herzindagi
ias preeti beniwal story in hindi

आईएएस प्रीति बेनीवाल बिना कोचिंग लिए कैसी बनीं अफसर? बहुत खास है जर्नी

IAS Preeti Beniwal Biography:&nbsp; आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आईएएस प्रीति बेनीवाल की जर्नी। उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है जिससे हर किसी को इंस्पिरेशनल लेनी चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-19, 11:10 IST

IAS Preeti Beniwal Biography: यूपीएससी को पूरे भारत की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। हर साल इस परीक्षा की कई सारे उम्मीदवार तैयारी करते हैं। आज हम आपको बताएंगे आईएएस प्रीति बेनीवाल की जर्नी जो बहुत खास है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, फिर भी अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए खूब मेहनत की। आइए जानते हैं उनका फर्श से अर्श तक का सफरनामा।

आईएएस प्रीति बेनीवाल की शिक्षा

प्रीति बेनिवाल का जन्म हरियाणा के करनाल जिले में हुआ। उनके पिता जेई और मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक और एम.टेक पूरा किया। वह आईएएस बनने से पहले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में भी काम कर चुकी हैं। (12वीं के बाद कैसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी?)

इसे भी पढ़ेंःआईएएस सौम्या शर्मा बिना कोचिंग लिए कैसे बनीं अफसर? जानें

जिंदगी में देखें कई उतार-चढाव

ias preeti beniwal stroy

साल 2016 में प्रीति बेनीवाल की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आया। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में प्रमोशन का एग्जाम देने के लिए वह ट्रेन से यात्रा कर रही थीं इस दौरान उनका पैर फिसला और वो न की पटरियों के बीचो-बीच गिर गईं। इस हादसे के बाद प्रीति को 14 सर्जरी से गुजरना पड़ा।

अपने लिए खुद खड़ी हुईं प्रीति बेनिवाल

ससुराल वालों ने इस हादसे के बाद प्रीति बेनिवाल का साथ छोड़ा, लेकिन उन्होंने अपने लिए अपने लिए खुद कदम आगे बढ़ाएं। आईएएस बनने का फैसला लिया और घर पर ही तैयारी शुरू की। बिना किसी कोचिंग के प्रीति बेनीवाल ने यूपीएससी क्लियर भी किया।

आईएएस प्रीति बेनीवाल की रैंक

साल 2020 में प्रीति बेनीवाल ने पूरे भारत में 754 रैंक हासिल की। फिलहाल वह दिल्ली विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं। आईएएस प्रीति बेनीवाल ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि हादसे के बाद उनके पिता ने लगातार मोटीवेट किया और हमेशा आगे बढ़ने के लिए कहा। उनकी कहानी सच में बहुत प्रेरणादायक है।

इसे भी पढ़ेंःजानें आईएएस दिव्या मित्तल लंदन की नौकरी छोड़ कैसे बनीं अफसर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।