Throwback: ईशा अंबानी और श्‍लोका मेहता के बारे में कपिल शर्मा ने पूछे थे उनकी दोस्‍त कियारा अडवाणी से ऐसे सवाल

कियारा शर्मा से कपिल शर्मा ने अंबानी परिवार को लेकर पूछे थे यह 5 फनी सवाला, आप भी जानें। 

shloka mehta friends

देश के सबसे अमीर आदमी और सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को सभी जानते हैं। उनकी रॉयल लाइफस्‍टाइल के बारे में भी सभी लोग जानना चाहते हैं। खासतौर पर अंबानी परिवार की दिनचर्या क्‍या है? वह एक कपड़े को दोबारा पहनते हैं या नहीं, वह खाने में क्‍या खाते हैं? दिन में कितनी देर काम करते हैं? सभी को यह सारी बातें जानने की उत्‍सुक्‍ता रहती है। आम लोगों की तरह कॉमेडिया शो 'द कपिल शर्मा शो ' के होस्‍ट कपिल शर्मा भी जानना चाहते हैं कि आखिर अंबानी परिवार कैसे आलीशान तरीके से जिंदगी जीता है। अपनी इस उत्‍सुक्‍ता को पूरा करने के लिए कपिल शर्मा ने एक बार अपने शो में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कियारा अडवाणी को बुलाया था। कियारा अडवाणी अपनी फिल्‍म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन पर आई थीं। तब कपिल शर्मा ने कियारा अडवाणी से मजाक-मजाक में ईशा अंबानी और श्‍लोका मेहता से जुड़े कई सवाल पूछे थे।

गौरतलब है, कियारा अडवाणी और ईशा अंबानी बचपन की दोस्‍त हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर बहुत सारी बचपन की तस्‍वीरें हैं जिनमें वह साथ हैं और उनकी दोस्‍ती को इन तस्‍वीरों में साफ देखा जा सकता है। फिलहाल हम आपको बताते हैं कि कपिल शर्मा ने अपने शो में आईं कियारा शर्मा से अंबानी परिवार के बारे में क्‍या-क्‍या पूछा था।

इसे जरूर पढ़ें: Happy Birthday: जानें कपिल शर्मा से जुड़े 5 रोचक तथ्‍य

kapil sharma show ambani jokes

पहला सवाल

कपिल शर्मा ने कियारा से सबसे पहला सावाल किया था कि, 'क्‍या आप ईशा अंबानी की दोस्‍त हैं?' जिस पर कियारा ने कहा था, 'हां, ईशा और मैं बचपन के दोस्‍त हैं।' यह बात सुन कर कपिल शर्मा ने कहा,'अब आप से क्‍या पूछूं।' मगर, कपिल अपनी जिज्ञासाओं को शांत नहीं कर पाए और उन्‍होंने कियारा से कहा, 'अंबानी परिवार को लेकर लोगों के बहुत सारे मिथ हैं तो क्‍यों न आज आप आई हैं तो यह सारी बाते क्‍लीयर कर ली जाएं।'

इसे जरूर पढ़ें: 5 करोड़ की वैनिटी वैन , 25 करोड़ का बंगला सहित इन 5 कीमती चीजों के मालिक हैं कपिल शर्मा

दूसरा सवाल

कपिल ने इसके बाद मजाक में कियार से पूछा कि, 'क्‍या अंबानी हाउस में जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत पड़ती है या फिर आपको ऑन एराइवल वीजा मिल जाता है?' इस बात पर कियारा को बहुत हंसी आई। दरअसल, अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया की तस्‍वीरें सभी ने देखी हैं। सोशल मीडिया पर आपको एंटीलिया के अंदर और बाहर दोनों की तस्‍वीरें देखने को मिल जाएंगी। इन तस्‍वीरों को देख कर ही इस घर की खूबसूरती की कल्‍पना की जा सकती है। ऐसे में इस घर में आम लोगों की एंट्री कितनी मुश्किल है इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है।इन 7 तस्‍वीरों में देखें नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच की बॉन्डिंग

isha ambani friends

तीसरा सवाल

कपिल शर्मा की जिज्ञासा जब यहां भी शांत नहीं हुई तो उन्‍होंने कियारा से एक और फनी सवाला पूछ डाला। कपिल ने पूछा, 'क्‍या ईशा अंबानी और श्‍लोका मेहता एक बार जो कपड़े पहनती हैं वह दोबारा नहीं पहनती ? ' इन पर कियारे ने कहा, 'आप क्‍यों मुझे फंसाना चाहते हो।' कियार के साथ शो पर फिल्‍म 'कबीर सिंह' के एक्‍टर शाहिद कपूर भी आए थे। उन्‍होंने बीच में कपिल से पूछा, 'यह शो कौन से चैनल पर टेलिकास्‍ट होगा?' तो कपिल शर्मा को एक पुरानी बात याद आती है और वह शेयर करते हैं, 'मैंने एक बार मुकेश अंबानी से शो में आने की बात कही थी। उनको पूरी डिटेल्‍स दीं। उन्‍हें बताया कि शो किस चैनल पर आता है। तब उन्‍होंने कहा 'हां वो मेरा ही चैनल है' इसके बाद मैं बस उन्‍हें ओके ही कह पाया।' नीता अंबानी क्‍या सच में इस्‍तेमाल करती हैं 315 करोड़ रुपए का मोबाइल? जानें सच

चौथ सवाल

कपिल शर्मा ने कियारा एक और सवाल किया जो बेहद फनी था। कपिल का सवाल था, 'मैंने सुना कि अंबानी कभी भी अपने कपड़े नहीं झाड़ते हैं। क्‍योंकि ऐसा करने से उनके कपड़ों से पैसे झड़ने लगते हैं?' यह सवाल सुनते ही शाहिद और कियारा अडवाणी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस सवाल का जवाब कियारा के पास तो नहीं था मगर, शाहिद ने कहा, 'हां, ऐसा होता है और लोग उनको बार-बार कपड़े झाड़ने को कहते हैं।'

पांचवा सवाल

कपिल शर्मा ने आखिर में कियारा अडवाणी से पूछा, 'अगर कोई चाहे कि अंबानी खानदान उसे गोद लेले तो इसका क्‍या प्रोसीजर होगा?' कियारा अडवाणी इस पर केवल इतना ही कह सकीं 'नो आइडिया'। कपिल यहां भी नहीं रुके। उन्‍होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि अंबानी जी मुझे और अर्चना जी को गोद ले लें। तब मुझे और अर्चना जी को काम नहीं करना होगा। हम बस खाएंगे, पीएंगे और आराम करेंगे।' कपिल की इस बात पर अर्चना जी ने कहा, 'इस लाइफ को हसिल करने के लिए अंबानी खानदान ने बहुत परिश्रम किया है।'नीता अंबानी के बैग कलैक्‍शन में मौजूद हैं ये 7 महंगे बैग्‍स, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

गौरतलब हैं, भारत में अंबानी परिवार उन चुनिंदा परिवारों में से एक है जिसकी गुडविल विश्‍वभर में है। अमीर होने के साथ-साथ अंबानी परिवार अपनी लैविश लाइफस्‍टाइल और बॉलीवुड से जुड़ाव के कारण हमेशा ही चर्चा में रहता है। ऐसे में किसी के मन इस तरह के सवाल आना लाजमी हैं। हालाकि यह बेहद फनी भी हैं। मगर, 'कपिल शर्मा शो' में इस तरह के फनी सवाल बेहद आम हैं।देखें नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता की बचपन की तस्‍वीरें

Image Credit: Kiara Advani/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP