पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से धूमधाम से शादी की थी। अमृतसर में हुई इस भव्य पंजाबी स्टाइल की शादी में टीवी स्टार्स से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। गिन्नी चतरथ ने मेहंदी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में ब्राइट यैलो कलर के ट्रडिशनल ड्रेस में गिन्नी चतरथ बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

गिन्नी चतरथ इस पारंपरिक एथनिक लुक के साथ उनकी ज्वैलरी खूब फब रही है। इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए गिन्नी ने नेकलेस, लॉन्ग ईयरिंग्स, मांग टीका और माथा पट्टी पहने हैं। अगर आप भी अपनी शादी आने वाले समय में प्लान कर रही हैं तो गिन्नी के इस खूबसूरत लुक से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
इस फोटो में अपने वेडिंग फंक्शन में गिन्नी चतरथ मस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। गिन्नी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। शादी के दिन गिन्नी और कपिल शर्मा की जोड़ी इतनी अच्छी लग रही थी कि ये लवर्स को रिलेशनशिप गोल्स देने के लिहाज से परफेक्ट थी।
गिन्नी और कपिल शर्मा की दोस्ती कॉलेज के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में कपिल के साथ अपने रिश्ते के बारे में गिन्नी ने कहा था, "मैं कपिल को कॉलेज के टाइम से जानती हूं। मैंने 'हंस बलिए' शो में उनके साथ हिस्सा लिया था। कपिल को मैं कॉलेज के वक्त से ही पसंद करती थी।" अपनी लव स्टोरी पर चर्चा करते हुए गिन्नी ने कहा था, "कॉलेज के दिनों में कपिल के लिए हमेशा खाना बनाकर ले जाया करती थी। हालांकि खाना बनाने में मम्मी मेरी मदद करती थीं। दरअसल मुझे पता था कपिल घर का बना खाना पसंद करते हैं, इसीलिए मुझे उनके लिए खाना बनाना अच्छा लगता था।"
इसे जरूर पढ़ें: गिन्नी के साथ कपिल शर्मा की जिंदगी हो गई है और भी खूबसूरत-भारती सिंह
कपिल शर्मा की फैन-फौलोइंग अच्छी-खासी है। कपिल शर्मा ने अपने इन चाहने वालों को इनवाइट करने के लिए तीन वेडिंग रिसेप्शन दिए थे और ये रिसेप्शन अमृतसर, मुंबई और दिल्ली में हुए। शादी के बाद कपिल शर्मा ने धुआंधार तरीके से फिर से कॉमेडी की दुनिया में वापसी की।
आपको याद होगा कि पिछले दिनों गिन्नी भी कपिल शर्मा के शो में नजर आई थीं। तब कपिल ने गिन्नी के लिए एक रोमांटिक सॉन्ग सुनाकर अपनी पत्नी का दिल जीत लिया था। कपिल-गिन्नी की केमिस्ट्री उनके फैन्स को खूब पसंद आती है। एक अच्छा पार्टनर हर परिस्थिति में अपने हमसफर के साथ खड़ी दिखाई देती है। गिन्नी भी कपिल शर्मा के लिए ऐसी ही लाइफ पार्टनर साबित हुईं। उन्होंने कपिल शर्मा के हर मुश्किल दौर में उनका साथ दिया, जिसका ज़िक्र कपिल कई बार कर भी चुके हैं।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के साथ काम कर रही उनकी सहयोगी लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने भी पिछले दिनों गिन्नी की तारीफ की थी। भारती ने कहा था कि गिन्नी से शादी करने के बाद कपिल शर्मा की जिंदगी पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है। गिन्नी अक्सर कपिल के साथ उनकी पूरी टीम के लिए खाना भेजती हैं और उनकी हर तरह से ध्यान रखती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों