किसी भी बच्चे के लिए सबसे प्यारा और अनमोल गिफ्ट क्या होता है?
मां का दूध।
मां के लिए भी ब्रेस्टफीडिंग एक अनोखा और प्यारा अहसास होता है जो हर अहसास से ज्यादा अहम होता है। लेकिन जैसे-जैसे शिशु बड़ा होने लगता है वैसे-वैसे इसका अहसास खत्म तो नहीं होता, लेकिन कम सा हो जाता है। बच्चों की अलग दुनिया बन जाती है और मां भी उस हिसाब से Adjust करने लगती है। ऐसे में यादें धुंधली ना पड़ जाए इसलिए Debbie ने एक तरीका निकाला है।
Debbie ने मां और बच्चे के रिश्ते की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए एक तरीका निकाला है। Debbie यादों को संजोने के लिए Breast milk से गहने बनाती हैं। इन गहनों को उन्होंने 'DNA Artistry' नाम दिया है।
ये बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है कि कोई Breast milk से कैसे गहने बना सकता है?
लेकिन कहा गया है ना कि इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं। तो ये भी नामुमकिन नहीं। Debbie ने इस बारे में Metro को बताते हुए कहा कि 'जो भी मां अपने ब्रेस्टफीडिंग के अहसास को संजो को रखना चाहती है, मैं उनके Breast milk को Collect कर Preserve करती हूं फिर उससे Jewellry बनाती हूं।
ये Jewellry उन Moms के लिए एक precious gift साबित हो सकती है जो Breast Feeding Journey शुरू होने वाली हैं या ख़त्म होने वाली है।
ये Jewellries महिलाएं खुद के लिए भी बना सकती हैं या अपने बच्चो को गिफ्ट भी कर सकती हैं।
Breast Milk की पहली Jewellry Debbie ने 19 महीने पहले बनाई थी और वो अब तक वैसी की वैसी ही है। इन्हें इस तरह की Jewellry बनाने का आइडिया खुद की ज़िंदगी से मिला है। दरअसल Debbie एक अडॉप्टेड चाइल्ड हैं। पहले उन्हें गोद लिया गया था फिर उन्हें Children's Home में रखा गया। जिस कारण इनकी और इनकी मां के बीच कभी कोई Special याद और Bonding नहीं रही। इस कारण Debbie को Breast Milk की अहमियत पता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।