लॉकडाउन खत्‍म होते ही इस शख्‍स से मिलना चाहते हैं कपिल शर्मा

कपिल शर्मा लॉकडाउन के खत्‍म होने का कर रहे हैं इंतजार। मिलना चाहते हैं इस शख्‍स से। 

kapil sharma daughter new pics

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की जंग पूरा देश लड़ रहा है। इस संक्रमण को रोकने की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण न तो कोई नया टीवी सीरियल शूट हो रहा है न फिल्‍मों की शूटिंग चल रही है न ऑफिसेस खुले हैं और न ही कोई मॉल। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी लोग अपने-अपने घरों में लॉकडाउन हैं। इन सभी के साथ कपिल शर्मा भी अपने घर में हैं। कपिल शर्मा इस वक्‍त अपनी वाइफ और बेटी के साथ घर पर क्‍वारंटाइन में हैं।

खाली वक्‍त में वह क्‍या कर रहे हैं और किसी से सबसे ज्‍यादा मिस कर रहे हैं यह सवाल कपिल के फैंस ने जब उनसे ट्विटर पर पूछे तो कपिल ने किसी को निराश नहीं किया और सभी को जवाब दिए।

इसे जरूर पढ़ें: जानें कपिल शर्मा से जुड़े 5 रोचक तथ्‍य

kapil sharma show new episode

यह बात सभी को पता है कि कपिल शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं और वहां उनका घर है। कपिल का पूरा परिवार भी पंजाब में ही रहता है। इस वक्‍त कपलि की मां भी पंजाब में हैं। कपिल के एक फैन ने उनसे पूछा कि वह लॉकडाउन के खुलते ही सबसे पहले किससे मिलना चाहते हैं तो उनका जवाब था कि वह अपनी 'मां' से मिलना चाहेंगे। कपिल ने बताया कि, 'मेरी मां इस वक्‍त पंजाब में हैं तो मैं लॉकडाउन खुलते ही सबसे पहले उनसे मिलना चाहता हूं।'Lockdown Effect: बेटी के साथ ऐसा वक्‍त बिता रहे हैं कपिल शर्मा

कपिल के दूसरे फैन ने उनसे पूछा कि लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं। तो कपिल का जवाब था,'पूरे दिन बेटी के साथ ही रहता हूं। जब आपके घर में बच्‍चा हो तो आपका समय कैसे कट जाता है पता ही नहीं चलता।' गौरतलब है कुछ दिन पहले ही कपिल ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में बताया था, ' जब से बेटी का जन्‍म हुआ है तब से ही मै लॉकडाउन में हूं। बस जब शूट होता था तब ही घर से बाहर निकलता था। मगर, अब तो हर वक्‍त घर पर रहता हूं। बेटी भी अब मुझे पहचानने लगी है। सोचती होगी कि मेरे पिता के पास कोई काम नहीं है।'कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की ग्रेंड पंजाबी वेडिंग की ये अनदेखी तस्वीरें देखिए

इसे जरूर पढ़ें: 5 करोड़ की वैनिटी वैन , 25 करोड़ का बंगला सहित इन 5 कीमती चीजों के मालिक हैं कपिल शर्मा

kapil sharma net worth

कपिल शर्मा के एक फैन ने पूछा कि वर्ष 2020 का सबसे यादगार लम्‍हा कौन सा है? इस पर कपिल शर्मा ने कहा, 'लॉकडाउन में अपनी बेटी के साथ वक्‍त बिताना मेरा इस वर्ष का सबसे यादगार लम्‍हा होगा।'

लॉकडाउन की वजह से 'द कपिल शर्मा शो' के पुराने एपिसोड्स को टेलिकास्‍ट किया जा रहा है। लोग जल्‍द ही इस रियालिटी शो का नया एपिसोड देखना चाहते हैं।कपिल शर्मा और गिन्नी को हनीमून के लिए मिला न्योता, इस खूबसूरत शहर में मनाएंगे हनीमून

Image credit:kapil sharma/ instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP