herzindagi
vartika singh writes letter with blood main

इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने अमित शाह को खून से लिखी चिट्ठी, कहा- 'निर्भया के दोषियों को देना चाहती हूं फांसी'

वर्तिका सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को अपने खून से एक चिट्ठी लिखी है है और कहा है, 'निर्भया के दोषियों को खुद देना चाहती हूं फांसी।'
Editorial
Updated:- 2019-12-16, 12:11 IST

महिलाओं के साथ यौन हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं। सात साल पहले दिल्ली में आज ही के दिन निर्भया कांड हुआ था, जिसमें चार रेपिस्ट्स ने चलती बस में निर्भया का बर्बरता से रेप किया था और इसके बाद उसे चलती बस से फेंक दिया था। निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने की मांग देशभर से उठती रही है। अब निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा देने की गुहार लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने खुद निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा देने की इच्छा जताई है। निर्भया के साथ रेपिस्ट्स जिस तरह क्रूरता से पेश आए, उसका करारा जवाब देते हुए वर्तिका सिंह दोषियों को ये संदेश देना चाहती हैं कि हमारे देश की महिलाएं दोषियों को मुंहतोड़ सबक सिखाने का माद्दा रखती हैं। 

nirbhaya mother demand justice

गौरतलब है कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए आज दिल्ली समेत देशभर में बड़े प्रदर्शन होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा की देने से जुड़ी अंतिम प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उधर निर्भया की मां ने कहा, 'जब तक हमें डेथ वॉरंट और दोषियों को फांसी दिए जाने की डेट नहीं मिल जाती, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।' इस मामले में 6 में से एक नाबालिग आरोपी को अब तक रिहा किया जा चुका है, एक ने आत्महत्या कर ली थी और बाकी 4 तिहाड़ जेल में हैं। ये चार दोषी हैं - विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार।

इसे जरूर पढ़ें: Women Safety: लॉन्च हुआ ‘Sexual Abuse Survivors’ के लिए अनोखा सेफ्टी टूल 

वर्तिका सिंह ने फांसी की सजा दिए जाने पर ये कहा

 

एनएनआइ के अनुसार शूटर वर्तिका सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'मुझे निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी ठहराए गए चार लोगों को फांसी देने की इजाजत मिलनी चाहिए। इससे पूरे देश में एक मैसेज जाएगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती है। मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार और सांसद मेरा समर्थन करें। मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा।' हालांकि वर्तिका की मांग पूरी तरह से जायज है, लेकिन खून से चिट्ठी लिखने और खुद को चोट पहुंचाने का समर्थन नहीं किया जा सकता। हमारी महिलाओं से अपील है कि वे खुलकर अपना पक्ष रखें और दोषियों को सजा दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाएं, लेकिन ऐसा कोई भी काम ना करें, जिससे उन्हें किसी तरह की तकलीफ हो।

इसे जरूर पढ़े: क्या कानून महिलाओं को रेपिस्ट्स को जान से मारने की इजाजत देता है? जानें क्या है सच

जर्मनी और सिंगापुर की शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल हो चुकी हैं वर्तिका

वर्तिका सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रायचंद्रपुर गांव से ताल्लुक रखती हैं। वह साल 2013-14 तक दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वीमेन की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी हैं। इससे पहले साल 2012 में वर्तिका ने जर्मनी और 2013 में सिंगापुर में आयोजित शूटिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया था। यही नहीं, वर्तिका राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली शूटिंग कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। 

 

अयोध्या मामले पर भी सुर्खियों में रही थीं वर्तिका

वर्तिका सिंह देश की प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन विवादों को लेकर भी वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने उनके खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद वर्तिका को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया था। इस मामले को लेकर वर्तिका सिंह ने क्रॉस केस दर्ज कराने के लिए अदालत की शरण ली थी। अदालत ने वर्तिका का पक्ष सुनने के बाद इकबाल अंसारी के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने चल रही हैं तैयारियां

निर्भया के दोषियों को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी देने की तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते कभी भी निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जा सकती है। इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल मुख्यालय से जल्लाद की मांग की है। खबर ये भी है कि बिहार के बस्तर की सेंट्रल जेल में 10 फांसी के फंदे तैयार करवाए जा रहे हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।