टीवी एक्ट्रेस नारायणी को था गौरव से बेहद प्यार, ब्रेकअप के सालों बाद आएं एक-दूसरे के बेहद करीब

नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा को ब्रेकअप हो जाने के बाद कभी भी साथ नहीं देखा गया था लेकिन अब इन्हें अचानक से एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया है। 

narayani shastri relationship and  breakup

एक समय ऐसा था जब छोटे पर्दे पर नारायणी और गौरव की जोड़ी छाई रहती थी और इनके फैंस को यही लगता था कि ये बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लंबे टाइम तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए थे।

नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा को ब्रेकअप हो जाने के बाद कभी भी साथ नहीं देखा गया था लेकिन अब इन्हें अचानक से एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया है। नारायणी और गौरव ने एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक डांस किया है।

narayani shastri relationship and  breakup

Image Courtesy: @rajeevkhandelwalfandom/Instagram

राजीव खंडेलवाल, नारायणी और गौरव को एक साथ एक ही मंच पर लाने में कामयाब रहे हैं। हम यहां राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज्बात’ की बात कर रहे हैं। ये दोनों पुराने प्रेमी राजीव के चैट शो ‘जज्बात’ में नजर आने वाले हैं।

Read more: बिग बॉस विनर रहीं उर्वशी 16 साल की उम्र में बनी थीं मां, हैरान कर देने वाली हैं ये तस्वीरें

नारायणी और गौरव का रोमांटिक डांस

एक्स कपल नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा सालों बाद किसी शो में साथ नजर आएंगे। दोनों राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में मेहमान बनकर पहुंचे। इस शो में गौरव और नारायणी ने रोमांटिक गाने पर डांस किया।

दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे फिल्म हम-तुम के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं। दोनों ने शो में खूब मस्ती की।

टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री एक वक्त एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे मगर दोनों फिर अलग हो गए।

प्यार के रिश्ते के खत्म हो जाने के बाद दोनों को कभी एक दूसरे के साथ नहीं देखा गया था लेकिन राजीव खंडेलवाल ने गौरव और नारायणी को एक साथ एक ही मंच पर लाने में कामयाब हो गए। यहां आपको बता दें कि दोनों अब वेब प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हैं। जहां नारायणी हाल ही में एल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' में नजर आई थीं, वहीं गौरव एल्ट बालाजी की दो वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। गौरव चोपड़ा मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Read more: इन फोटो और वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे शाहिद और मीरा की अपनी नन्ही परी मीशा में बसती है जान

गौरव और नारायणी ने पहले सेलिब्रिटी कपल डांसिंग रियलिटी शो 'नाच बालिए' के सीजन 2 में एक साथ हिस्सा लिया था। एक- दूसरे से अलग होने के बाद अभिनेता गौरव ने इस साल फरवरी में फैशन कंसल्टेंट हितिषा चेरांडा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं और नारायणी ब्रिटिश मूल के स्टीवन ग्रेवर (टोनी) से शादी रचा चुकी हैं।

दोनों अब वेब प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हैं। जहां नारायणी हाल ही में एल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' में नजर आई थीं, वहीं गौरव एल्ट बालाजी की दो वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। गौरव चोपड़ा मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP