herzindagi
narayani shastri relationship and  breakup

टीवी एक्ट्रेस नारायणी को था गौरव से बेहद प्यार, ब्रेकअप के सालों बाद आएं एक-दूसरे के बेहद करीब

नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा को ब्रेकअप हो जाने के बाद कभी भी साथ नहीं देखा गया था लेकिन अब इन्हें अचानक से एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-20, 16:53 IST

एक समय ऐसा था जब छोटे पर्दे पर नारायणी और गौरव की जोड़ी छाई रहती थी और इनके फैंस को यही लगता था कि ये बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लंबे टाइम तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए थे। 

नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा को ब्रेकअप हो जाने के बाद कभी भी साथ नहीं देखा गया था लेकिन अब इन्हें अचानक से एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया है। नारायणी और गौरव ने एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक डांस किया है। 

narayani shastri relationship and  breakup

Image Courtesy: @rajeevkhandelwalfandom/Instagram 

राजीव खंडेलवाल, नारायणी और गौरव को एक साथ एक ही मंच पर लाने में कामयाब रहे हैं। हम यहां राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज्बात’ की बात कर रहे हैं। ये दोनों पुराने प्रेमी राजीव के चैट शो ‘जज्बात’ में नजर आने वाले हैं। 

Read more: बिग बॉस विनर रहीं उर्वशी 16 साल की उम्र में बनी थीं मां, हैरान कर देने वाली हैं ये तस्वीरें

नारायणी और गौरव का रोमांटिक डांस 

एक्स कपल नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा सालों बाद किसी शो में साथ नजर आएंगे। दोनों राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में मेहमान बनकर पहुंचे। इस शो में गौरव और नारायणी ने रोमांटिक गाने पर डांस किया। 

दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे फिल्म हम-तुम के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं। दोनों ने शो में खूब मस्ती की। 

टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री एक वक्त एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे मगर दोनों फिर अलग हो गए। 

 

A post shared by Rajeev Khandelwal Fandom-RKF®️ (@rajeevkhandelwalfandom) onJun 18, 2018 at 12:14am PDT

 

प्यार के रिश्ते के खत्म हो जाने के बाद दोनों को कभी एक दूसरे के साथ नहीं देखा गया था लेकिन राजीव खंडेलवाल ने गौरव और नारायणी को एक साथ एक ही मंच पर लाने में कामयाब हो गए। यहां आपको बता दें कि दोनों अब वेब प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हैं। जहां नारायणी हाल ही में एल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' में नजर आई थीं, वहीं गौरव एल्ट बालाजी की दो वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। गौरव चोपड़ा मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

Read more: इन फोटो और वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे शाहिद और मीरा की अपनी नन्ही परी मीशा में बसती है जान

गौरव और नारायणी ने पहले सेलिब्रिटी कपल डांसिंग रियलिटी शो 'नाच बालिए' के सीजन 2 में एक साथ हिस्सा लिया था। एक- दूसरे से अलग होने के बाद अभिनेता गौरव ने इस साल फरवरी में फैशन कंसल्टेंट हितिषा चेरांडा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं और नारायणी ब्रिटिश मूल के स्टीवन ग्रेवर (टोनी) से शादी रचा चुकी हैं। 

दोनों अब वेब प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हैं। जहां नारायणी हाल ही में एल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' में नजर आई थीं, वहीं गौरव एल्ट बालाजी की दो वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। गौरव चोपड़ा मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।