ज्यादातर महिलाओं को पैंटी से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में नहीं पता होता। वो ना तो ये जानती हैं कि पैंटी में क्यों पॉकेट होती है, ना ही वो ये जानती हैं कि उसमें रिबन क्यों लगा होता है। वही पैंटी में एसिड जैसे दाग भी लग जाते हैं, इसके पीछे के कारण के बारे में भी उन्हें नहीं पता होता। ज्यादातर महिलाएं पैंटी की जरूरी बातों से अनजान हैं। ऐसे में महिलाओं को पता होना चाहिए कि जिसे वो इस्तेमाल में ले रही हैं, उससे जुड़े फैक्ट क्या हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पैंटी से जुड़ी ऐसी कौन-सी बातें हैं, जिनके बारे में महिलाओं को जरूर पता होना चाहिए। पढ़ते हैं आगे...
पैंटी या अंडरवियर को ड्रॉअर (drawers) कहा जाता था। ये शब्द 16वीं शताब्दी से इस्तेमाल हो रहा है और इसका अर्थ- ड्रॉ यानि खींचना है।
ऐसे में ड्रॉअर का अर्थ है कि इसे पहनने के लिए ऊपर की ओर खींचें।
बता दें कि योनि से सफेद कलर का पानी निकलता है, जिसे व्हाइट डिस्चार्ज कहते हैं। ये मुख्यतौर पर एसिडिक होता है। ऐसे में जब यह बार-बार पैंटी पर लगता है तो इसके कारण वह स्थान फेड हो जाता है और थोड़ा सा सख्त भी हो जाता है।
मार्केट में आमतौर पर कई तरह के पैंटी मौजूद हैं, जिनमें से कुछ में रिबन होता है और कुछ में नहीं। वहीं आजकल कई स्टाइल की पैंटी भी बाजार में मौजूद हैं। ऐसे में बता दें महिलाओं को सहज महसूस करवाने और सही स्थान पर टिकाए रखने के लिए पैंटी में रिबन लगा होता है।
इसे भी पढ़ें - अपनी पैंटी से जुड़ी ये 5 गलतियां रोजाना करती हैं महिलाएं
बता दें कि कुछ पैंटी में पॉकेट होती हैं ये वेजाइनल एरिया के पास होती है। जैसा कि हमने पहले भी योनि से डिस्चार्ज होता है।
ऐसे में महिलाएं असहज महसूस ना करें और वो डिस्चार्ज बाहर आपकी जीन्स तक न आए, इसलिए ये पॉकेट होती है, जिससे महिलाओं को ज्यादा गीलापन महसूस नहीं होता। महिलाएं संक्रमण से भी बची रहती हैं।
बता दें कि ये पॉकेट कॉटन या कॉटन मिक्स कपड़े से बनाई जाती है। हालांकि कुछ ब्रांड्स सिल्क मिक्स कपड़ा भी इस्तेमाल करते हैं। पर ये नेचुरल फैब्रिक से ही बना होता है, जिससे महिलाएं कंफर्टेबल रहें।
इसे भी पढ़ें - क्या आप जानती हैं कि पैंटी की सफाई रखने का सही तरीका क्या है?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।