Birthday Special: कैंसर से जंग जीतने वाली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस लीज़ा रे के बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें जानें

आज बॉलीवुड की हॉट एक्‍ट्रेस लीज़ा रे के बर्थडे के मौके हम उनसे जुड़ी कुछ बातों की जानकारी लेते हैं। इन बातों को जानकर आप भी उनसे इंस्‍पायर हो जाएंगी।

lisa ray intersting facts card ()

बॉलीवुड की हॉट एक्‍ट्रेस लीज़ा रे आज अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं। लीज़ा रे ऐसी एक्‍ट्रेस में से एक हैं जिन्‍होंने अपनी लाइफ में कभी भी हार मानना नहीं सीखा। जी हां लीज़ा रे अपनी लाइफ में कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीतकर आज अपनी फैमिली के साथ एक अच्‍छी और खुशनुमा लाइफ जी रही है। न केवल उन्‍होंने कैंसर से जंग जीती बल्कि इस उम्र में भी खुद को फिट बना कर रखा हुआ है। उनकी फिटनेस और ग्‍लोइंग फेस को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। आइए आज उनके बर्थडे के मौके हम उनसे जुड़ी कुछ बातों की जानकारी दे रहे हैं। इन बातों को जानकर आप भी उनसे इंस्‍पायर हो जाएंगी।

lisa ray intersting facts card ()

कैंसर को दी मात

2009 में लीज़ा को कैंसर का पता चला था और एक साल इलाज कराने के बाद 2010 में उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली थी। साल 2009 में लीज़ा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं। हालांकि ये एक रेयर कैंसर है, लेकिन उन्‍होंने हार नहीं मानी और अपने हौसले से कैंसर को हरा दिया। मल्टीपल मायलोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है। हालांकि, 2010 में लीज़ा रे ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इस कैंसर से मुक्ति पाई। अब वह पूरी तरह से हेल्‍दी हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कैंसर को मात देने वाली एक्‍ट्रेस लीजा रे सरोगेसी से बनी जुड़वां बेटियों की मां

lisa ray intersting facts card ()

लीज़ा रे ने एक मैगजीन कवर पर वो 'बेवॉच' स्टाइल की बिकनी पहन कर तहलका मचाया था। इसके बाद उन्हे कई फिल्मों और मॉडलिंग के ऑफर आए। लीज़ा रे की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस फेल हैं। हालांकि लीज़ा रे ने वैसे तो बॉलीवुड में काफी कम फिल्में की हैं लेकिन उनकी 'कसूर' और 'वॉटर' को फैंस ने बहुत पसंद किया था। कैंसर से उबारने के बाद 2015 में 'इश्क फॉरेवर' फिल्म से उन्होंने हिंदी फिल्मों में वापसी की थी। फिल्म 'वीरप्पन' में भी लीजा ने महत्वपूर्ण रोल निभाया था।

2 प्यारी सी बेटियों की मां है लीज़ा

लीजा रे इस खतरनाक बीमारी से ही नहीं जीती बल्कि 2 प्यारी सी बेटियों की मां भी है। जी हां अपनी लाइफ में कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुकी, लीज़ा रे ने कुछ दिनों पहले अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी थी। लीज़ा रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ट्विन्स की खूबसूरत फोटोज शेयर की थी। लीज़ा रे ने सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीर को शेयर करते हुए एक खूबसूरत सा पोस्ट भी लिखा था।

View this post on Instagram

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) onMar 15, 2019 at 2:29am PDT

सरोगेसी से बनी जुड़वा बेटियों की मां

सितंबर 2018 में लीज़ा रे 2 प्यारी सी बच्चियों की मां बन गई है। इस बारें में जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के द्वारा दी। जिनका नाम सूफी और सोलेल रखा है। लीजा और पति जैसन सरोगेसी से माता-पिता बने थे। मां बनने के लिए लीज़ा रे ने सरोगेसी का सहारा लिया है। लीज़ा रे ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है। पोस्ट में लीज़ा रे ने लिखा है कि उनके लिए इतना आसान नहीं था ये सब, लीज़ा रे और उनके हसबैंड ने सरोगेसी का सहारा परेंटस बनने के लिए लिया है। उनका कहना हैं कि मैं बात नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं। अब मेरी लाइफ में बदलाव आ गया है। फिलहाल मैं इस बदलाव का भरपूर मजा ले रही हूं। लीज़ा अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही है। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर इंस्ट्राग्राम पर अपनी बेटियों की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

lisa ray intersting facts card ()

लीज़ा रे ने खुद को कहा कैंसर ग्रैजुएट

कैंसर की बीमारी के बाद अक्‍सर लोगों का मनोबल टूटने लगता है लेकिन जो लोग इस खतरनाक बीमारी से लड़कर खुद को साबित करते हैं उनमें से एक एक्ट्रेस लीजा रे हैं, जो खुद को कैंसर ग्रेजुएट मानती हैं। लीज़ा रे, एक कैंसर ग्रेजुएट होने के नाते समय की कीमत पहले से ज्‍यादा समझती हैं। आज दुनिया में सबसे अधिक कीमती चीज समय है। हम सभी इसे और अधिक पाने की चुनौती का सामना करते हैं।



इसे जरूर पढ़ें: Twin Babies के आने के बाद कैसी बदली हैं लीज़ा रे की ज़िन्दगी, आइए उन्हीं से जानते हैं

वेब शो में किया काम

लीज़ा रे अमेजॉन प्राइम वीडियो के वेब शो फोर मोर शॉट्स प्लीज में भी काम किया है। ये चार महिला किरदार हैं। जिसमें एक तलाकशुदा है, एक बाईसेक्सुअल है, एक कॉरपोरेट जगत में काम करने वाली अतिउत्साही लड़की और एक वह जो अपनी पूरी लाइफ को इस बात पर व्यर्थ कर रही है कि लड़के उसमें क्या देखना चाहते हैं। इस सीरिज में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू के साथ बहुत सारे स्‍टार कास्‍ट है। लिसा रे, जो इन सीरिज में मौजूद स्‍टार्स में से एक है, 10 साल बाद एक बाईसेक्सुअल करेक्‍टर को निभाया है।

कैंसर से जंग जीतने वाली लीज़ा रे अपनी उम्र से इत्तेफाक रखती हैं, लेकिन बढ़ती उम्र में अपने आउटलुक को लेकर वह काफी हद तक व्यावहारिक रवैया अपनाती हैं। उनका मानना है कि वह जैसी भी हैं, उसमें बेहद खुश और सहज हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP