया था। जूही ने कहा, ''मैं सचिन को शादी से पहले जानती थी लेकिन हमारे बीच कोई कोर्टशिप पीरियड नहीं रहा। उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया और मैंने तुरंत शादी कर दी थी। उनके प्यार की वजह से मैं शादी के लिए मान गई थी लेकिन आज भी मुझे लगता है कि ये लव मैरिज नहीं थी।“
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।