अगर हम क्रिकेट की बात करें, तो भारत में इसे सिर्फ एक खेल नहीं समझा जाता है। अगर टीवी पर क्रिकेट मैच आ रहा हो और टीम इंडिया खेल रही हो, तो सड़कें वीरान सी हो जाती हैं। आजकल तो लोग अपना काम करते-करते, मेट्रो में ट्रैवल करते और आते-जाते भी लोग क्रिकेट लाइव स्कोर देखते हैं। टी20 से लेकर टेस्ट सीरीज तक एक भारतीय क्रिकेट फैन को सभी का स्कोर पता है और यहां चाय पर चर्चा करते समय भी क्रिकेट की बातें ही डिस्कस होती हैं।
क्या आपने कभी सोचा है कि क्रिकेट की दीवानगी किस हद तक है भारत में? हर कोई अपना अलग ट्रिविया लेकर चलता है। कई लोगों को तो क्रिकेट के आंकड़े मुंह जबानी याद रहते हैं। अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं, तो हो सकता है कि आपको उससे जुड़े कुछ आंकड़े याद हों। आज हम आपको क्रिकेट और खासतौर से वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है।
हां, कई लोगों को लगता है कि 1975 वाला पुरुषों का वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप पहला टूर्नामेंट था, लेकिन यह असल में पहला वर्ल्ड कप था ही नहीं। दो साल पहले 1973 में इंग्लैंड ने ही पहला महिला वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच शुरू किया था।
इसे जरूर पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास, 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर
अब जिस तरह से महिला क्रिकेट को उतना ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है वही इतिहास में भी हुआ और पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप हमेशा 1975 ही देखा गया। हालांकि, एक असली क्रिकेट फैन को 1973 वाले वर्ल्ड कप के बारे में भी पता होगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू करने वाला देश इंग्लैंड था और वहीं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप होस्ट हुए हैं। शुरुआती तीन वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही होस्ट हुए थे और 1987 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने के कुछ साल बाद ही यह खेल दूसरे देशों में होस्ट हुआ। इंग्लैंड के बाद सबसे पहले वर्ल्ड कप भारत में ही होस्ट हुआ था।
इंग्लैंड ने अभी तक सबसे ज्यादा कुल 5 वर्ल्ड कप होस्ट किए हैं। 1975 और 1979 के दोनों वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही थे और यह तीसरी बार है जब वर्ल्ड कप एक्सक्लूसिवली एक ही देश में होस्ट किया जा रहा है। यह 10 भारतीय शहरों में होस्ट हो रहा है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ही रही है। यह टीम 2015 तक पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इतना ही नहीं, 1999 से 2007 तक के तीन वर्ल्ड कप लगातार ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर हैट्रिक बनाई थी।
1987 में उन्होंने पहला वर्ल्ड कप भारत में जीता था और यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया वन डे इंटरनेशनल के अलावा टी20 वर्ल्ड कप जीतने में भी सफल रही है।
यह साल था 1992 जब ट्रेडिशनल व्हाइट जर्सी की जगह कलर्ड जर्सी शुरू हुई थी। उसी साल क्रिकेट को लेकर नए बदलाव भी आए थे। उस समय नाइट और डे मैच भी शुरू हुए थे और क्रिकेट बॉल भी व्हाइट आने लगी थी।
इसी साल से यह नियम बना था कि सिर्फ टेस्ट मैच में ही व्हाइट जर्सी पहनी जाएगी उसके अलावा नहीं।
इसे जरूर पढ़ें- Indian women cricketer: पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में कितना कमा लेती हैं महिला क्रिकेटर
भले ही पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया वर्ल्ड कप भारत ना ला पाई हो, लेकिन इस बार इसके जीतने की गुंजाइश ज्यादा है। भारत लगातार कंपटीशन जीत रहा है और एक महीने पहले ही एशिया कप जीतकर आया है।
इसके अलावा, भारत वन डे इंटरनेशनल (ODI) रेटिंग्स में भी बहुत ऊपर है। हालांकि, भारत सिर्फ दो ही बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन फिर भी पिछले तीन बार से वह फाइनल्स तक तो पहुंचा ही है। अब इस बार मैच जीतने की उम्मीद भी लगाई जा रही है।
आपको क्या लगता है? इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाएगी? अपने जवाब हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: ICC/ Twitter/ Hotstar Screegrab
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।