हर कोई जानता है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की समस्या है। अभी पिछले दिनों राधिका आप्टे ने भी कास्टिंग काउच के बारे में बोला था। लेकिन इन सब से इतर हेट स्टोरी में काम कर चुकी भैरवी गोस्वामी ने ट्विट किया है कि पहले तो काम पाने के लिए हिरोइन्स मर्दों के साथ सोती हैं और दस साल बाद रोती हैं कि मेरा शोषण हुआ था। इस एक ट्विट से भैरवी ने उन सारी हीरोइन्स पर हमला बोल दिया है जो आए दिन कास्टिंग काउच की बात कर अपनी शिकायत करती हैं।
It’s interesting 2note actresses sleep 2get wrk(let’s nt deny that), get famous then say they were molested 10yrs ago.
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) October 11, 2017
Don’t call it molestation. Women willing sleep to get ahead in their career. Not just in film industry but other professions too
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) October 11, 2017
कुछ लोग इस ट्विट का समर्थन भी कर रहे हैं ट्विटर के जरिये अक्सर बॉलीवुड सितारे अपनी बातें रखते रहे हैं? लेकिन भैरवी के इस ट्विट ने काफी हड़कंप मचा दिया है और शायद कुछ लोग उनसे सहमत भी हैं। तभी तो भैरवी के इस ट्वीट पर लोगों ने तुरंत रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक ट्विटर यूज़र ने ट्विट किया है कि अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो वह तुरंत ही क्यों नहीं बता देता कि उसका शोषण हुआ था। वहीं कुछ ने तो यह भी कहा है कि केवल एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि आम औरतें भी पैसों के लालच में शोषण का आरोप लगाती हैं।
I appreciate you to agree to this. Not many women acknowledge this fact
— @run (@mitron_mufc) October 11, 2017
Sahi Kaha Aapne...#FakeCases pic.twitter.com/QKUvZZLyno
— Swapnil Talekar🇮🇳 (@SwapnilATalekar) October 12, 2017
पहले भी ट्विट से बटोर चुकी हैं सुर्खियां
भैरवी अपने इस ट्वीट के कारण एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। इससे पहले वे कृति सेनन को लेकर किए गए एक ट्वीट के कारण चर्चा में रहीं थीँ। आपको हम बता दें कि भैरवी हेट स्टोरी के अलावा भेजा फ्राई, माई फ्रेंड गणेशा-2, मिस्टर भट्टी की चुट्टी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों