herzindagi
Bollywood celebrities who won the battle against cancer main

World Cancer Day: इन 4 बॉलीवुड सेलेब्‍स ने कैंसर को खुद पर हावी नहीं होने दिया

आज वर्ल्‍ड कैंसर डे के मौके पर हम आपको ऐसे सेलेब्‍स के बारे में जानें, जिन्‍होंने कैंसर के आगे घुटने नहीं टेके बल्कि इससे जंग को जीत लिया है।
Editorial
Updated:- 2020-02-04, 14:19 IST

कैंसर एक ऐसी भयानक बीमारी है, जिसके खौफ से मरीज हर रोज मरता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने हौसले से न केवल इसके खिलाफ जंग लड़ते हैं बल्कि जीतते भी हैं। जी हां हर कोई अपने आप में खास होता है लेकिन वह लोग जो जिंदगी की परेशानियों से जंग लड़कर खुद को साबित कर पाते हैं वह काबिले तारीफ होते हैं। बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्‍स हैं, जिन्‍होंने न केवल कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी बल्कि इससे जीतकर भी दिखाया। हालांकि इसमें बॉलीवुड के बहुत सारे सेलेब्‍स शामिल हैं जैसे मनीषा कोइराला, अनुराग बासु, लीजा रे, मुमताज आदि। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की 4 ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम प्रमुखता से आता हैं। आइए आज वर्ल्‍ड कैंसर डे के मौके पर इन बॉलीवुड हस्तियों के बारे में विस्‍तार से जानते और इनसे प्रेरणा लेते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: टेस्‍ट के लिए हेल्‍थ से समझौता सही नहीं: ये 7 फूड्स बढ़ाते हैं कैंसर का खतरा, तुरंत लेना बंद कर दें

सोनाली बेंद्रे

sonali bendre who won the battle against cancer inside

सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। जी हां बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को 2018 में 'मेटास्टैटिक कैंसर' का पता चला था। वह इलाज के लिए अमेरिका चली गई थीं, उन्होंने ठीक होने में पांच महीने से अधिक समय लगा। सोनाली बेंद्रेे ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को ट्विटर के माध्‍यम से दी थी। सोनाली कई हिट फिल्‍मों जैसे 'सरफरोश', 'हम साथ साथ हैं', 'दिलजले' आदि के साथ ही कई टीवी शोज जैसे 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'इंडियन आइडल 4' में जज की भूमिका भी निभाई है।

लीजा रे

Bollywood celebrities who won the battle against cancer inside

2009 में लीजा को कैंसर के बारे में पता चला था और एक साल इलाज कराने के बाद 2010 में उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली थी। साल 2009 में लीज़ा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं। मल्टीपल मायलोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है। हालांकि ये एक रेयर कैंसर है, लेकिन उन्‍होंने हार नहीं मानी और अपने हौसले से कैंसर को हराकर ही दम लिया। अब वह पूरी तरह से हेल्‍दी हैं। लीजा रे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म 'कसूर' से की थी।

 

मनीषा कोइराला

manisha who won the battle against cancer inside

मनीषा कोइराला को 42 साल की उम्र में ओवेरियन कैंसर का पता चला था, जिसके लिए उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद 2015 में वह कैंसर मुक्‍त हो गई। वह भी कैंसर से हारी नहीं बल्कि इससे जंग लड़ी और आज वह पूरी तरह से हेल्‍दी हैं। मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड फिल्म 'सौदागर' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं को ही अधिक परेशान करते हैं ये 5 तरह के कैंसर, जानें क्यों?

 

ताहिरा कश्‍यप

tahira who won the battle against cancer inside

कैंसर से जंग लड़ने वाली सेलेब्‍स में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी शामिल हैं। ताहिरा को ब्रेस्‍ट कैंसर था। लेकिन उन्होंने इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। बल्कि बेबाकी और बोल्ड तरीके से इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई लड़ी। कैंसर जैसी बीमारी से जूझने का उनका जज्बा सोशल मीडिया पर कुछ समय पर काफी छाया हुआ था। यहां तक कि ताहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी से लेकर बाल्ड लुक तक वाली फोटो शेयर की थीं। ताहिरा ने बड़ी ही जिंदादिली और हिम्मत से कैंसर के साथ लड़ाई की और जीत भी हासिल की। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।