herzindagi
kapil sharma wife ginni images

कपिल शर्मा की वाइफ गिन्‍नी 'पोस्‍ट-प्रेग्‍नेंसी वेट' के लिए हो रही हैं ट्रोल, इन एक्‍ट्रेसेस ने भी किया है ट्रोल्‍स का सामना

बेटी के जन्‍म के बाद कपिल शर्मा की वाइफ गिन्‍नी का बढ़ता वजन और बदला हुआ लुक्‍स उनके फैन को नहीं आ रहा है पसंद। किया जा रहा है ट्रोल। 
Editorial
Updated:- 2020-03-16, 18:18 IST

बेशक कपिल शर्मा शो देश के सबसे फेमस स्‍टैंडप कॉमेडियन हों और उनके कॉमेडी रियालिटी शॉ 'द कपिल शर्मा शो' को बहुत पसंद किया जा रहा हो मगर, इन सबके बावजूद कपिल के फैंस उनकी वाइफ गिन्‍नी के पोस्‍ट प्रेग्‍नेंसी बढ़ते हुए वेट से नाखुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही है और उस तस्‍वीर में कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्‍नी के साथ किसी ईवेंट में नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर में गिन्‍नी के बदले लुक और बढ़े हुए वजन को लेकर उन्‍हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। 

कपिल शर्मा ने खुद अपने इंटाग्राम पेज पर एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह गिन्‍नी और टाइगर श्रॉफ के साथ खड़े हैं। इस तस्‍वीर पर बहुत सारे लोगों ने गिन्‍नी के बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाया है। लोगों ने यहां तक लिखा है 'तुम्‍हारा वजन तो भारती से भी ज्‍यादा हो गया है।' कुछ ने लिखा है 'भारती सिंह से डबल हो गई हो।' गौरतलब है, ट्रोल करने वाले यहां पर कॉमेडी क्‍वीन भारती सिंह की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं पोस्‍ट प्रेग्‍नेंसी गिन्‍नी ने अपना लुक भी चेंज किया है। उन्‍होंने अपने बालों को नया कट दिया है। लोगों को उनका यह लुक भी कुछ खास पसंद नहीं आया। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद डिप्रेशन में चली गईं समीरा रेड्डी, किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे

 

 

 

View this post on Instagram

All the very best to my younger bro n very talented @tigerjackieshroff n the entire team of #baaghi3 full paisa wasool movie 🥳🥳🥳 go n watch with ur family #action #romance #comedy #drama all together 🤩 in cinemas tomorrow 🤗

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) onMar 5, 2020 at 10:17am PST

प्रेग्‍नेंसी के बाद बढ़े हुए वजन के लिए गिन्‍नी को ट्रोल करने की घटना नई नहीं है। पास्‍ट में ऐसा टीवी एक्‍ट्रेस माहि विज, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया आदि के साथ भी हो चुका है। माही विज हाल ही में मां बनी हैं। वह अपनी और बेटी की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में ट्रोलर्स ने उन्‍हें भी नहीं छोड़ा। जहां माही विज मां बनने की खुशी मना रही हैं वहीं ट्रोलर्स उन्‍हें वजन कम करने की सलाह दे रहे हैं। ट्रोलर्स के इस तरह के कमेंट्स पर माही विज ने अपना गुस्‍सा भी जताया है। उन्‍होंने कुछ दिन पहले एक पोस्‍ट शेयर की जिसमें लिखा था, 'वह सभी मूर्ख जिन्‍हें मेरे वजन की चिंता सता रही है, वह जान लें कि इस वक्‍त मेरे लिए मेरे बच्‍चे को फीड कराना जरूरी है न कि मेरी फिगर।' कपिल शर्मा और गिन्नी कुछ यूं संजोकर रख रहे हैं बेटी की नन्‍हीं यादें

इसे जरूर पढ़ें: बॉडी पॉजिटिविटी की मिसाल हैं लीज़ा हेडन, एक बार फिर शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

 

 

 

View this post on Instagram

People often tell me I am spoiling my girl let her cry 😢 let her be independent 6 months baby 🤣”you are holding her too much” Next time you think about telling a mother what she should or shouldn’t when it comes to her kids, without her asking for your advice.Stop and keep it to urself🤫In the meantime I’ll continue to love al over my sweet doll while I can bcoz I know these moments won’t last forever.One day she won’t need me as much, or she s too cool for mumma m.. until thn I’ll soak in al of the cuddles #motherhood #happymothersday

A post shared by Mahhi ❤️tara (@mahhivij) onMar 8, 2020 at 7:26am PDT

 

कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया को भी प्रेग्‍नेंसी के बाद वेट गेन के लिए ट्रोल किया गया था। तब उन्‍होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया था, 'मैं नई मां बनी हूं और इस नाते मैं अपनी बेटी के लिए फिट, हेल्‍दी और एनर्जेटिक रहना चाहती हूं। इस वक्‍त सोसाइटी द्वारा लुक्स के लिए बनाए गए स्टेंडर्ड में फिट होने का मुझे कोई शौक नहीं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में लोग ऐसे कमेंट्स करने से बचेंगे।' लाडली मेहर को प्रायोरिटी देंगी नेहा धूपिया, साथ में जारी रहेगा काम

 

 

 

View this post on Instagram

Somewhere between playing host and getting the angle of my head tilt right 😆... all dressed up for #bffswithvogue in @zaraindiaofficial n @hm ... make up by @sonicsmakeup hair by @gohar__shaikh styled by @chola_the_label 🌟📸 @nitisharoraofficial

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) onFeb 14, 2019 at 7:52pm PST

 

वैसे प्रेग्‍नेंसी के बाद महिला का वेट बढ़ना कोई हैरानी की बात नहीं है। यह सामन्‍य प्रक्रिया है।  ब्लॉगर अनुप्रिया कपूर ने प्रेगनेंसी वेट को कम करने के खास टिप्‍स दिए हैं आप इन टिप्‍स को यहां देख सकती हैं। वह कहती हैं, 'डिलीवरी के बाद खान-पान और व्यायाम की अनदेखी करने पर ज्‍यादातर महिलाओं को मोटापे की समस्या हो जाती है।

 

ऐसे में प्रेगनेंसी वेट को कम करने के लिए आपको कुछ व्‍यायाम जरूर करने चाहिए।' वहीं सेलिब्रिटी न्‍यूट्रिशनिस्‍ट रुजुता दिवेकर ने गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ समय पहले एक महत्वपूर्ण किताब लिखी Pregnancy Notes Before During & After, इस किताब में केवल सही डाइट से वेट को काबू करने के टिप्‍स दिए गए।

 

इन टिप्‍स को ही अपना कर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर ने बेटे तैमूर को जन्‍म देने के बाद वजन कम किया था। इस किताब में  प्रेग्नेंसी के बाद वज़न घटाने की प्रक्रिया आसान तरीके से समझाई गई है। इसमें रुजुता ने बताया है कि कैसे केवल दाल-चावल से आप अपना वेट कम कर सकती हैं। रुजुता की किताब में लिखे और भी महत्‍वपूणर् टिप्‍स आप यहां पढ़ सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।