herzindagi
ginni chatrath kapil sharma wedding beautiful pics main

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की ग्रेंड पंजाबी वेडिंग की ये अनदेखी तस्वीरें देखिए

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने पिछले साल बड़ी धूमधाम से एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। उनकी ग्रेंड शादी की इन अनदेखी तस्वीरों को देखकर आप रह जाएंगी हैरान&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2019-03-22, 18:40 IST

पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से धूमधाम से शादी की थी। अमृतसर में हुई इस भव्य पंजाबी स्टाइल की शादी में टीवी स्टार्स से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। गिन्नी चतरथ ने मेहंदी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में ब्राइट यैलो कलर के ट्रडिशनल ड्रेस में गिन्नी चतरथ बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

 ginni chatrath beautiful mehndi

गिन्नी चतरथ इस पारंपरिक एथनिक लुक के साथ उनकी ज्वैलरी खूब फब रही है। इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए गिन्नी ने नेकलेस, लॉन्ग ईयरिंग्स, मांग टीका और माथा पट्टी पहने हैं। अगर आप भी अपनी शादी आने वाले समय में प्लान कर रही हैं तो गिन्नी के इस खूबसूरत लुक से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।

ginni chatrath wedding unseen pics 

इस फोटो में अपने वेडिंग फंक्शन में गिन्नी चतरथ मस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। गिन्नी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। शादी के दिन गिन्नी और कपिल शर्मा की जोड़ी इतनी अच्छी लग रही थी कि ये लवर्स को रिलेशनशिप गोल्स देने के लिहाज से परफेक्ट थी।  

ginni chatrath kapil sharma wife 

गिन्नी और कपिल शर्मा की दोस्ती कॉलेज के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में कपिल के साथ अपने रिश्ते के बारे में गिन्नी ने कहा था, "मैं कपिल को कॉलेज के टाइम से जानती हूं। मैंने 'हंस बलिए' शो में उनके साथ हिस्सा लिया था। कपिल को मैं कॉलेज के वक्त से ही पसंद करती थी।" अपनी लव स्टोरी पर चर्चा करते हुए गिन्नी ने कहा था, "कॉलेज के दिनों में कपिल के लिए हमेशा खाना बनाकर ले जाया करती थी। हालांकि खाना बनाने में मम्मी मेरी मदद करती थीं। दरअसल मुझे पता था कपिल घर का बना खाना पसंद करते हैं, इसीलिए मुझे उनके लिए खाना बनाना अच्छा लगता था।"

इसे जरूर पढ़ें: गिन्नी के साथ कपिल शर्मा की जिंदगी हो गई है और भी खूबसूरत-भारती सिंह

ginni chatrath kapil sharma romantic couple

कपिल शर्मा की फैन-फौलोइंग अच्छी-खासी है। कपिल शर्मा ने अपने इन चाहने वालों को इनवाइट करने के लिए तीन वेडिंग रिसेप्शन दिए थे और ये रिसेप्शन अमृतसर, मुंबई और दिल्ली में हुए। शादी के बाद कपिल शर्मा ने धुआंधार तरीके से फिर से कॉमेडी की दुनिया में वापसी की। 

 

ginni chatrath with kapil sharma celebrity couple 

आपको याद होगा कि पिछले दिनों गिन्नी भी कपिल शर्मा के शो में नजर आई थीं। तब कपिल ने गिन्नी के लिए एक रोमांटिक सॉन्ग सुनाकर अपनी पत्नी का दिल जीत लिया था। कपिल-गिन्नी की केमिस्ट्री उनके फैन्स को खूब पसंद आती है। एक अच्छा पार्टनर हर परिस्थिति में अपने हमसफर के साथ खड़ी दिखाई देती है। गिन्नी भी कपिल शर्मा के लिए ऐसी ही लाइफ पार्टनर साबित हुईं। उन्होंने कपिल शर्मा के हर मुश्किल दौर में उनका साथ दिया, जिसका ज़िक्र कपिल कई बार कर भी चुके हैं। 

ginni chatrath yellow lehnga

गौरतलब है कि कपिल शर्मा के साथ काम कर रही उनकी सहयोगी लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने भी पिछले दिनों गिन्नी की तारीफ की थी। भारती ने कहा था कि गिन्नी से शादी करने के बाद कपिल शर्मा की जिंदगी पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है। गिन्नी अक्सर कपिल के साथ उनकी पूरी टीम के लिए खाना भेजती हैं और उनकी हर तरह से ध्यान रखती हैं। 

  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।