कहा जाता है कि एक औरत तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक वो "मां" ना बन जाए। लेकिन ये पूरापन ही एक महिला से उसके कई हक छीन लेता है। खासकर जब महिला वर्किंग हो और उसमें वो प्रेगनेंट हो जाए...
ये पूरापन (प्रेगनेंसी) उनके करियर को एक हद तक विराम देने का काम करता है। क्योंकि कुछ महिलाओं को इस दौरान काम छोड़ना पड़ता है तो कुछ को वापस ज्वॉयन करने के बाद सबकुछ बदला हुआ सा मिलता है। जैसे, जूनियर सीनियर बन गए होते हैं।
लेकिन बदलती दुनिया के तौर-तरीकों में जिस तरह से महिलाएं अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं वो काबिलेतारीफ़ है। अब बॉलीवुड की इन 5 Actresses को ही लीजिए, जिन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान भी शूटिंग जारी रखकर बता दिया कि महिलाएं प्रेगनेंसी के साथ केवल परिवार ही नहीं प्रोफ़ेशन भी संभाल सकती हैं।