बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो बिना ट्रिपल तलाक दिए, पत्नी से हुए हैं legally अलग

ये मुस्लिम सेलेब्स बहुत पहले ही छडो़ चुके थे ट्रिपल तलाक का ट्रेंड।
Gayatree Verma

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तीन तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया। इस फैसले ने उन मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत दी है, जिनके पतियों ने उन्हें छोटी-छोटी बातों पर टॉर्चर के बाद तलाक दे दिया। लेकिन आपको शायद सुखद हैरानी हो कि हमारे बॉलीवुड में ऐसे कई मुस्लिम सेलेब्स हैं जिन्होंने तीन तलाक को पहले ही गुडबाय कह दिया और लीगली डिवोर्स लिया। आज इस स्लाइडशो में आपको हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

1 आमिर खान और रीना दत्ता

आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी। 15 साल साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से और लीगली तलाक (2002) लिया। दोनों के दो बच्चे हैं जुनैद और ईरा। रीना से तलाक लेने के बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की। दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है।

2 अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने इसी साल 11 मई को आपसी समझौते से और लीगली तलाक लिया। दोनों 18 साल साथ रहे थे। दोनों ने 1998 में शादी की थी। एक बेटा अरहान है।

Read More: जॉब से ब्रेक लेने के बाद भी महिलाएं खुद को ऐसे रख सकती हैं अपडेटेड

3 सैफ अली खान और अमृता सिंह

सैफ अली खान ने अमृता सिंह से 1991 में शादी की थी। हालांकि, 2004 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया। दोनों के दो बच्चे है सारा अली खान और इब्राहिम खान। अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की। दोनों का एक बेटा तैमूर हैं।

4 फरहान अख्तर और अधुना भबानी

फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने 2000 में शादी की थी। दोनों ने आपसी सहमति से 2017 में तलाक ले लिया। दोनों की दो बेटियां शाक्य और अकीरा हैं।

Read More: 67 फीसदी ग्रामीण महिलाएं चाहती हैं आगे पढ़ना व 56 फीसदी ग्रामीण महिलाएं करना चाहती हैं काम: सर्वे

5 जावेद अख्तर और हनी ईरानी

जावेद अख्तर और हनी ईरानी ने शादी की और आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए। दोनों के दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर। जावेद ने 1984 में शबाना आजमी से शादी की।

मुस्लिम सेलेब्स बॉलीवुड सेलेब्स ट्रिपल तलाक आमिर खान अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा जावेद अख्तर और हनी ईरानी Muslim celebs Triple talaq