women empowerment की लहर केवल शहर में ही नहीं गांव में भी बह रही है। जिस का ही नतीजा है कि गांव की अधिकतर लड़कियां जॉब करना चाहती हैं। यूपी के ग्रामीण महिलाओं पर एक सर्वे किया गया है जिसके नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे हैं। इन नतीजों के अनुसार 67 प्रतिशत आगे और पढ़ना चाहती हैं, और 56 प्रतिशत महिलाएं कामकाजी बनना चाहती हैं जिसमें से सबसे अधिक 45 प्रतिशत टीचर बनना चाहती हैं। ये सर्वे भारत के सबसे बड़े ग्रामीण अखबार गाँव कनेक्शन ने किया है। ये सर्वे यूपी के 25 जिलों और 350 ब्लॉक में 5000 महिलाओं पर किया गया है। आगे स्लाइड्स में देखें कि ग्रामीण महिलाएं क्या चाहती हैं औऱ किस तरह से वो आगे बढ़ रही हैं।
67 फीसदी ग्रामीण महिलाएं चाहती हैं आगे पढ़ना व 56 फीसदी ग्रामीण महिलाएं करना चाहती हैं काम: सर्वे
गांव की 67 फीसदी महिलाओं ने जवाब दिया कि वे उन्हें अगर मौका मिला तो वे आगे पढ़ना चाहेंगी।