सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तीन तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया। इस फैसले ने उन मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत दी है, जिनके पतियों ने उन्हें छोटी-छोटी बातों पर टॉर्चर के बाद तलाक दे दिया। लेकिन आपको शायद सुखद हैरानी हो कि हमारे बॉलीवुड में ऐसे कई मुस्लिम सेलेब्स हैं जिन्होंने तीन तलाक को पहले ही गुडबाय कह दिया और लीगली डिवोर्स लिया। आज इस स्लाइडशो में आपको हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो बिना ट्रिपल तलाक दिए, पत्नी से हुए हैं legally अलग
ये मुस्लिम सेलेब्स बहुत पहले ही छडो़ चुके थे ट्रिपल तलाक का ट्रेंड।