कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने की इस जंग में आम आदमी से लेकर देश के सेलिब्रिटीज तक सभी एकजुट हो चुके हैं। सभी 21 दिन के लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। इस दौरान आम आदमियों की तरह सेलिब्रिटीज को भी रोजाना अपनी दिनचर्या लोगों से शेयर कर रहे हैं। सभी इस वक्त फैमिली के साथ वक्त गुजार रहे हैं और इस समय को अच्छे से एंज्वॉय कर रहे हैं। ऐसे में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी सभी की तरह अपने घर में अपनी वाइफ और बेटी के साथ वक्त गुजार रहे हैं।
कपिल शर्मा के साथ प्लस प्वॉइंट यह है कि उनकी बेटी अभी 4 महीने की ही है। ऐसे में बेटी के साथ खेलना और उसके साथ फादर डॉटर वाली बॉडिंग बनाना उनको काफी अलग एक्सपीरियंस दे रहा है। कपिल शर्मा ने हाल ही में लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया है कि लॉकडाउन के दौरान घर पर उनका वक्त बेटी के साथ कैसा बीत रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के बारे में कपिल शर्मा ने पूछे थे उनकी दोस्त कियारा अडवाणी से ऐसे सवाल
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कपिल की बेटी का नाम अनायरा है। कपिल बताते हैं, 'अनायरा का जन्म 10 दिसंबर को हुआ था। मेरा लॉकडाउन तो तब ही से शुरू हो गया है। मैं तब से हफ्ते में केवल 2 दिन ही घर से बाहर निकलता था जब शूट होता था। बाकी समय घर पर ही रहता था। मगर, लॉकडाउन की वजह से घर से निकलना ही बंद हो गया है और मैं पूरा टाइम पर अनायरा के साथ ही बिता रहा हूं। ' कपिल ने बेटी के साथ फादर-डॉटर वाली बॉडिंग के लिए कहा, 'मेरी तो नजर ही अनायरा पर से नहीं हटती है। पहले यह मुझे इतना नही पहचानती थी। केवल अपनी मां गिन्नी को देख कर ही हंस देती थी मगर, अब यह मुझे देख कर भी हंसती है। जब अनायरा मुझे देख कर हंसती है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।'
इसे जरूर पढ़ें: जानें कपिल शर्मा से जुड़े 5 रोचक तथ्य
कपिल शर्मा 21 दिन के लॉकडाउन में बेटी के साथ भरपूर मजे उठा रहे हैं। ऐसा वक्त उन्हें इससे पहले कभी नहीं मिला। वह बताते हैं, 'हंसते वक्त अनायरा की आंखें बंद हो जाती हैं। ऐसा मेरे और मेरी मां के साथ भी होता है। मगर, वह बिलकुल अपनी मां गिन्नी की तरह खूबसूरत है। इसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। ' बेटी अनायरा को लेकर कपिल शर्मा ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अब उनसे बोर हो चुकी है। वह कहते हैं, 'अनायरा दिन रात मेरा चेहरा देख कर बोर हो चुकी है अब उसे भी लगने लगा है कि मेरे बाप के पास कोई काम नहीं है और वह जॉबलेस है। ' 5 करोड़ की वैनिटी वैन , 25 करोड़ का बंगला सहित इन 5 कीमती चीजों के मालिक हैं कपिल शर्मा
View this post on Instagram
वैसे कपिल केवल अपनी बेटी के साथ ही नहीं वक्त बिता रहे बल्कि इस लॉकडाउन उन्हें कई चीजों को अहसास भी कराया है। वही खुद ही बताते हैं, 'हम बहुत सारी बातों को फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं। मगर लॉकडाउन की वजह से आज हम लोगों की वैल्यू करना सीख पा रहे हैं। हमे लोगो की कीमत का अहसास हो रहा है। खासतौर पर जो हमारे लिए काम करते हैं। इतना ही नहीं मैं अपनी मां को भी करीब से जान पा रहा हूं। अब मां उस एज में पहुंच चुकी हैं जब वह बच्चों जैसी हरकत करने लगी हैं। पंजाब से बहुत सारी गजक आई थी। मां ने उसे डिब्बे में भर कर अपने कमरे में रख लिया। मुझे जब पता चला तो अहसास हुआ कि अब उनकी उम्र हो चुकी है। ' कपिल शर्मा बेटी अनायरा को कोरोना वायरस से ऐसे रख रहे है सुरक्षित
कपिल आगे कहते हैं, ' मुझे मुंबई आए हुए 14 वर्ष बीत चुके हैं। मगर, इस लॉकडाउन में मैने पहली बार कोयल की आवाज सुनी और गौरया देखी। यह सब कुछ मुझे अमृतसर में ही देखने को मिलता था। ऐसा लग रहा है कि प्राकृति डीटॉक्स हो रही है। मगर, मैं अपनी पहली वाली जिंदगी इन सभी सुधारों के साथ वापिस लौटना चाहता हूं। सड़कों पर रौनक अच्छी लगती है। किसको आखिर सारा शहर सूनसान अच्छा लगता होगा।'
कपिल की बातें सुन कर एक बात तो साफ हो गई है कि वह अपनी बेटी के साथ बहुत आनंद उठा रहे हैं मगर, वह अपनी पुरानी लाइफ में भी वापिस लौटना चाहते हैं। गौरतलब हैं कि 21 दिन का यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है। 15 अप्रैल को इस लॉकडाउन के खुलने की उम्मीद की जा रही हैं। कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी 'पोस्ट-प्रेग्नेंसी वेट' के लिए हो रही हैं ट्रोल
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।