बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इरफान खान की तबियत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी सुतापा और दोनों बेटे भी मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इरफान को आईसीयू में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार इरफान को पिछले हफ्ते भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस के कारण उनका रेगुलर चेकअप प्रभावित हो रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल stable बताई जा रही है। ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार उन्हें कोलोन इन्फेक्शन हुआ है। इरफान पिछले कुछ समय से हेल्थ कंडिशन अच्छी नहीं होने के चलते बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं थे और सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी नजर नहीं आई थी।
View this post on Instagram
साल 2018 में इरफान खान ने घोषणा की थी कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है। इसके लिए इरफान विदेश रवाना हो गए थे। इसके बाद वापस आकर उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की थी। लॉकडाउन से ऐन पहले यह फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर और राधिका मदान जैसे सितारों ने काम किया था।
इसे जरूर पढ़ें: कैंसर से जंग जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस लीज़ा रे के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानें
इरफान ने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय कहा था कि खराब तबियत के चलते वह इसके प्रमोशन्स का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि इस दौरान इरफान ने बहुत भावुकता के साथ एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरी टीम ने यह फिल्म बहुत शिद्दत से बनाई है, इसीलिए इसे जरूर देखें।
View this post on Instagram
इरफान ने कैंसर से जुड़े अपने अनुभवों को इन शब्दों में बयां किया था, 'मैं एक स्पीड से चलती ट्रेन में सवार था। मेरी आंखों में सपने थे, मेरे प्लान्स थे, मेरी आकांक्षाएं थीं, मेरे लक्ष्य थे। मैं पूरी तरह से व्यस्त था। अचानक से किसी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और मैंने मुड़कर देखा। वह टिकट चैकर था। वह कहने लगा, 'आपका डेस्टिनेशन आने वाला है। मैंने कहा, नहीं मेरा डेस्टिनेशन अभी नहीं आया है। वह बोला आपका स्टेशन आ चुका है। मेरा साथ ऐसी स्थितियां आती-रहती हैं।'
कुछ वक्त पहले ही इरफान ने अपनी मां सईदा बेगम को खो दिया था, जिनकी राजस्थान में मौत हो गई थी। इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना मां को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी थी, क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह राजस्थान नहीं जा सकते थे।
अगर आपको यह खबर अहम लगी तो इसे जरूर शेयर करें और अपने चहेते सेलेब्रिटीज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।